HP Gas Complaint Status Check Online 2024 | एचपी गैस शिकायत की स्थिति चेक कैसे करे?

अगर आपने HP Gas से संबंधित कोई शिकायत ऑनलाइन दर्ज किया है और अब HP Gas Complaint Status Check करना चाहते है और जानना चाहते है कि आपके शिकायत पर सुनवाई और कार्यवाही हुई या नहीं।

HP Gas Complaint Status Check

तो यह आर्टिकल आपको अंत तक जरुर पढ़ना चाहिए, इस आर्टिकल में हम जानेगे कि एचपी गैस से सम्बंधित किसी भी प्रकार की ऑनलाइन शिकायत की स्थिति कैसे चेक करे?

HP Gas Complaint Status Check

आर्टिकलएचपी गैस शिकायत की स्थिति चेक कैसे करे?
लाभार्थीसभी एचपी ग्राहक
वेबसाइटhttps://myhpgas.in/

एचपी गैस शिकायत की स्थिति चेक कैसे करे? Quick Process

  1. HP Gas की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइए – Click Here
  2. शिकायत संख्या सही-सही भरे.
  3.  Search बटन पर क्लिक कीजिये.
  4. एचपी गैस शिकायत कंप्लेंट स्टेटस आपके सामने होगा.

एचपी गैस कंप्लेंट स्टेटस ऑनलाइन देखने में आपको परेशानी हो रही है तो नीचे बताये गए Step by Step प्रोसेस को फॉलो कीजिये:

HP Gas Complaint Status Check Online

Step 1: सबसे पहले आपको HP Gas की ऑफिसियल वेबसाइट https://myhpgas.in/ जाना है। और Give Feedback पर क्लिक करना है फिर बाएँ साइड में Track Complaints पर क्लिक करना है और फिर Complaints from 01/07/2019 के बटन पर क्लिक करें।

Step 2: अब यहाँ आपको अपना Complaint Number (Case Number) डालना है फिर नीचे  Search बटन पर क्लिक करना है. जैसा नीचे फोटो में है.

hp gas complaint status

Step 3: क्लिक करते है आपके द्वारा किया गया HP Gas सम्बंधित शिकायत रिसीविंग और कंप्लेंट स्टेटस आपके सामने खुल कर आ जायेगा. जैसा नीचे फोटो में है।

hp gas complaint status

तो इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप और कंप्यूटर की मदद से HP Gas का कंप्लेंट स्टेटस चेक कर सकते है।

अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे, ताकि वो लोग भी इसके बारे मे जान सकें।

Leave a Comment