Online Paise Kaise Kamaye | घर बैठे इंटरनेट से पैसे कमाने के 11 तरीके

घर बैठे online पैसा कैसे कमाएँ? यह एक बहुत ही आम सवाल हो गया है अब। चाहे वह एक स्टूडेंट (student) हो या कोई हाउसवाइफ (housewife) सभी के मन में यह सवाल है और अगर आप भी यही सवाल सोच रहे हैं तो आप सही जगह आये हैं। आज हम आपको ऐसे बेहतरीन तरीकों के बारे में बताएंगे जिनकी मदद से आप घर बैठे-बैठे ऑनलाइन पैसे कमा (Online Paise Kaise Kamaye) सकते हैं।

Online Paise Kaise Kamaye
Online Paise Kaise Kamaye

Online Paise Kaise Kamaye | घर बैठे इंटरनेट से पैसे कमाने के 11 तरीके

सबसे पहले इस काम के लिए आपको दो महत्वपूर्ण चीजों की जरूरत पड़ेगी जैसे स्मार्टफोन (smartphone)/लैपटॉप (laptop) और इंटरनेट (Internet )। तो आइए आज के इस लेख में हम आपको उन तरीकों के बारे में बताएँगे जिनकी मदद से आप घर बैठे – बैठे आसानी से इंटरनेट (internet) से पैसे कमा सकते हैं:

1. यूट्यूब के द्वारा (Earning on YouTube)

यूट्यूब के बारे में तो सभी जानते ही हैं यूट्यूब (Youtube) एक तरह का Video Sharing वेबसाइट है। अगर आप किसी भी फील्ड में माहिर है या उस फील्ड के ज्ञाता है तो आप Youtube की मदद से पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको यूट्यूब पर अपना एक चैनल बनाना होगा। चैनल बनाने के बाद आप जिस भी क्षेत्र में माहिर हैं उसके ऊपर वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड (upload) कर सकते हैं

चाहे वह कुकिंग वीडियो (cooking videos) हो या टेक वीडियोस (Tech videos), Gaming Video, News Video, Education Video हो। जब आपके चैनल पर 4000 घंटे का वॉच टाइम (watch time) तथा 1000 सब्सक्राइबर्स (subscribers) एक साल (Last 12 months) हो जाते हैं। या आप अपने Youtube Channel पर Shorts Video डालते है तो आपके चैनल पर last 90 days के अन्दर 10 million views हो जाते हैं। तो आप अपने चैनल को मोनेटाइज (Monetize) करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

2. ई-कॉमर्स वेबसाइट के द्वारा ऑनलाइन सामान बेचकर (Selling on e-commerce sites)

आप ई-कॉमर्स वेबसाइट पर सामान बेचकर भी घर बैठ आराम से पैसे कमा सकते हैं। जिनमें फ्लिपकार्ट (Flipkart), ऐमेज़ॉन (Amazon), ओएलएक्स (OLX), ई-बे (eBay) आदि वेबसाइट शामिल हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले इन ई-कॉमर्स साइट्स पर अपना सेलर अकाउंट (seller account) बनाना पड़ेगा। उसके बाद आप अपने प्रोडक्ट को इन ई-कॉमर्स साइट्स पर Register करके बेच सकते हैं। जिसकी मदद से आप घर बैठे-बैठे आराम से पैसे कमा सकते हैं।

3. एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा (Affiliate Marketing)

आप Affiliate Marketing के द्वारा भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing) वह तरीका है जिसकी मदद से आप किसी प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक जनरेट (generate) करके उस प्रोडक्ट (product) का प्रमोशन (promotion) करते हैं। उस लिंक(link) को आप कहीं भी शेयर (share) कर सकते हैं और जब भी कोई उस लिंक से वह प्रोडक्ट को खरीदेगा तो अपको कमीशन (commission) के तौर पर पैसे मिलेंगे।

यह भी पढ़ें: Affiliate Marketing Kya Hai in Hindi: For Beginners

4. फ्रीलांसिंग करके (Freelancing)

अब इंटरनेट पर आप अपने स्किल (skill) यानी की कला के द्वारा भी पैसे कमा सकते हैं। आज इंटरनेट पर कई ऐसे काम है जैसे कि वेब डिजाईन (web designing), ऑनलाइन कोचिंग (online coaching) आदि। दिन – प्रतिदिन इंटरनेट मार्केटिंग (internet marketing) का स्कोप बड़ा होता जा रहा है। आजकल लोग अपना ऑनलाइन बिजनेस बढ़ाने के लिए फ्रीलांसिंग को खोजते हैं जो पैसे के बदले उनका काम कर दे जिससे उनका बहुत सारा समय बचता है।

ऐसी बहुत सारी वेबसाइट हैं जिनपर आप साइन अप कर के फ्रीलांसिंग (Freelancing) कर सकते हैं। अगर किसी को उसकी जरूरत होगी तो वह आपसे संपर्क (contact) करेगा और आप घर बैठे – बैठे अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। ये है कुछ वेबसाइट fiverr.com, upwork.com, truelancer.com जिस पर लोग Freelancing करते है।

5. ऑनलाइन ट्यूशन देकर (Online Tuition)

आजकल ज्यादातर लोग ऑनलाइन कोर्स (online courses) करना पसंद करते हैं। ऐसी बहुत सारी वेबसाइट हैं जहाँ पर लोग ऑनलाइन कोर्स करते हैं। Udemy एक ऐसा अच्छा वेबसाइट है जहाँ पर आप अपनी नॉलेज (knowledge) को शेयर कर सकते हैं। सबसे पहले आपको Udemy पर रजिस्टर (register) करना होगा, उसके बाद आप जो भी कोर्स करा सकते हैं

उसके वीडियो का एक मूल्य (price) सेट करके अपलोड कर दे। अगर कोई भी आपका कोर्स (course) लेता है तो Udemy आपको इसके लिए पेमेंट (payment) देगा। बहुत से लोग आज अपनी खुद की वेबसाइट और App बना कर उस पर ऑनलाइन कोर्स (online courses) बेच रहे है और Online Tuition दे रहे है।

6. ऑनलाइन सर्वे के द्वारा (Online Survey)

यह बहुत ही अच्छा तरीका है पैसे कमाने का। इसमें कई कंपनी होती हैं, जो आमतौर पर प्रसिद्ध प्रोडक्ट और Services के बारे में लोगों का Opinion (राय) जानना चाहती है और उसके लिए कंपनी आपको पैसे देती है।

7. ऑनलाइन ब्लॉग लिखकर (Blogging)

अगर आपको लिखना पसंद है या आप लिख कर अपने आप को या अपने काम को व्यक्त कर सकते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा तरीका है। आप Blogger.com पर free Blog बनाकर पोस्ट लिख सकते हो या आप WordPress पर भी अपना ब्लॉग बना सकते हो। जा आपके लेख को लोग पढ़ने लगे गे तो आप उस पर Ads लगा कर पैसे कमा सकते हैं। आपकी कमाई आपके ब्लॉग पर आने वाले ट्रैफिक पर निर्भर करती हैं।

8. ई-बुक बनाकर उसे बेच कर (Selling E-book)

आजकल लोग ऑफलाइन (offline) बुक से ज्यादा ई-बुक पढ़ना पसंद करते हैं। अगर आपको ई-बुक बना कर पैसे कमाना है तो आपको एक बेहतरीन डिजाइन के साथ कम से कम 20 से 100 पेज का ई-बुक बनाना पड़ेगा। ई-बुक बनाने के बाद आप उसकी सही मूल्य सेट करके कोई भी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर बेंच (sell) सकते हैं जैसे Amazon, eBay और Instamojo पर अपना स्टोर बनाकर ई-बुक बेच सकते हैं।

9. URL शार्ट करके

आप यूआरएल शार्टनर (URL shortener) के द्वारा पैसा कमा सकते हैं। यह भी एक ऑनलाइन पैसा कमाने का सबसे आसान तरीका है। इसके लिए आपको बस किसी भी वेबसाइट का लिंक (link) को शार्ट करके सोशल मीडिया (social media) पर शेयर करना होगा। जब भी कोई लिंक पर क्लिक करेगा तो उसे कुछ Ads दिखी देगा फिर कुछ समय बाद वह Real URL पर चला जायेगा। URL shortener की जीतनी वेबसाइट है वह आपको क्लिक पर पैसे देती है जितना ज्यादा URL पे क्लिक होगा उतनी ही पैसे मिलगे। यह एक shorte.st URL shortener वेबसाइट है।

10. कैप्चा सॉल्व करके (Captcha Solving)

जब आप किसी साइट पर sign up करते हैं या कोई फॉर्म (form) भरते हैं तो आपने कैप्चा (Captcha) जरूर देखा होगा। बहुत सी वेबसाइट है जो कैप्चा सॉल्व करने का आपको 2000 कैप्चआ सॉल्व करने के लिए लगभग 200 रूपयें से 350 रूपयें तक देती है। यह कुछ Pixprofit, 2captcha, Protypers, Kolotibablo वेबसाइट है।

11. फोटो बेचकर (Sell Photos)

आप अपनी फोटो को Online बेच सकते है और पैसे कमा सकते है। अगर आप अच्छे फोटो खीचते है तो उसको ऑनलाइन बेच सकते है ऐसी की वेबसाइट है जहाँ आप अपने फोटो को बेच सकते है। जैसेः shutterstock.com, graphicstock.com और istockphoto.com आदि। इसके लिए आपके पास एक कैमरा होना चाहिए जो HD फोटो ले सके।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको आपके प्रश्न का उत्तर मिल गया होगा कि ऑनलाइन(Online) पैसे कैसे कमाते हैं। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो आप कृपया करके इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। और नीचे  Comment Box में कमेंट करके अपना सवाल पूछ सकते हैं। हम आपकी पूरी सहायता करेंगे।

Leave a Comment