ग्रीटिंग कार्ड पर लिखने वाली शायरी | Happy New Year Shayari 2025

नमस्कार दोस्तों आज मैं आपके लिए कुछ Greeting Card Shayari यानी कि ग्रीटिंग कार्ड पर लिखने वाली शायरी ले के आया हूँ जो की हिंदी में है | आप ये शायरी Greeting Card में लिख कर अपने दोस्तों या सहेली को लिखकर भेज सकते हो और उन्हें नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं दे सकते हो।

ग्रीटिंग कार्ड पर लिखने वाली शायरी, Happy New Year Shayari 2024

ग्रीटिंग कार्ड पर लिखने वाली शायरी | Happy New Year & Greeting Card Shayari In Hindi 2025

नीचे आपको बहुत सारे ग्रीटिंग कार्ड पर लिखने वाली शायरी दिया गया है | Greeting Card Shayari in Hindi 2025 – Happy New Year 2025/ Happy New Year Shayari 2025 (नए साल की शायरी 2025 / हैप्पी न्यू इयर शायरी 2025)

Happy New Year 2025 Shayari: नया साल पर ग्रीटिंग कार्ड पर लिखने वाली शायरी

[1]

नया साल मुबारक शायरी 2025

नया सबेरा नयी किरण के साथ,
नया दिन प्यारी सी मुस्कान के साथ |
आपको नया साल मुबारक हो,
ढेर सारी दुवाओ के साथ ||

[2]

Happy New Year Dosti Shayari 2025

दोस्ती अगर गुनाह है तो होने न दो,
दोस्ती अगर खुदा है तो सोने न दो |
करते हो सच्ची दोस्ती तो प्लीज,
उस दोस्त को रोने न दो ||

[3]

Best friend Shayari funny Hindi

हर खुशी को तेरी तरफ मोड़ दूँ,
तेरे लिए चाँद तारे तक तोड़ दूँ |
खुशियों के सब दरवाजे तेरे लिए खोल दूँ,
इतना झूठ काफी है या दो चार और बोल दूँ ||

[4]

ग्रीटिंग कार्ड हैप्पी न्यू ईयर shayari

ना तमन्ना है नजारों की,
ना तमन्ना है सितारों की |
जब आप जैसे एक दोस्त मिले है तो,
क्या जरूरत है हजारो की ||

[5]

Greeting Card Shayari In Hindi 2025

हर बात कहकर समझाई नही जाती,
जिंदगी में हर चीज पायी नहीं जाती |
यूँ तो हर वक्त याद करते है आपको,
पर यादे किसी को दिखाई नही जाती ||

[6]

Best Friend Shayari

दोस्ती यकिन पर टीकी होती है,
पर ये दीवार बड़ी मुश्किल में खड़ी होती है |
कभी मिले फुरसत तो पड़ना किताब रिश्ते कि,
दोस्ती हर रिश्तो से बड़ी होती है ||

[7]

Happy New Year Shayari in Hindi 2025

जलती हुयी Light को Off मत करना |
दोस्त मेरे Happy New Year को अस्वीकार मत करना ||

[8]

Happy New Year Shayari 2025

सफलता तुम्हारी कदम चूमेगी जन्नत होगी चरणों में |
ये साल मुबारक दोस्त रहने हो तुम मेरा धड़कनों में ||

[9]

New Year 2025 Shayari

नव वर्ष आये दोस्त, नये बहारे लेकर |
आप सदा चमके फ़िल्मी, सितारे बनकर ||

[10]

Happy New Year Shayari Hindi love

नव वर्ष की यही कामना, न काँटे हो तेरी राहो में |
चाँद सितारे सूरज सारा, जहाँ हो तेरी बाहों में ||

[11]

Greeting card Shayari 2025

लिखे हुये चार अक्षर सहेली स्वीकार कर लेना |
अपनी भूली भटकी सहेली को फिर याद कर लेना ||

[12]

नया साल मुबारक हो

गुल खिले, गुलशन खिले, और खिले गुलदस्ते |
नये साल के शुभ अवसर पर आपसे मेरा नमस्ते ||

[13]

नए साल की मुबारक शायरी

लाल, पीले गुबारे , सूरज की किरणों का प्रकाश |
मुबारक हो आपको, 2024 का नया साल ||

[14]

ग्रीटिंग कार्ड शायरी 2025

कागज नहीं यह दोस्ती का पन्ना है |
सदा खुश रहो दोस्त यही मेरी तमन्ना है |

[15]

सहेली को ग्रीटिंग कार्ड देने के लिए शायरी

काश खुशियों की कोई दूकान होती,
उस पर मेरी कोई पहचान होती |
खुशियों से भर देते दोस्त आपका दामन,
चाहे उसकी कीमत मेरी जान होती ||

[16]

ग्रीटिंग कार्ड शायरी न्यू ईयर 2025

कौन कहता है ताजमहल खुबसूरत है,
वो तो पोलों संगमरमर की एक मूरत है |
उससे भी कही अच्छी, मेरी दोस्त आपकी सूरत है ||

[17]

ग्रीटिंग कार्ड शायरी 2025

फूलो ने गुलाब का नाम भेजा है,
सूरज ने किरण को सलाम भेजा है |
मुबारक हो आपको नया साल हमने
भी दिल से ये पैगाम भेजा है ||

[18]

love Shayari in Hindi new year

लबो की हंसी आपके नाम कर देगे,
सारे जमाने की खुशियाँ आप पर कुर्बान कर देगे |
जिस दिन होगी कमी मेरी दोस्ती में,
जिन्दगी मौत के नाम कर देगे ||

[19]

Best friend Shayari in Hindi

वक्त की रहो में दोस्त तुम हमें भुला दो,
लेकिन हम आपको नहीं भूल पायेगे |
मेरे दोस्त तुम सपनों में आवाज दो,
हम हकीकत में चले आयेगे ||

[20]

सहेली के लिए ग्रीटिंग शायरी

सोने की साइकिल, चांदी का पहिया |
बोलो मेरी सहेली, मिलोगी कहिया ||

[21]

Love Shayari in Hindi for girlfriend/boyfriend

दिन बनकर तुम आना हम रात बनकर आयेगे,
पतझड़ में भी बहार लेकर आयेगे |
दोस्त जब पुकारोगे हमे दिल से कभी,
मौत से भी साँसे उधार लेकर आयेगे ||

[22]

Love Shayari for Girlfriend

फूल तो बहुत है पर खुशबू गुलाब की आती है |
दोस्त तो बहुत है पर याद आपकी आती है ||

[23]

Love Shayari in Hindi for Boyfriend

सूखे पत्तो पर बरसात नहीं होती,
जिन्दगी हमेशा किसी पर मेहरबान नहीं होती |
मेरे दोस्त आपकी याद न आये,
ऐसी कोई रात नहीं होती ||

[24]

Greeting card Shayari in Hindi

मन्दिर तोड़ो मस्जिद तोड़ो जिसे इन्सान ने बनाया |
पर दोस्त किसी का दिल मत तोड़ो जिसे भगवान ने बनाया ||

[25]

Love Shayari in Hindi

दोस्ती करने वालो की किस्मत बुरी होती है
हर मुलाकात जुदाई से जुडी होती है |
वक्त मिले तो रिश्तो का किताब पढ़ लेना
क्योकि दोस्ती हर रिश्तो से बड़ी होती है ||

[26]

Love Shayari in Hindi

सोने की अंगूठी हीरा चमक रहा है |
ये दोस्त तेरे याद में आँसू टपक रहा है ||

इन्हें भी देखें:

नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy New Year 2025

दोस्तों ये पोस्ट अपडेट होती रहती है आप इस पोस्ट को पड़ते रहे ताकि जो नया शायरी Update करू आप उसे भी पड़ सके |  ये पोस्ट आप को कैसी लगी निचे Comment जरुर करे |

Leave a Comment