आज के इस आर्टिकल में हम अंतिम बिजली बिल भुगतान रसीद डाउनलोड करें (Last Electricity Bill Payment Receipt) यह सीखेगें। दोस्तों अगर आपने अभी हाल ही में बिजली का बिल जमा किया था और वह रसीद कही खो गया और आप उस रसीद को फिर से Print करना चाहते हैं तो ये आर्टिकल आप लास्ट तक जरुर पढ़ें
इस आर्टिकल की मद्दत से आप अपने Last यानी Recent बिजली बिल का Payment Receipt निकाल सकते हो घर बैठे। नीचे बताये गए Step by Step प्रोसेस को फॉलो कीजिये।
Last Electricity Bill Payment Receipt Download | अंतिम बिजली बिल भुगतान रसीद डाउनलोड करें
स्टेप 1: सबसे पहले आप नीचे Electricity Bill Payment Receipt के बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 2: अब आप अपना Discom Name सेलेक्ट करे और Account No. डाले फिर Captcha Fill करे और फिर नीचे View बटन पर क्लिक करे।

स्टेप 3: अब आप नीचे Payment Receipt बटन पर क्लिक करें।

जैसे ही आप Payment Receipt बटन पर क्लिक करेगें आपके सामने New Window खुल कर आ जायेगा। जोकि आपका Last / Recent Payment Receipt हैं। आप Print this Page के ऑप्शन पर क्लिक करके Payment Receipt को Print या Download कर सकते हैं।

इस Payment Receipt में आपको Reference No., Payment Source, Collection Date, Account No., Consumer Name, Address और Total Amount Received: के सामने जो पैसा लिखा हैं वाही आपका Last / Recent जमा किया Amount हैं।
Balance Amount: के सामने जो पैसा लिखा हुआ हैं वो वर्तमान माह का बिल हैं जो आपने अभी तक जमा नहीं किया हैं।
निष्कर्ष,
इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि अंतिम बिजली बिल भुगतान रसीद डाउनलोड करें कैसे बनता है।अगर अभी भी आपको कुछ समझ नहीं आया हो तो आप नीचे comment करके अपना सवाल पुछ सकते हो।
- Uttar Pradesh Bijli Bill Kaise Check Kare | बिजली बिल चेक उत्तर प्रदेश
- UPPCL Bill Check By Mobile Number | बिजली का बिल मोबाइल नंबर से कैसे चेक करें
- How To Electricity Bill Payment Receipt Download
- Find New account number of electricity bill UPPCL | बिजली बिल का नया अकाउंट नंबर कैसे निकाले
- Electricity Bill Complaint Online | उत्तर प्रदेश बिजली बिल की शिकायत कैसे करे?
- UP Electricity Bill Complaint Status Check Online | उत्तर प्रदेश बिजली संबंधित शिकायत की स्थिति चेक कैसे करे?
अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे दूसरे लोगों के साथ शेयर जरूर करे ताकि वो भी इसके बारे में जान सके।