नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि अगर आपका Youtube Channel Hack हो चुका है तो उसे आप वापस कैसे ला सकते हैं। How To Recover Hacked Youtube Channel.
अगर आपका Youtube Account या Youtube Channel Hack हो गया है और आप अपने Hack Youtube Channel को Recover करना चाहते हो तो आप बिलकुल सही जगह आये हो। क्योंकि इस पोस्ट में मैं आपको “How To Recover Hacked Youtube Channel”के बारे में बताने वाला हूँ। आप इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़ें:

- YouTube Se Paise Kaise Kamaye Step By Step
- कुछ बातें -Youtube गुरु Dharmendra Kumar (My Smart Support) जी के साथ
- Youtube Creator Awards क्या है इसे कैसे Apply करे
मैं आपको जो तरीका नीचे बता रहा हूँ Deleted/Hacked चैनल को वापस कैसे लाएं इन्ही तरीको से मैंने अपने Hacked Youtube Channel को वापस लाया था।
How To Recover Hacked Youtube Channel
Hacked Youtube Channel के Recover करने के कई तरीके है।
पहला तरीका –
अगर आपका Youtube Channel Hack हो गया है तो सबसे पहले आप नीचे दिए गए फॉर्म को Fill कीजिए।
Form link – https://support.google.com/youtube/contact/report_youtube_hijacking
इस फॉर्म में आपको सारा जानकारी fill करके सबमिट कर देना है जब आप अपना सारा Details डालकर Submit करेंगे तो आपको लगभग 24 घंटे के अंदर ईमेल आ जाएगा और फिर आप Youtube Team से बात कर सकते हैं और आपका यूट्यूब चैनल वापस आ जाएगा।
दूसरा तरीका-
इस ईमेल ([email protected]) पर आप यूट्यूब टीम को डायरेक्ट ईमेल भी भेज सकत हो।
तीसरा तरीका –
आप ट्विटर पर यूट्यूब इंडिया (@youtubeindia @ytcreatorsindia) को ट्विट भी कर सकते हैं आप उन्हें बता सकते हैं कि आपका Youtube Channel Hack हो चुका है Youtube Team जल्द ही आपकी मदद करेगी और जल्द ही आपका यूट्यूब चैनल वापस आ जाएगा | Youtube Twitter account से बहुत जल्दी मदद मिल जाती हैं। इसीलिए Email भेजने के साथ साथ Tweet करके यूट्यूब को अपने Hacked Channel की जानकारी जरुर दे।
मै गारंटी के साथ कहता हूं कि अगर आप ये तीनों तरीके अपनाते है तो आपका Hacked Channel आपको जरूर वापस मिल जाएगा। और अगर किसी भी वजह से आपका YouTube Channel Delete हो गया है। तो भी ऊपर बताए गए तरीको से आप अपना चैनल वापस ला सकते हो।
Youtube Channel को Hack होने से कैसे बचाएं
दोस्तों यूट्यूब चैनल Hack होने से बचाने के कई तरीके हैं अगर आप इन Step को Follow करते हैं तो आपका Youtube Channel कभी भी Hack नहीं होगा।
- आप अपने Gmail पर 2 step verification enable करें।
- आपके यूट्यूब वीडियो के नीचे जो भी Comment आए अगर Comment में आपको किसी प्रकार का URL मिलता है तो आप उस पर कभी भी क्लिक ना करें।
- जब भी आपको किसी अनजान ईमेल आईडी से ईमेल आए और उसमें आपको किसी प्रकार का लिंक या फिर Software Download करने का लिंक दिया हो तो कभी भी लिंक पर क्लिक मत कीजिए।
- किसी के साथ अपना ईमेल आईडी और Password Share ना करें।
मुझे उम्मीद है आपको मेरा ये लेख पसंद आया होगा। अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप नीचे दिए गए comment box में लिख सकते हैं।