Top 5 Ways To Earn Money Online From Smartphone: आजकल लोगों के दिमाग में बस एक चीज बहुत छाई हुई है कि घर बैठे पैसे कैसे कमाए जाए और ऐसा करने के कई तरीके है लेकिन तरीके यहां पर जो बताए जाते हैं ऑनलाइन (Online) वो बहुत ज्यादा गलत है जैसे कि
facebook (फेसबुक) पर आपको अनावश्यक विज्ञापन मिलेंगे कि आप घर बैठे रोजाना 3000 – 5000 रुपये कमा सकते है। इतना ही नही, लोग Dream11, जंगली रम्मी और my11circle पर भी अपनी किस्मत आजमाते है। इसके साथ – साथ ही हमें WhatsApp पर भी बेकार की नौकरियों के लिए भी मैसेज आते है।
ये सारे के सारे Fraud होते है। अगर इतना आसान होता तो भारत का हर व्यक्ति लखपति होता या करोड़पति बन गया होता। ये सारे काम करके। यहाँ पर मैं आपको घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के 5 असली तरीके बताने जा रहा हूँ (Top 5 Ways To Earn Money Online From Smartphone)।
विषय-सूची
Top 5 Ways To Earn Money Online From Smartphone | स्मार्टफोन से ऑनलाइन पैसे कमाने के टॉप 5 तरीके [2023-24]
अब आगे बढ़ते हैं उससे पहले तीन चीजें आपको ध्यान रखनी है एक तो आपको इसके लिए एक स्मार्टफोन चाहिए इंटरनेट कनेक्शन (Internet connection) चाहिए साथ में दूसरा चीज आपके पास पैशन (passion) होना चाहिए आपके पास टैलेंट होना चाहिए| जरूरी नहीं कि पैशन और टैलेंट नहीं तो काम नहीं होगा लेकिन अगर हो तो ज्यादा अच्छा है थोड़ा फायदेमंद है|
- Smartphone
- Internet connection
- passion
और तीसरा सबसे इंपॉर्टेंट (Importent) चीज पेशेंस आजकल लोग एक महीना काम करते थक जाते हैं| अरे पैसे नहीं कमा रहा हूं अरे क्या करूं इतने टाइम से काम कर रहा हू हम youtube पर आये, हम 2-3साल से ऐसे ही बैठे थे फिर जाके हमने Google से पैसा कमाना शुरू किया। किसी भी काम में सिर्फ ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए नहीं हर चीज में पेशेंस रखना बहुत ही जरूरी है अब सबसे पहला जो है ये बहुत ही अच्छा काम है ऑनलाइन घर बैठे-बैठे आप पैसे कमा सकते हैं
1. Freelancing Se Paise Paise Kamaye (फ्रीलांसिंग से पैसे कैसे कमाए)
इसमें सिर्फ आपके टैलेंट की जरूरत है fiverr, upwork, freelancer ये तीन वेबसाइट है सबसे लोकप्रिय इसमे fiverr है। आपको इस वेबसाइट पर अपना बायोडाटा बनाना होगा। और आपको धैर्य रखना होगा। उसके बाद अगर आपको विडियो एडिटींग आती है, फोटो एडिटिंग आती है, किसी का बैनर ऐड वगैरह बनाना हो, किसी के लिए ईमेल लिखना हो, वर्चुअल असिस्टेंट किसी का बनना हो हर तरीके की अलग-अलग कैटेगरी आपको यहां पर मिलती है अपना टैलेंट आप यहां पर दिखा सकते हैं लोग आपसे संपर्क करेंगे आप उनको चार्जेस करिए डिपेंडिंग इंडस्ट्री रेट के ऊपर अगर थंबनेल्स वगैरह किसी के लिए बनाना है तो ₹300 से ₹500 लगते हैं कोई ₹1000 भी ले लेता है। एडिटिंग करना है तो एक वीडियो का लगभग 5000 से 10000 रुपये लगता है तो बैठे-बैठे आप ये काम यहां पर कर सकते हैं कभी-कभी आप उन लोगों को प्रोच भी कर सकते हैं उसी वेबसाइट के जरिए या कभी-कभी आपके टैलेंट के हिसाब से वो आपका रिज्यूम देखेगा| तो अरे बाप रे क्या टैलेंटेड बंदा है वो सीधे आपको कांटेक्ट करेगा जेनुइनली इजली घर बैठे-बैठे आप अपना डिटेल वहां पर डालकर लोगों के लिए काम कर सकते हैं जिसके लिए आपको कुछ करने की जरूरत नहीं है बस इसमें थोड़ा सा पेशेंस रखना है और कुछ नहीं
- www.fiverr.com
- www.freelancer.in
- www.upwork.com
2. Affiliate Marketing
Amazon के ऊपर कोई भी प्रोडक्ट (product) जो होता है अगर किसी को recommend करते है अपनी Affiliate link शेयर करके जब वह व्यक्ति उसे खरीदता (Buy) है तो अपको कमीशन (commission) के तौर पर पैसे मिलेंगे। आपको amazon associates पर जा कर अपना ID बनाना है और वहाँ से फिर जब आपका amazon associates id बन जाएगा तो आप आपने Affiliate link से किसी भी डक्ट (product) लिंक शेयर कर सकते है।
- affiliate-program.amazon.in
यह भी पढ़ें: Affiliate Marketing Kya Hai in Hindi: For Beginners
3. YouTube Channel
तीसरा है Youtube Channel. यूट्यूब चैनल बना कर भी आप पैसे कमा सकते है। चैनल बनाने के बाद आप जिस भी क्षेत्र में माहिर हैं उसके ऊपर वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड (upload) कर सकते हैं
चाहे वह कुकिंग वीडियो (cooking videos) हो या टेक वीडियोस (Tech videos), Gaming Video, News Video, Education Video हो। जब आपके चैनल पर 4000 घंटे का वॉच टाइम (watch time) तथा 1000 सब्सक्राइबर्स (subscribers) एक साल (Last 12 months) हो जाते हैं। या आप अपने Youtube Channel पर Shorts Video डालते है तो आपके चैनल पर last 90 days के अन्दर 10 million views हो जाते हैं। तो आप अपने चैनल को मोनेटाइज (Monetize) करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
- YouTube Se Paise Kaise Kamaye Step By Step | यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए
- How to add bank account in Youtube: यूट्यूब से बैंक अकाउंट कैसे जोड़े
- How to link adsense account to Youtube : YouTube Channel और AdSense account को Connect कैसे करें?
- 5 Apps हर YouTuber के पास होना चाहिए?
- यूट्यूब पर चैनल कैसे बनाएं | Youtube Par Channel Kaise Banaye
- How To Recover Hacked Youtube Channel
- Youtube Creator Awards क्या है इसे कैसे Apply करे ?
4. Web Development
अगर आपको घर बैठे – बैठे वेबसाइट्स बनानी है तो वेबसाइट्स बनाने के भी पैसे आप ले सकते हैं किसी को भी बोल सकते हैं कि भाई देख मैं तेरे लिए वेबसाइट बना सकता हूं, हां मैं सही कह रहा हूं इसके लिए आपको दो वेबसाइट्स (Website) बताता हूं एक blogger.com है और वर्डप्रेस (WordPress) है। यहां पर आप दूसरों के लिए वेबसाइट्स बना सकते हैं और आप एक वेबसाइट बनाने का ₹ 10000 से 15 हजार रुपये ले सकते हैं और यहां पर आप खुद की भी वेबसाइट बना सकते हैं और आर्टिकल्स डाल सकते हैं और Google का Ads लगाकर पैसे भी कमा सकते हैं।
5. फोटो बेचकर (Sell Photos)
अगर आप बहुत अच्छे फोटोग्राफर है या नहीं भी है तो कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन याद रहे वो फोटोज ऑनलाइन पहले कहीं नहीं होना चाहिए तो आप shutterstock पर और साथ मे Wirestock पर जाकर फोटो (Photos) को सेल कर सकते हैं अगर आपके नसीब रहे तो क्या पता आपको बहुत पैसे मिल जाए लेकिन इसमें टाइम लगता है इतना आसान नहीं है कि वहां पर आप डालो और आपको तुरंत ही उसके अच्छी दाम मिल जाए। बिजनेस के हिसाब से अच्छे-अच्छे फोटो क्लिक करें और वहां पर अपलोड कर दे। नसीब की बात है अगर आपको लगता है कि यहां से पैसे मिल रहे हैं अच्छे मिल रहे हैं या किसी ने ऑफर दे दिया तो आप सिर्फ फोटो क्लिक करके अपलोड करके इन वेबसाइट्स के जरिए पैसे भी कमा सकते हैं इतना आसान है।
- www.shutterstock.com
- www.Wirestock.com
हो सकता है जो आज मैं आपको ये पांच चीजें बताया उनमें कहीं-कहीं कुछ-कुछ जगहों पर शायद थोड़ा इन्वेस्टमेंट होगा लेकिन जहां तक मेरा मानना है वो भी करने की जरूरत नहीं है सारा का सारा काम फ्री में ही हो जाता है मतलब जीरो इन्वेस्टमेंट आपको कुछ नहीं करना है सिर्फ आपको यहां पर इन चीजों का इस्तेमाल करना है और साइड बिजनेस के हिसाब से शुरू कर देना है अपना नॉर्मल जिंदगी जिए पढ़ाई लिखाई करिए अपना जो काम चल रहा है वो करिए पूरा के पूरा काम इस पे डिपेंड नहीं करना है।
ये तो अभी सिर्फ स्टार्ट हो रहा है धीरे-धीरे इसके बाद जाकर आपको इसमें पैसे मिलेंगे ये तरीका मैंने आपको Real बताया हूं कि इस तरीके से आप पैसे कमा सकते हैं। अगर आपको कोई बोलता है कि एक दिन में ये हो जाएगा एक घंटे में ये वो हो जाएगा। वो सारे के सारे झूठे हैं इनसे बच के रहना ये तरीका genuine (असली) है। घर बैठे आप पैसे कमा सकते हैं बस इंटरनेट चाहिए, स्मार्टफोन चाहिए, आपके पास टैलेंट (talent) हो ना हो तो भी चलता है लेकिन पेशेंस बहुत जरूरी है ये आपको ध्यान रखना है
तो इतना ही दोस्तों इस पोस्ट के अंदर आप हमारे वेबसाइट को सपोर्ट करिए।