अगर आप Youtube से पैसे कमा रहे है और आप उन पैसे को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करना चाहते हो तो आपको सबसे पहले अपने यूट्यूब चैनल को Adsense account के साथ लिंक करना होगा। How to link adsense account to Youtube : अगर आपके पास पहले से ही Google adsense account है तो आपको उसे adsense account को अपने Youtube Channel के साथ link करना होगा।

अगर आपके पास पहले से Google का adsense account नहीं है तो आपको Youtube Channel, Adsense Account से लिंक करते समय बनाना होगा तो चलिए जानते है Step by Step : How to link adsense account to Youtube and Create youtube adsense account.
ऐडसेंस क्या है | What is Adsense?
सरल शब्दों में कहे तो ऐडसेंस अकाउंट (Adsense Account) गूगल (Google) का एक बैंक अकाउंट है जिसमे Youtube की Earning, Website की Earning, और App से होने वाले कमाई (Earning) यानिकी पैसे यहाँ जमा होते है जिन्हें आप बाद में अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हो।
Note: एक व्यक्ति का केवल एक ही बार Google Adsense Account बनता है।
आप अपने Youtube Channel को Adsense Account के साथ link करना चाहते है तो आपके Youtube Channel पर ये requirements Complete होना चाहिए
- 1000 subscribers
- 4000 public watch hours
- 2-Step Verification
- और कोई भी Community Guidelines Strikes active न हो आपके Youtube Chunnel पर

तो चलिए अब हम जानते है कि कैसे आप अपने एडसेंस अकाउंट को यूट्यूब से कैसे लिंक करें
How to link adsense account to Youtube | YouTube Channel और AdSense account को Connect कैसे करें?
नीचे बताये गए स्टॉप्स को फॉलो कीजिए और अपने यूट्यूब चैनल को ऐडसेंस अकाउंट के साथ लिंक कीजिए।
Step 1: सबसे पहले आप https://www.youtube.com पर जाए और अपने Gmail account के साथ Sign in कर ले ।

Step 2: अब आपको Right Side में ऊपर प्रोफाइल पर क्लिक करना है और फिर YouTube Studio पर क्लिक करें।

Step 3: अब आपको बाए साइड में Earn के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

Step 4: अब आप APPLY NOW के बटन पर क्लिक करें।

Step 5: अब आप Step 1 Review base terms के नीचे START बटन पर क्लिक करे।

Step 6: अब आपके सामने एक New Window आ जाएगी उस window को नीचे की तरफ स्क्रोल करना है फिर I accept the base terms पर क्लिक करना है फिर नीचे ACCEPT TERMS के बटन पर क्लिक कर देना है।

जैसे ही ACCEPT TERMS के बटन पर क्लिक करेगें Page Redirect हो जाएगा और Step 1 Done हो जाएगा। जैसे कि आप नीचे Screenshot में देख सकते है।

Step 7: अब आपको Step 2 Sign up for Google AdSense के नीचे START के बटन पर क्लिक करना है।

Step 8: अब आप Down arrow के icon पर क्लिक करें।

अब आपके सामने दो ऑप्शन आ जायेगा पहला Yes, I have an existing account यानि अगर आपके पास पहले से ही AdSense Account है और आप अपने Youtube Channel को उस Old AdSense Account के साथ लिंक करना चाहते हो तो Yes, I have an existing account को Select कीजिए यदि आपके पास को भी AdSense Account नही है तो आप नीचे वाले No, I don’t have an existing account वाले ऑप्शन को Select कीजिए।
Note - यहाँ पे मैं अपने Youtube Channel को link करने के लिए एक नया AdSense Account बना रहा हूँ इस लिए मैं No, I don't have an existing account वाले ऑप्शन को Select कर रहा हूँ।

No, I don’t have an existing account वाले ऑप्शन को Select करने के बाद नीचे CONTINUE के बटन पर क्लिक करें।

Step 9: अब आपके सामने Google Account यानी Gmail account Choose करने का ऑप्शन आएगा अब आप जिस Gmail Account से AdSense Account बनाना चाहते है उस पर क्लिक कीजिए यदि आपने अपना gmail account login नहीं किया है तो आप नीचे Use another account पर क्लिक करके अपने Gmail Account में Login कर लीजिए।

अब आपको Get more out of AdSense के ऑप्शन में आपको को भी ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हो मै Yes, send me customised help and performance suggestions के ऑप्शन को सेलेक्ट करुगा। फिर आप नीचे अपना Country सेलेक्ट कीजिए। और फिर नीचे Yes, I have read and accept the agreement पर चेक मार्क कीजिए और नीचे Create Account के बटन पर क्लिक कीजिए।

अब आपके सामने Customer information का पेज खुलकर आ जायेगा।
- Account type – Account type में individual सेलेक्ट करें
- Name – यहाँ पे आपको अपना नाम लिखना हैं यानिकि जिसके नाम से आप AdSense account बनाना चाहते है उसका नाम लिखिए
- Address line 1 – यहाँ पे आप अपने गाँव का नाम लिखे
- Address line 2 – यहाँ पे आप अपने पोस्ट का नाम लिखे
- Town/City – यहाँ पे अपने शहर यानी जिला का नाम डाले
- Postcode – Postcode में अपने पोस्ट का पिन कोड भरे
- State – State में आप अपना राज्य (State) सेलेक्ट करे
- Phone Number – यहाँ पे आप अपना Mobile Number भरे
सारा डाटा भरने के बाद नीचे Submit के बटन पर क्लिक करे।

जैसे ही आप Submit के बटन पर क्लिक करेगें Page Redirect हो जाएगा और Step 2 In progress लिखकर आ जायेगा।

अब आप एक सप्ताह तक इन्तजार कीजिए और जब आपका AdSense Account बन जाएगा तो आपको एक Email प्राप्त होगा और Step 2 In progress की जगह Done लिख कर आ जायेगा।
Old AdSense account को youtube से कैसे link करें? – Step By Step Guide
अगर आपके पास पहले से ही AdSense account है और आप अपने old AdSense account से अपने youtube channel को link करना चाहते तो नीचे दिए गए Step को Follow कीजिए और अपने youtube channel को AdSense account से Connect करें:
स्टेप 1: सबसे पहले आप https://www.youtube.com पर जाए और अपने Gmail account के साथ Sign in कर ले ।

स्टेप 2: अब आपको Right Side में ऊपर प्रोफाइल पर क्लिक करना है और फिर YouTube Studio पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अब आपको बाए साइड में Earn के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

स्टेप 4: अब आप APPLY NOW के बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 5: अब आप Step 1 Review base terms के नीचे START बटन पर क्लिक करे।

स्टेप 6: अब आपके सामने एक New Window आ जाएगी उस window को नीचे की तरफ स्क्रोल करना है फिर I accept the base terms पर क्लिक करना है फिर नीचे ACCEPT TERMS के बटन पर क्लिक कर देना है।

जैसे ही ACCEPT TERMS के बटन पर क्लिक करेगें Page Redirect हो जाएगा और Step 1 Done हो जाएगा। जैसे कि आप नीचे Screenshot में देख सकते है।

स्टेप 7: अब आपको Step 2 Sign up for Google AdSense के नीचे START के बटन पर क्लिक करना है।

स्टेप 8: अब आप Down arrow के icon पर क्लिक करें।

अब Yes, I have an existing account वाले ऑप्शन को Select करें इसके बाद नीचे CONTINUE के बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 9: अब आपके सामने Google Account यानी Gmail account Choose करने का ऑप्शन आएगा अब आप जिस Gmail Account से AdSense Account बनाना चाहते है उस पर क्लिक कीजिए यदि आपने अपना gmail account login नहीं किया है तो आप नीचे Use another account पर क्लिक करके अपने Gmail Account में Login कर लीजिए।

स्टेप 10: अब आपके सामने आपके old AdSense account का Information आ जायेगा और नीचे आपके new youtube channel का URL भी अब आपको नीचे Accept association पर क्लिक करे।

स्टेप 11: अब
अब आपके सामने Redirecting you to Youtube का window page खुलकर आ जायेगा। आपको Redirect के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

जैसे ही आप Redirect के बटन पर क्लिक करेगें Page Redirect हो जाएगा और Step 2 In Done लिखकर आ जायेगा।

तो दोस्तों इस तरह से आप Youtube Channel को AdSense Account के साथ link कर सकते हो ।
अब आपका Youtube Channel Review में चला जायेगा।
आपका YouTube Channel तभी Monetize होगा जब आपके Channel पे 4000 घन्टे का watch time पूरा होगा और साथ में 1000 Subscriber पूरे होगे ये watch time और सब्सक्राइबर एक साल (Last 12 months) पूरे होने चाहिए जब आपका watch time और subscriber पूरे होगे तो आपका चैनल review में जायेगा और youtube की टीम आपके channel का review करेगी और फिर आपका चैनल Monetize कर दिया जायेगा।
यदि आप अपने Youtube Channel पर Shorts Video डालते है तो आपके चैनल पर last 90 days के अन्दर 10 million views होना चाहिए।
जब आपका चैनल Monetize होगा तो आपके जीमेल पे एक E-mail आ जायेगा इस तरह –

यह भी देखें,
- यूट्यूब पर वीडियो कैसे अपलोड करें | Youtube Par Video Kaise Upload Kare
- यूट्यूब पर चैनल कैसे बनाएं | Youtube Par Channel Kaise Banaye
- 5 Apps हर YouTuber के पास होना चाहिए?
- How To Recover Hacked Youtube Channel
- कुछ बातें -Youtube गुरु Dharmendra Kumar (My Smart Support) जी के साथ
- Youtube Creator Awards क्या है इसे कैसे Apply करे ?
- YouTube Studio App क्या है और इसे इस्तेमाल कैसे करें?
उम्मीद है आपको How to link adsense account to Youtube ये जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो आप कृपया करके इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप नीचे दिए गए Comment Box में जरुर लिखे।