Ayushman Card Kaise Download Kare: अगर आपने आयुष्मान कार्ड बनवाया हुआ हैं और अब Ayushman Card को Download करना चाहते हैं तो यह लेख अंत तक पढ़ें इस लेख की मद्दत से आप अपना Ayushman Card PDF (आयुष्मान कार्ड डाउनलोड पीडीऍफ़) में Download कर सकते हैं घर बैठे। आयुष्मान कार्ड से आप 5 लाख तक का मुफ्त उपचार करा सकते हैं। how to download ayushman bharat card.
आयुष्मान कार्ड, आयुष्मान भारत योजना या प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत बनाया जा रहा हैं। आप अपना आयुष्मान कार्ड कंप्यूटर, मोबाइल से खुद ही डाउनलोड कर सकते हैं। और उसे इस्तेमाल कर सकते हैं। आयुष्मान कार्ड डाउनलोड (how to download ayushman card) करने के लिए नीचे बताये गए स्टेप को फॉलो कीजिए। तो चलिए जानते हैं Ayushman App से Download कैसे करें:
Ayushman Card Kaise Download Kare | आयुष्मान कार्ड कैसे Download करे PDF में
स्टेप 1. सबसे पहले Ayushman App Download करके अपने मोबाइल में install करे और Open करें।
स्टेप 2. अब आप NHA Data Privacy Police को पढ़ सकते हैं और फिर नीचे ACCEPT बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 3. अब नीचे आप language Select कर सकते हैं जैसे – English, Hindi, Marathi फिर LOGIN >> पर क्लिक करे।
स्टेप 4. अब आप While using the app के ऑप्शन पर क्लिक करे।
स्टेप 5. अब आप Beneficiary को सेलेक्ट करें फिर नीचे Mobile number डाले और VERIFY पर क्लिक करें। अब आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसे Enter OTP के नीचे भरे फिर नीचे शो हो रहे Captcha को भरे और नीचे LOGIN >> बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 6. अब आप Search for Beneficiary के पेज पर आ जायेगें यहाँ पर आपको State, Scheme, Search by, District और Aadhar Number डाले और नीचे Search बटन पर क्लिक करें।
नोट:- आप Search By में Aadhaar Number की जगह Family id (या राशनकार्ड नंबर), Name, location- Rural, Location- Urban भी सेलेक्ट कर सकते हैं।
स्टेप 7. अब आपके परिवार के सभी सदस्य का नाम आ जायेगा अब आपको जिसका Ayushman Card Download करना हैं उसके नाम के आगे Approved के बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 8. अब आपको Authenticationमें Aadhaar OTP को सेलेक्ट करे फिर नीचे VERIFY पर क्लिक करें
स्टेप 9. अब Consent का पेज आ जायेगा अब आप सबसे नीचे आये और Yes I accept/हां, मुझे स्वीकार हैं। पर क्लिक करें और नीचे ALLOW बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 10. अब आपके आधारकार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उस OTP को यहाँ भरें।
स्टेप 11. जैसे ही आप OTP डालेगें Processing होगा और आपके सामने Download Card का पेज आ जायेगा। अब आपको Card View के नीचे आपके Family के सभी लोगो के नाम आ जायेगा जिनका Ayushman Card बना हुआ हैं। अब आपको जिनका Ayushman Card Download करना हैं उसके नाम के सामने ∨ पर क्लिक करें।
स्टेप 12. अब आप नीचे Download पर क्लिक करे।
स्टेप 13. अब आपको Ayushman Card Downloaded successfully का Massage आ जायेगा। अब आप नीचे Okay के बटन पर क्लिक करें
स्टेप 14. अब आप ऊपर ⋮ (three dot) पर क्लिक करे और फिर Print पर क्लिक करे
स्टेप 15. अब आप ऊपर Save as PDF को सेलेक्ट करें फिर PDF icon पर क्लिक करें।
स्टेप 16. अब आप नीचे Save पर क्लिक करें।
अब आपके मोबाइल में Ayushman Card PDF में Download हो गया हैं
निष्कर्ष,
इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कैसे करें (Ayushman Card Download Kaise Kare) आपको अगर अभी भी आपको कुछ समझ नहीं आया हो तो आप नीचे comment करके अपना सवाल पूछ सकते हो।
- UP Ration Card Download Online: उत्तर प्रदेश राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करें, जाने क्या है पूरी प्रक्रिया?
- Last Electricity Bill Payment Receipt Download | अंतिम बिजली बिल भुगतान रसीद डाउनलोड करें
अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे, ताकि वो लोग भी इसके बारे मे जान सकें।