YouTube Se Paise Kaise Kamaye Step By Step – Full Guide | यूट्यूब से रुपये कैसे कमाए

यूट्यूब (YouTube) से पैसे (Rupaye) बहुत से लोग कमा रहे है ये तो आपने किसी ना किसी से कहते हुए सूना ही होगा और आपने अपने आस – पास देख रहे होगे कि आज – कल बहुत से लोग अपने Mobile Phone से Video बनाकर यूट्यूब पर अपलोड करके है यूट्यूब से रुपये कमा रहे है। तो दोस्तों आज की लेख में हम YouTube Se Paise Kaise Kamaye Step By Step in Hindi (how to earn money from youtube in hindi) इसके बारे में जानने वाले है।

YouTube Se Paise Kaise Kamaye

Youtube Channel बना के कैसे यूट्यूब से पैसे कमाए (Kaise Youtube Se Paise Kamaye). Youtube एक ऐसा Platform हैं। जहाँ पर आप Video Upload करके पैसे कम सकते हो और आप यूट्यूब पर Movies, Song, News और Video देख कर आप जो चाहे सीख सकते हो।

यूट्यूब क्या है (What is youtube)

Youtube Kya Hai: यूट्यूब एक Video Sharing प्लेटफॉर्म है Google कम्पनी ने YouTube को Videos डालने के लिए बनाया है। आज लाखो – करोड़ों लोग YouTube पर Video Upload करके पैसे कमा रहे है। YouTube एकदम Free है आपको Youtube को कोई पैसा नहीं देना है। पहले तो लोग एक विडियो Upload करके Youtube से रुपये कमाना शुरू कर देते थे पर अब Youtube ने Rule Change कर दिए है। तो चलिए आपको बताते है कि यूट्यूब पर वीडियो कैसे बनाएं और पैसे कैसे कमाए

यूट्यूब चैनल शुरू करने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत होती है?

1. Laptop, Computer या Mobile: यूट्यूब वीडियो को बनाने के लिए आपके पास एक कंप्यूटर, लैपटॉप या मोबाइल होना बहुत जरुरी है। आप Laptop, Computer और Mobile Video Edit कर सकते है और साथ में Video Shoot या Record कर सकते है।

2. Video Editing Software : यूट्यूब वीडियो को edit करने के लिए आपके पास एक Video Editing Software होना बहुत जरूरी है यूट्यूब वीडियो बनाने के लिए वीडियो एडिटिंग एक बहुत ही महत्वपूर्ण रोल प्ले करता है जिससे आपके वीडियो को एक नया लुक मिलाता है। तो यहां मैं आपको कुछ Video Editing Software के नाम बताउंगा। जिन्हें आप यूट्यूब वीडियो बनाने के लिए यूज़ कर सकते हैं उदाहरण: Final Cut pro , Camtasia , filmora, KineMaster, Power Director आदि।

3. Recording Microphones : आप अपने आवाज को एक प्रोफेशनल तरीके से रिकॉर्ड करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक माइक लेना दिन जरूरी है जिन्हें आप यूट्यूब वीडियो बनाने के लिए यूज़ कर सकते हैं उदाहरण: Boya Mic आदि।

4. DSLR Camera : वीडियो शूट करने के लिए आपके पास एक DSLR Camera भी होना चाहिए क्योंकि DSLR कैमरा से आपकी वीडियो HD Quality में बनती है अगर आपके पास मोबाइल फोन है और उसमें HD क्वालिटी में वीडियो शूट होता है तब आप उसी से Video Shoot कर सकते हो और जब आपके पास यूट्यूब से पैसे आने लगी तब आप एक DSLR कैमरा जरूर खरीद लीजिए गा।

5. internet Connection : आपके पास एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए क्योंकि आप जो भी वीडियो बनाकर यूट्यूब पर उसे अपलोड करोगे तब उसके लिए आपको इंटरनेट की जरूरत पड़ेगी।

तो ये है कुछ महत्वपूर्ण चीजें जो कि यूट्यूब वीडियो बनाने के लिए आपके पास होना बहुत जरूरी है बिना आप इन सभी चीजों के आप एक अच्छे यूट्यूबर नहीं बन सकते।

Youtube Se Paise Kaise Kamaye: यूट्यूब पर आपने बहुत सारे वीडियो देखें होंगे। आप यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करके पैसा भी कमा सकते हैं। यहां जाने क्या है तरीका

यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपको निम्नलिखित काम करना होगा।

  1. Youtube पर Sign in करे।
  2. अपना YouTube चैनल बनाएं।
  3. Youtube Channel Verify करें।
  4. Youtube पर Video Upload करें।
  5. Youtube channel को adsense से जोड़े

Youtube Se Paise Kaise Kamaye Step By Step – Full Guide | यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए

अब मैं आपको बताने वाला हूँ कि Youtube Se Paise Kaise Kamaye Step By Step Complete Information Hindi में बता रहा हूँ।

Step.1:- Youtube पर Sign in करे।

Youtube पर Sign in करे।

दोस्तों YouTube पर Channel बनाने के लिए आपके पास Google account होना चाहिए अगर आपके पास एक Gmail account नही है तो बना लीजिए अगर आपके पास पहले से ही Gmail ID है तो आप YouTube पे अपना Channel बना सकते है। अब अपने Gmail account से Youtube में Sign in ले।

यह भी पढ़ें: New Gmail Account Kaise Banaye – Gmail id Kaise Banaye

Step.2:- अपना YouTube चैनल बनाएं

YouTube चैनल बनाएं
  • सबसे पहले आप www.youtube.com पे जाये और अपने Gmail ID से login कर ले।
  • अब आपको Right side में ऊपर आपको अपनी Profile पे क्लिक करना है और Settings पे क्लिक करना है
  • अब आपको Create a new channel पे क्लिक करना है
  • अब आप Channel name के नीचे अपने Channel का Name लिखे | फिर नीचे Box पे Check mark करके नीचे Create पे क्लिक करे |

अब आपका YouTube Channel बन गया है। अब आपको अपने Youtube Channel का logo (channel icon) और Channel art upload करना है| (logo की size – 800 x 800 pixels और Channel art की size – 2560 x 1440 pixels  होती है )

यह भी पढ़ें: Youtube Par Channel Kaise Banaye [कम्प्यूटर, लैपटॉप और मोबाइल से]

Step.3:-Youtube Channel Verify करें

Youtube Channel Verify Kaise Kare अगर ये सवाल आपके मन में है तो नीचे बताए गए Step में आपको इस प्रश्न का उत्तर आपको मिल जाएगा

Youtube Channel Verify Kaise Kare
  • सबसे पहले आप YouTube.com पे जाइये और अपने Gmail Id के साथ Sign in कर ले (जिससे आपने अपना YouTube Channel बनाया है)।
  • अब आपको Right Side में ऊपर अपने Profile पे क्लिक करना है।
  • अब आप YouTube Studio पे क्लिक कीजिए
  • अब आप Lift Side में निचे Settings पे क्लिक करना है
  • फिर आप Channel पे क्लिक करना है
  • अब आपको Feature eligibility पे क्लिक करना है
  • अब आपको निचे Features that require phone verification के सामने ^ वाले आइकॉन पे Click पे करना है
  • अब आपको Verify phone number पे Click करना है |
  • अब आप अपना Country Select कीजिये
  • अगर आप चाहते है कि verification code Call से आये तो आप Call me with an automated voice message पे क्लिक करो यदि आप चाहते है कि SMS से आपके पास verification code आये तो Text me the verification code पे क्लिक कीजिये |
  • अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है |
  • मोबाइल नंबर डालने के बाद Submit पे क्लिक कीजिये |
  • आपके Mobile Number पे 6-digit का verification code आयेगा उसको यहाँ पे डालो |
  • Verification code डालने के बाद Submit पे क्लिक कर देना है

अब आप आपका YouTube Channel Mobile Number से Verify हो गया है | इस तरह का Message Show हो जायेगा आप के Screen पे –

Congratulations! Your YouTube account is now verified.

अब आपको Features that require phone verification के बगल Enabled दिखाई देगा। अब आपको Youtube की तरफ से आपके YouTube Channel पे ये सारे features दे दिया गया है |

नोट :-

  • Videos longer than 15 minutes (15 मिनट से अधिक लंबे वीडियो को अपलोड कर सकते हो)
  • Custom thumbnails (thumbnails अपलोड कर सकते हो)
  • Live streaming (Live streaming कर सकते हो)
  • Appealing Content ID claims

Step.4:-Youtube पर Video Upload करें

Youtube पर Video Upload

यूट्यूब चैनल बनाने के बाद आपको अपने Youtube Channel पर Video Upload करना है। सबसे पहले आप www.youtube.com पे जाये और अपने Gmail ID से login कर ले।

  • अब आपको ऊपर Upload के icon पे क्लिक करना है फिर आपको Upload Video पे Click करना है|
  • अब आपको Select file पे क्लिक करना है और Video को सेलेक्ट करके Open पे क्लिक कर देना है आप कि विडियो अपलोड होना शुरु हो जायेगी।
  • Title  – अब यहाँ आपको अपने विडियो का title डालना है |
  • Description – यहाँ पे आपको अपने Video से संबंधित जानकारी लिखनी है और आप चाहे तो अपने social media account का link दे सकते है |
  • Thumbnail – आप यहाँ अपने विडियो का Thumbnail Upload कीजिए – (custom thumbnail की जो size है वो है 1280×720 with minimum width of 640 pixels image का जो formats हो JPG, .GIF, .BMP, or .PNG.)
  • Playlists – आप चाहे तो Playlist   Create कर सकते है या आपने ने पहले से ही Playlist बनया है तो आप जिस  भी Playlist में ये विडियो Add करना चाहते है तो आप Playlist सेलेक्ट कीजिए |
  • Audience – अगर आप का विडियो बच्चो के लिए है तो आप Yes, it’s made for kids. वाला ऑप्शन सेलेक्ट करे अगर बच्चो लिए विडियो नहीं है तो आप No, it’s not made for kids वाला ऑप्शन सेलेक्ट करे।

Monetization —

अगर आप के Youtube Channel का Monetization On है तो आप यहाँ पे अपने विडियो को Monetize कर सकते है

Visibility —

  • Publish – आब आपको Publish पे क्लिक कर देना है |

सम्बंधित: Youtube Par Video Kaise Upload Kare

Step.5:-Youtube channel को adsense से जोड़े

जब आप के Youtube Channel पे 1000 subscribers और 4000 घंटे का watch time पूरा हो जाये तब आप अपने Youtube Channel को Google Adsense से जोड़े ताकि आपका अकाउंट बन जाये और आप का चैनल Review में जाये और आप का Youtube Channel Monetize भी हो जाये

Youtube channel link adsense
  • आप अपने चैनल के Monetization ऑप्शन पे क्लिक कीजिये |
  • अब आपको Sign up for Google AdSense का ऑप्शन दिखे गा निचे आपको START पे क्लिक कर देना है
  • अब आपको यहाँ No, I don’t have an existing account वाला ऑप्शन सेलेक्ट करना है और निचे CONTINUE पे क्लिक करना है | (अगर आप के पास पहले से ही AdSense account है और आप अपने चैनल को उसी से जोड़ना चाहते है तो आप Yes, I hanve an existing account वाला ऑप्शन सेलेट कीजिए )
  • अब आपको अपना Gmail Id सेलेक्ट करना है |
  • यहाँ पे आपको अपने name और Gmail id दिख जाएगी आपको कुछ नहीं करना इस में
  • Your website में आपको अपने channel का URL दिख जायेगा |
  • Get more out of AdSense वाले ऑप्शन में Yes वाले पे आपको click कर देना है |
  • यहाँ पे आपको अपना Country select करना है
  • Yes, I have read and accept the agreement पे check mark कर देना है |
  • अब आपको निचे CREATE ACCOUNT पे क्लिक कर देना है

जैसे जी आप CREATE ACCOUNT पे क्लिक करगे आप अपने Google Adsense account में redirect हो जाएग अब आपको GET STARTED पे क्लिक कर दें देना है | और यहाँ आपको Payment address details Fill करना है |

  • Account Type में आपको individual Select करना है |
  • Name – जिस व्यक्ति के नाम से Google Adsense account बनाना है उनका नाम डाले |
  • address line 1 – अपने गाँव या कालोनी का नाम लिखिए |
  • address line 2 – अपने पोस्ट का नाम लिखिए |
  • City – अपने जिले का नाम लिखिए |
  • Postal Code – अपने डाक का पिन कोड डाले |
  • State – अपने राज्य का नाम डाले |
  • Phone Number – अपना मोबाइल नंबर डाले |

अब आपको नीचे SUBMIT पे क्लिक कर देना है | आपका डाटा सेव हो जायेगा फिर आपको redirect पे Click कर देना है अब आप Youtube के dashboard में आ जायेगे |

Note – आपका google adsense account approve होने में एक सप्ताह का समय लगा सकता है जब भी आपका google adsense account approve होगा आपको ईमेल आ जायगा | Google AdSense के नियम आप जरुर पड़ ले जैसे – आपकी उम्र 18 साल होनी चाहिए , आप के नाम से केवल एक ही Google AdSense account होना चाहिए | और विस्तार में जानने के लिये Click Here 

Get Reviewed – 

आपका YouTube Channel तभी Monetize होगा जब आपके Channel पे 4000 घन्टे का watch time पूरा होगा और साथ में 1000 Subscriber पूरे होगे ये watch time और सब्सक्राइबर एक साल (Last 12 months) पूरे होने चाहिए जब आपका watch time और subscriber पूरे होगे तो आपका चैनल review में जायेगा और youtube की टीम आपके channel का review करेगी और फिर आपका चैनल Monetize कर दिया जायेगा।

यदि आप अपने Youtube Channel पर Shorts Video डालते है तो आपके चैनल पर last 90 days के अन्दर 10 million views होना चाहिए।

जब आपका चैनल Monetize होगा तो आपके  जीमेल पे एक E-mail आ जायेगा इस तरह –

approved to join the YouTube Partner Program
Note – कोई जरुरी नहीं की आपका watch time और subscriber पूरे हो गए हो तो आपका Youtube channel Monetize कर दिया जायेगा अगर आप youtube के rule तोड़ोगे तो आपका चैनल Monetize नहीं होगा और आपका चैनल क्यों Monetize नहीं किया गया उसका भी Email आ जायगा |

जब आपके Google AdSense में $10 हो जायेगे तो आपके address verification के लिए आपके address पे एक लेटर आएगा जिसमे 6 अंको का  PIN होगा उसे आपको अपने Google AdSense में डाल कर verify करना है और फिर आपको Google AdSense में अपने bank details डालना है और जब आपके Google AdSense account में $100 हो जायेगे तो आपके पैसे आपके  बैंक अकाउंट (Bank Account) में भेज दिया जाएगा उसी महीने के 21 तारीख़ को और 7 दिनों के अन्दर आपका पैसा आपके Bank account में आ जायेगा।

यह भी पढ़े: How to add bank account in Youtube (यूट्यूब में बैंक अकाउंट कैसे जोड़ें)

Youtube से पैसा कमाने के बारे में गाइड विडियो (YouTube Se Paise Kaise Kamaye Step By Step)

Youtube monetization policy in Hindi

Youtube monetization policy के अनुसार आपके चैनल पर 4000 घन्टे का वॉच टाइम (watch time) पूरा होना चाहिए और साथ में 1000 सब्सक्राइबर (Subscriber) भी। यदि आप अपने यूट्यूब चैनल पर शॉर्ट वीडियो (Shorts Video) डालते है तो आपके चैनल पर last 90 days के अन्दर 10 million views (मिलियन व्यूज) होना चाहिए।

Youtube rules in Hindi

  • यूट्यूब का सबसे पहला rule ये है कि आपने जो video बनाया है वो video advertisement friendly होना चाहिए इसका मतलब ये है कि वीडियो कोई भी कैटेगरी (category) का हो। यदि आप एसा video upload करते है जैसे – मार काट लड़ाई वाली या किसी को एक्सप्लॉइट करने की या फिर एसा video जो youtube के category मे नहीं आता और आप वीडियो पर अपलोड करते है तो उस पर monetization बंद कर दिया जाता है यूट्यूब पर ये गलती ना करे।
  • दुसरा rule ये है कि आप किसी ओर की चीज़ को अपने video मे use नहीं कर सकते जब तक कि आपके पास उस चीज़ को इस्तेमाल करने की permission ना हो उदहारण के लिए – आपने अपने video मे कोई background music लगा दिया जिसका permission आपके पास नहीं है तो ऐसे मे youtube आपको एक strike मेसेज भेजता है जिससे आपके चैनल पर कॉपीराइट स्ट्राइक आ जाता है
  • तीसरा rule ये है कि अपने channel मे किसी का भी video जो पहले से upload हो Youtube पर उसे अपने channel मे ना डाले. ऐसा करने से आपके channel को बंद किया जा सकता है।
  • सामान्य नियम:
    • किसी भी अवैध और अशोभनीय सामग्री को अपलोड न करें।
    • दूसरों के कॉपीराइट का उल्लंघन न करें।
    • हेट स्पीच, बलात्कार, हिंसा, या दिव्यांगता भंग को प्रोत्साहित न करें।
  • वीडियो गाइडलाइंस:
    • वीडियो बनाने से पहले यूट्यूब के गाइडलाइंस को पढ़ें और समझें।
    • भयानक, खतरनाक और अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण वीडियो न बनाएं।
  • बच्चों के लिए कंटेंट:
    • बच्चों के लिए कंटेंट बनाने पर विशेष ध्यान दें। बच्चों के लिए अधिकतर वीडियो उनके शिक्षाप्रद और मनोरंजक होने चाहिए।
  • अवैध क्रिकेट प्रतियोगिता:
    • यूट्यूब पर अवैध क्रिकेट प्रतियोगिताओं का प्रचार न करें।
  • विशेष दिशा-निर्देश:
    • भाषा के नियमों का पालन करें और अनुचित भाषा वाले वीडियो न बनाएं।
    • वीडियो में विज्ञापन का उपयोग करने से पहले यूट्यूब की विज्ञापन नीति को पढ़ें और समझें।
  • भयानक, खतरनाक और अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण वीडियो न बनाएं।

तो ये है youtube के कुछ important rule जिन्हे आप follow कर सकते है मे यही rule follow करता हूँ जब से मेरा youtube channel बना है सायद आप जानते होगे मेरे youtube channel को जिसका नाम है Atul Maurya हैं। तो आप इन rule को follow करे फिर आपको youtube channel मे कोई दिक्कत नहीं होगी।

FAQ: YouTube Se Paise Kaise Kamaye Step By Step

Q. यूट्यूब चैनल मोनेटाइज कब होता है?

Ans: यूट्यूब चैनल तभी Monetize होगा जब आपके Channel पर 4000 घन्टे का watch time पूरा होगा और साथ में 1000 Subscriber पूरे होगे ये watch time और सब्सक्राइबर एक साल (Last 12 months) पूरे होने चाहिए / यदि आप अपने Youtube Channel पर Shorts Video डालते है तो आपके चैनल पर last 90 days के अन्दर 10 million views होना चाहिए। जब आपका watch time और subscriber पूरे होगे तो आपका चैनल review में जायेगा और youtube की टीम आपके channel का review करेगी और फिर आपका चैनल Monetize कर दिया जायेगा।

Q. यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने का सही समय

Ans: यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने का सही समय सबका अलग – अलग होता है। आप अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड करने का सही समय जानना चाहते है तो आप अपने यूट्यूब चैनल के analytics पर जाओ फिर Audience पर क्लिक करो अब थोडा सा नीचे आयगे तो आपको When your viewers are on YouTube का एक बॉक्स मिलेगा इस बॉक्स में आपको बहुत से डिब्बे दिखाई देगें जिस डिब्बे का color गाढ़ा है उस समय अप अपने वीडियो को Publish कर वही सही समय है आपके लिए| जैसा नीचे फोटो में है।

यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने का सही समय

Q. यूट्यूब पर पैसे कब और कैसे मिलते हैं

Ans: यूट्यूब से पैसे आपको तब मिलते है जब आपके Google AdSense Account में 100$ या उससे ज्यादा हो जाते है। जिस महीने में आपके Google AdSense Account में AdSense for YouTube के Balance ऑप्शन में 100$ या उससे ज्यादा हो जाएगा तो उसी Month के 21 तारीख को आपके Bank Account में पैसे Transfer हो जाएगा।

Q. यूट्यूब चैनल में कितनी कैटेगरी होती है?

Ans: यूट्यूब पर आप 15 कैटेगरी में चैनल बना सकते हैं जिसकी लिस्ट नीचे दी गई हैं:
1. Autos & Vehicles
2. Comedy
3. Education
4. Entertainment
5. Film & Animation
6. Gaming
7. How-to & Style
8. Music
9. News & Politics
10. Nonprofits & Activism
11. People & Blogs
12. Pets & Animals
13. Science & Technology
14. Sports
15. Travel & Events

Q. यूट्यूब पर कितने सब्सक्राइबर होने पर पैसे मिलते हैं

Ans: Youtube पर 1000 सब्सक्राइबर होने पर पैसे मिलते है लेकिन साथ में आपके चैनल पर 4000 घन्टे का watch time भी पूरा होना चाहिए फिर आप अपने चैनल को Monetize करके पैसे कमा सकते है।

Q. यूट्यूब पर कॉपीराइट से कैसे बचें

Ans: यूट्यूब पर कॉपीराइट से बचने के लिए आप किसी के विडियो को यूज़ ही ना करो या फिर आप उनके विडियो की कॉपीराइट को ही खरीद लो।

Q. यूट्यूब से कितने पैसे कमा सकते हैं

Ans: Youtube से आपकी विडियो अगर चलेगी तो आप लाखों , करोड़ों कम सकते है।

उम्मीद है आपको YouTube Se Paise Kaise Kamaye Step by Step 2024 ये जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो आप कृपया करके इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप नीचे दिए गए Comment Box में जरुर लिखे।

Leave a Comment