जब हम Youtube से Adsense account link कर देते है और Youtube से पैसा Adsense account में जुड़ने लगता है तो हम Adsense account में Bank account add कर देते है। ताकि 100$ या उससे ज्यादा होने पर Youtube का पैसा सीधा हमारे बैंक अकाउंट में आ जाये।’
पहले Youtube या वेबसाइट से जो भी पैसे Adsense account में इक्कठे होते थे तो उस पैसे को Google Adsense EFT (Electronic Funds Transfer) और Cheque के द्वारा पैसा भेजता था। लेकिन अब direct ही bank account (बैंक अकाउंट) में ‘Wire Transfer To Bank‘ के service से Direct आपका bank account में पैसे (Paise) send करता है। तो चलिए जानते हैं यूट्यूब में बैंक अकाउंट कैसे जोड़ें (How to add bank account in Youtube):
How to add bank account in Youtube | यूट्यूब से बैंक अकाउंट कैसे जोड़े
Step 1: सबसे पहले आपको अपने Adsense account में login कर लेना है।
Step 2: अब आप बाए साइड में Payments के ऑप्शन पर क्लिक करें फिर Payments info पर क्लिक करे।
Step 3: अब आपको Add payment method पर क्लिक करे
Step 4: अब आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आ जाएगा जिसे आपको सही – सही भरना हैं।
- Beneficiary Id (optional)— इसे आपको खाली छोड़ देना है।
- Name on bank account — यहाँ पर वो नाम भरे जो नाम आपके बैंक अकाउंट में हैं
- Bank name — यहाँ बैंक नाम भरें
- IFSC code — यहाँ पर बैंक का IFSC Code भरें
- SWIFT BIC — यहाँ पर बैंक का Swift Code भरे (अगर आपके बैंक का Swift Code नहीं है तो आप उस बैंक के Main Branch का Swift Code डाल सकते हैं।
- Account number — यहाँ पर आप अपना बैंक अकाउंट नंबर डाले।
- Re-type Account number — यहाँ पर फिर से अपना बैंक अकाउंट नंबर डाले।
Step 5: अब नीचे Set as primary payment method के ऑप्शन को टिकमार्क कर दे।
Step 6: अब आप नीचे Save बटन पर क्लिक करें।
जैसे ही आप Save बटन पर क्लिक करेगे आपका बैंक अकाउंट (Bank Account) आपके ऐडसेंस अकाउंट (Adsense Account) से जुड़ (Link) हो जाएगा।
How to transfer youtube money to bank account (यूट्यूब का पैसा बैंक अकाउंट में कैसे ट्रांसफर करें)
अब जब आपके Google AdSense Account में AdSense for YouTube के Balance ऑप्शन में 100$ या उससे ज्यादा हो जाएगा
तो उसी Month के 21 तारीख को आपके Bank Account में पैसे Transfer हो जाएगा और आपको Google AdSense की तरफ से इस तरह से एक email भी आ जायेगा।
email आने के बाद 5 दिनों के अन्दर आपके Bank Account में पैसे आ जायेगा। जैसा कि आप फोटो में देख सकते है।
नोट:- अगर आपको ईमेल की तारीख से 5 दिनों के भीतर अपना भुगतान प्राप्त नहीं होता है, तो कृपया अपने बैंक से संपर्क करें।
यह भी देखें,
- यूट्यूब पर वीडियो कैसे अपलोड करें | Youtube Par Video Kaise Upload Kare
- यूट्यूब पर चैनल कैसे बनाएं | Youtube Par Channel Kaise Banaye
- 5 Apps हर YouTuber के पास होना चाहिए?
- How To Recover Hacked Youtube Channel
- कुछ बातें -Youtube गुरु Dharmendra Kumar (My Smart Support) जी के साथ
- Youtube Creator Awards क्या है इसे कैसे Apply करे ?
- YouTube Studio App क्या है और इसे इस्तेमाल कैसे करें?
उम्मीद है आपको How to add bank account in Youtube ये जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो आप कृपया करके इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप नीचे दिए गए Comment Box में जरुर लिखे।