यूट्यूब पर विज्ञापन कैसे बंद करें – Youtube ads Ko Kaise Band Kare

जब आप Youtube पर Video देखते हो तो आपको बहुत सारे विज्ञापन (Ads) आते है। यदि आप यूट्यूब पर विज्ञापन कैसे बंद करें ये सोच रहे हो तो आप एक दम सही लेख पर आये हो इस लेख में हम जानेगें कि “youtube ads ko kaise band kare”. Ads (विज्ञापन) बंद करने के लिए बहुत से ऐड ब्लॉकिंग एक्स्टेंशन (ad blocking extensions) आते है। जिन्हें आप ब्राउज़र में add करके विज्ञापन बंद कर सकते हो। यहाँ पर Chrome Browser (क्रोम ब्राउज़र) का इस्तेमाल किया है।

यूट्यूब पर विज्ञापन कैसे बंद करें – Youtube ads Ko Kaise Band Kare

Step 1: सबसे पहले आप ऊपर दाई ओर तीन-बिंदु मेनू आइकन (Customize and control Google Chrome) पर क्लिक करे और फिर “More tools” पर क्लिक करके “Extensions” पर क्लिक करें।

`

Step 2: अब बाई ओर ऊपर मेन्यू बटन (☰) पर क्लिक करें और नीचे “Open Chrome Web Store” क्लिक करें

Step 3: अब “ad block” लिखकर search करें: अब यह पर Extension की लिस्ट आ जाएगी।

Step 4: अब आपको एक्स्टेंशन (Extension) को install करना है जिस भी Extension को आप install करना कहते है उस पर क्लिक करे और फिर “Add to Chrome” बटन क्लिक करें।

Step 5: अब आपको “Add extension” पर क्लिक करना है अब Extension Download होकर आपके Browser में Install हो जायेगा।

अब आप जब भी Youtube पर video देखेगे तो कोई विज्ञापन (Ads) नहीं आएगा और ऊपर ad block extension ने कितने विज्ञापन (Ads) Block किये है उसकी संख्या दिख जायेगी।

अगर विज्ञापन (Ads) आना बंद नहीं होते है तो आप कोई और extension try कीजिए।

हमें उम्मीद है कि आप Youtube Video पर आने वाले विज्ञापन (Ads) से बहुत परेशानी में थे यह लेख से आप विज्ञापन को बंद कर पाए होगे।

तो दोस्तों अब आप यूट्यूब पर विज्ञापन कैसे बंद करें (Youtube ads Ko Kaise Band Kare) इसके बारे में जान गए होगे अगर आपका कोई सवाल हो तो जरुर पूछें।

अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे, ताकि वो लोग भी इसके बारे मे जान सकें।

Leave a Comment