Affiliate Marketing Kya Hai in Hindi: For Beginners (2024)

नमस्कार, आज के इस पोस्ट में हम Affiliate Marketing क्या होता है इसके बारे में जानेंगे। Affiliate Marketing बढ़िया जरिया है पैसे कमाने का वैसे तो बहुत से तरीके है पैसे कमाने का जैसे Youtube Channel,  Advertising, Freelancing, Services provide आदि।

Affiliate Marketing Kya Hai

आज हम Affiliate Marketing के बारे में बात करने वाले है जिससे लोग अधिक पैसे कमाते है। अगर आप affiliate marketing के beginners है तो ये पोस्ट जरुर पढ़ें।

Affiliate Marketing Meaning in Hindi

Affiliate Marketing का हिंदी Meaning ‘सहबद्ध विपणन‘ होता है। एफिलिएट मार्केटिंग का मतलब है यह एक ऑनलाइन मार्केटिंग का तरीका जिसमें एक व्यक्ति अपने वेबसाइट, Youtube Channel, Whatsapp Group, Facebook आदि पर किसी कंपनियों या व्यक्तियों के Products या सेवाओं का Affiliate Link शेयर करता है और जब कोई ग्राहक उसे Products या सेवा खरीदता है तो उसे Affiliate का कुछ कमीशन मिलता है।

Affiliate Marketing in Hindi | एफिलिएट मार्केटिंग क्या है

What is Affiliate Marketing in Hindi: Affiliate Marketing एक ऐसा तरीका है जिसमें कोई व्यक्ति किसी अन्य कंपनी या संगठन के Products या सेवाओं (services) को अपनी वेबसाइट, ब्लॉग, सोशल मीडिया या अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर प्रचार करके कमीशन कमाता है। जब किसी विज़िटर या ग्राहक उस व्यक्ति के द्वारा दिए गए Affiliate Link या बैनर (Banner) पर क्लिक करके उस Products या services को खरीदता (Buy) है, तो व्यक्ति को कमीशन (commission) मिलता है। हर एक Products या services का अलग-अलग हिसाब से अलग-अलग commission होता है। एफिलिएट मार्केटिंग, डिजिटल मार्केटिंग का एक बहुत ही लोकप्रिय तरीका है पैसे कमाने का क्योंकि Affiliate Marketing में कम लागत में अधिक मुनाफा कमा सकते है।

जाने Affiliate Marketing कैसे काम करती है ?

जब कोई कंपनी या संगठन अपना Products या services promote करना चाहती है तो वो अपना Affiliate Program बनती है और लोगो को Affiliate Program Join करने का offer देती है। जब कोई व्यक्ति जैसे कोई Youtuber, Blogger, Website Owner उनके Affiliate Program को Join करता है तो कंपनी (company) या संगठन उस Youtuber, Blogger, Website Owner को अपने Products या सेवाओं (services) को promote करने के लिए एक अलग तरह लिंक (link) या बैनर (Banner) देती है। फिर उस Products या services के link या Banner को Youtuber, Blogger, Website Owner अपने हिसाब से लगता है। जब किसी विज़िटर या ग्राहक उस व्यक्ति के द्वारा दिए गए Affiliate Link या बैनर (Banner) पर क्लिक करके उस Products या services को खरीदता (Buy) है, तो व्यक्ति को कमीशन (commission) मिलता है।

एफिलिएट मार्केटिंग में, कमीशन की Rate Products या services के प्रकार और विज्ञापनदाता की नीतियों के आधार पर भिन्न हो सकती है। आमतौर पर, कमीशन की Rate Products या service की Selling price का एक प्रतिशत होता है। उदाहरण के लिए, यदि आप एक फिटनेस मशीन बेचते हैं जिसकी कीमत ₹10,000 है और कमीशन दर 10% है, तो आपको ₹1,000 कमीशन मिलेगा।

एफिलिएट मार्केटिंग के कुछ लाभ निम्नलिखित हैं:

  • कम लागत में अधिक मुनाफा कमाने का अवसर मिलाता है
  • अपने स्वयं के समय और स्थान पर काम करने की स्वतंत्रता होता है
  • अपनी रुचियों और कौशल के आधार पर Products या services का चयन कर सकते है

एफिलिएट मार्केटिंग के कुछ नुकसान निम्नलिखित हैं:

  • सफल होने के लिए समय और प्रयास की आवश्यकता
  • Products या services के बारे में अच्छी तरह से जानना आवश्यक है जिन्हें आप शेयर कर रहे हैं
  • Competition का सामना करना पड़ सकता है

एफिलिएट मार्केटिंग की शुरुआत कैसे करें (How to start affiliate marketing in Hindi)

एफिलिएट मार्केटिंग की शुरुआत आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर या लैपटॉप से कर सकते है आज बहुत से लोग और बहुत सी महिलाएं है जो घर बैठे एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमा रही है तो चलिए अब हम जानते है कि एफिलिएट मार्केटिंग की शुरुआत कैसे करें:

  1. एफिलिएट मार्केटिंग की शुरुआत करने के लिए उस कंपनी या संगठन को खोजे जो Affiliate Program Join करने का offer देती है।
  2. अब आप उनके Affiliate Program को Join करे।
  3. अब आप उनके Products या services के Affiliate Link या Banner शेयर करे।

जब कोई आपके Affiliate Link या Banner से उस Products या services को खरीदेगा, तो आपको कमीशन (commission) मिलगा।

Affiliate Marketing Websites in India

यहाँ नीचे कुछ Affiliate Marketing Websites की List दी गई है आप जिस भी Affiliate को ज्वाइन करना चाहते है उसे Join कर सकते है।

Affiliate Marketing Payment Methods

Affiliate marketing से जो आपका commission है उसका Payment Methods अलग – अलग हो सकता है क्योकि अलग – अलग Affiliates के अलग अलग Payment Methods होता है जिसे – Bank transfer, PayPal, Payoneer, WebMoney, Paytm, PhonePe, UPI आदि।

Affiliate marketing minimum withdrawal

हर एक Affiliate का minimum withdrawal अलग – अलग होता है।

तो दोस्तों अब आप जान गए होगे कि एफिलिएट मार्केटिंग क्या है (affiliate marketing kya hai) और लोग घर बैठे कैसे एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमा रहे है।

अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो आप कृपया करके इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप नीचे दिए गए Comment Box में जरुर लिखे ।

Leave a Comment