बिजली का कनेक्शन कैसे कटवाए UP: अगर आपको अब बिजली की आवश्यकता नहीं है और आप अपने बिजली का कनेक्शन कटवाना चाहते है तो ये पोस्ट आपके लिए है इस पोस्ट में हम जानेगें की आप अपने Electricity का PD (Permanent Disconnection) कैसे करा सकते है यानि उत्तर प्रदेश में बिजली का कनेक्शन कटवाने के लिये क्या -क्या करना होता है। Bijli Connection Kaise Katwaye.
विषय-सूची
Electricity Disconnection Rules India
उत्तर प्रदेश (India) में Electricity Disconnection Rules यह है कि आपका कोई भी बिजली का बकाया नहीं (no electricity dues) होना चाहिए।
बिजली का कनेक्शन कटवाने के लिए दस्तावेज़: जिसके नाम से बिजली का कनेक्शन है उसका आधार कार्ड / Voter ID (मतदाता पहचान पत्र) / ड्राइविंग लाइसेंस (Driving licence) की फोटो कापी और 2 कलर पासपोर्ट साइज फोटो।
तो चलिए अब हम जानते है कि बिजली कनेक्शन कटवाने हेतु आवेदन कैसे कर सकते है। बिजली का कनेक्शन कैसे कटवाए UP:
UPPCL PD Process: उत्तर प्रदेश में बिजली का कनेक्शन कटवाने के लिए क्या करना होता है?
तो चलिए जानते है अब UPPCL PD Process यानि बिजली का कनेक्शन कटवाने के लिये क्या करना होता है:
स्टेप 1: सबसे पहले आप अपने बिजली का बिल पूरा जमा करे।
स्टेप 2: इसके बाद आपको एक PD Form लेना होगा आप चाहे तो PD Form हमारे वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते है इसके बाद उस फॉर्म को भरे।- PD Form Download
साथ में आपको 10 रूपये वाला Stamp का Notary बनवाना होगा।
स्टेप 3: बिजली का बिल पूरा जमा करने के बाद PD रसीद कटवाए। PD रसीद आप विद्युत उपकेंद्र (Electrical substation) पर कटवा सकते है।
अब आप सभी Documents विद्युत उपकेंद्र पर दे दे। अब लाइनमैन आपके घर जाएगा और खम्भे से कनेक्शन काट कर विद्युत मीटर विद्युत उपकेंद्र पे ले आएगा।
स्टेप 3: अब विद्युत मीटर की जाँच होगी और JE सभी रिपोर्ट (जैसे – Surrender report, Payment Receipt, PD Receipt, स्थायी विच्छेदन कराने का प्रार्थना-पत्र आदि) लगा कर विद्युत मीटर को मीटर विभाग में जमाकर देगें।
स्टेप 4: अब JE सभी दस्तावेज़ और मीटर विभाग से प्राप्त रिपोर्ट [For Meter Broughtin (P.O.Meter)] को SDO को दे देगें।
स्टेप 5: अब SDO सभी दस्तावेज़ को सही से चेक करेगें और फिर आपका बिजली का कनेक्शन बंद कर देगें। और आपको एक Office Memorandom (OM) दे देगें।
जब आपको Office Memorandom (OM) report मिला जाएगा तो आपका बिजली का कनेक्शन कट जाएगा।
ऑनलाइन बिजली कनेक्शन कटा / बंद हुआ है कि नहीं कैसे चेक करे
अगर आपने अपना बिजली का कनेक्शन कटवा दिया है यानि बंद करा दिया है और आपको Office Memorandom (OM) report मिल गया है। और आप ऑनलाइन चेक करना चाहते है कि आपका बिजली कनेक्शन कटा / बंद हुआ है कि नहीं, तो नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए और चेक कीजिए—
स्टेप 1: सबसे पहले आप UPPCL Online के official website https://www.uppclonline.com/ पर जाए।
स्टेप 2: अब आप Insta Bill Payment पर क्लिक करे।
स्टेप 3: अब अपना District (जिला) सेलेक्ट करे फिर Account Number (Consumer number) डाले या Registered Mobile Number डाले और निचे Captcha सही से Fill करे फिर View बटन पर क्लिक करे।
अब आपके सामने कुछ इस तरह का Message (Following error exist in fetching the bill of this particular account. No Bills could be retrieved for the Account No.) लिखकर आएगा।
अगर No Bills could be retrieved for the Account No. लिखकर आता है तो इसका मतलब है कि इस अकाउंट का कनेक्शन कट गया है।
नोट:— अगर आपको Memorandom (OM) report मिल गया है और फिर भी ऑनलाइन (Online) बिल दिखाई देता है तो इसका मतलब है कि अब Online आपको बिजली का कनेक्शन बंद नहीं हुआ है।
Memorandom (OM) report मिलने के बाद भी आपका बिल बन रहा है और अब ऑनलाइन बिल दिख रहा है तो क्या करे?
आप Memorandom (OM) Report की फोटो कापी लेकर आप अपने SDO से मिले और बोले कि मैंने अपने बिजली कनेक्शन का PD कराल लिया है और मुझे Memorandom (OM) report भी मिल गया है लेकिन अभी भी में बिल बन रहा है और Online Check करने पर बिल दिख रहा है। फिर SDO जी Memorandom (OM) Report की फोटो कापी ले लेगें और आपका कनेक्शन ऑनलाइन बंद कर देगें।
क्या Memorandom (OM) Report मिलने के बाद बना हुआ बिल जमा करना होगा।
नहीं, अगर आपने अपने बिजली कनेक्शन का PD करा दिया है और आपको Memorandom (OM) Report मिल गया है तो आपको कोई भी पैसा जमा नहीं करना है।
तो दोस्तों अगर आप उत्तर प्रदेश से है तो आप इस तरह से अपने बिजली का कनेक्शन कटवा सकते है।
हमे उम्मीद है कि, आपको हमारा यह आर्टिकल “बिजली का कनेक्शन कैसे कटवाए UP” बेहद पसंद आया होगा अगर हां तो आप हमारे इस आर्टिकल को शेयर और कमेंट करे।