Youtube Monetization क्या है इसके criteria क्या – क्या है

Youtube क्या है इस बात से तो आप पहले ही परिचित होगें और आप ये भी जानते होगे कि आज कल Youtube से लोगो बहुत कमाई कर रहे है अब ऐसे मे आप भी youtube से पैसे कमाना चाहते है लेकिन आप ये नहीं जानते की youtube monetization क्या होता है और इसके criteria क्या – क्या होता है तो ऐसे मे मैं आपको बताऊंगा Youtube monetization के बारे मे, उससे पहले आप ये पोस्ट जरुर पढ़े Youtube से पैसे कैसे कमाते है और video बना कर ताकि आपके मन मे कोई प्रश्न ना हो और आप आराम से समझ जाए कि youtube से आप कैसे घर पर काम करके पैसे कमा सकते है

Youtube Monetization क्या है इसके criteria क्या - क्या है : Youtube monetization requirements, Youtube Monetization criteria new rule.

Youtube Monetization क्या है?

Youtube monetization का सबसे आसान मतलब ये  होता है कि आप अपने videos मे ads लगाने की permission दे रहे है यानि कि जैसे ही आप अपने youtube channel मे monetization enable ( चालू करना ) करते है तो उसकी के बाद youtube के साथ आपका एक समझोता होता है जिसे हम Term & Condition के नाम से भी जानते है तो इस Term & Condition के तेहत youtube हर channel पर ads लगाता है जिस channel पर monetization enable है channel की monthly income का 45% काट के आपके channel के total earning में जुड़ जाता है फिर आपकी earning आपके google adsense account को भेजता है फिर वो पैसा आप सीधे अपने बैंक अकाउंट मे भेज सकते है

लेकिन youtube channel मे आप ऐसे ही youtube monetization enable नहीं कर सकते उसके लिए उनकी कुछ Criteria होती है तभी आप अपने videos मे ads लगा के youtube से पैसे कमा  सकते है तो नीचे image मे आप youtube के criteria को देख सकते है इसे आप  हिंदी मे अच्छे से  समझ सकते है मैंने नीचे अच्छे से बताने की कोशिश की है  या फिर आप यहाँ click कर के  official site पर पढ़ सकते है |

Youtube Monetization क्या है इसके criteria क्या - क्या है
Image credit: Official YouTube Blog

Youtube Monetization criteria new rule

Youtube monetization requirementsMonetization Features
➤ 500 Subscribers होने चाहिए
➤ 3 विडियो Public होना चाहिए आपके चैनल पर Last 90 दिनों में
➤ 3000 घंटे का watch time पूरा होना चाहिए Last 12 months में
या
➤ यदि आप अपने Youtube Channel पर Shorts Video डालते है तो आपके चैनल पर last 90 days के अन्दर 3 million views होना चाहिए।
➤ Channel memberships
➤ Super Chat & Super Stickers
➤ Super Thanks
➤ Shopping (to promote your own products)
➤ 1000 Subscribers होने चाहिए
➤ 3000 घंटे का watch time पूरा होना चाहिए Last 365 Days में
या
➤ यदि आप अपने Youtube Channel पर Shorts Video डालते है तो आपके चैनल पर last 90 days के अन्दर 10 million views होना चाहिए।
➤ Channel memberships
➤ Super Chat & Super Stickers
➤ Super Thanks
➤ Shopping (to promote your own products and products from other brands)
➤ Watch Page Ads
➤ Shorts Feed Ads
➤ YouTube Premium

Youtube Monetization criteria क्या है

यदि आप सोच रहे है youtube पे जैसे मर्जी video डालके आप पैसे कमा  सकते है तो ये आप बिलकुल गलत सोच रहे है youtube दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी मे से एक है  उनकी कुछ rules और regulation है जिन्हे आप तोड़ते है तो आप अकाउंट या channel ब्लाक हो जाता है , अक्सर आप लोगो ने ये भी देखा होगा की बहुत से लोग youtube पे किसी की video download करके दुबारा upload कर देते है और पैसे कमाने की सोचते है लेकिन ये गलत है और इससे आपको कुछ पैसे नहीं मिलेगा बल्कि जिसका video को आप download कर के upload कर रहे है उसे पैसा मिलेगा ना कि आपको, तो ऐसे ही कुछ important criteria बताऊंगा जिन्हे आप जरुर फॉलो करे

  • सबसे पहला rule ये है कि आपने जो video बनाया है वो video advertisement friendly होना चाहिए इसका मतलब ये है की video कोई भी category का होना चाहिए यदि आप ऐसा video upload करते है जैसे कि मार – काट, लड़ाई वाली या किसी को एक्सप्लॉइट  करने की या फिर ऐसा video जो youtube के category मे नहीं आता और आप ऐसे video को upload करते है तो उस पर monetization बंद कर दिया जाता है youtube पर  ये गलती ना करे
  • दुसरा rule ये है कि आप किसी ओर की चीज को अपने video मे use नहीं कर सकते जब तक की आपके पास उस चीज़ को use करने की permission ना हो उदहारण के लिए जैसे आपने अपने video मे कोई background music लगा दिया जिसका permission आपके पास नहीं है तो ऐसे मे youtube आपको एक strike मेसेज भेजता है
  • तीसरा rule ये है कि अपने Youtube channel मे किसी का भी video जो पहले से upload हो रखा है Youtube पर, उसे अपने channel मे ना डाले. ऐसा करने से आपके channel को बंद किया जा सकता है

तो ये है youtube के कुछ important rule जिन्हे आप follow कर सकते है मैं यही rule follow करता हूँ जब से मैंने अपना youtube channel बना है शायद आप जानते होगे मेरे youtube channel को जिसका नाम है Atul Maurya, तो आप इन rule को follow करे फिर आपको youtube channel मे कोई दिक्कत नहीं होगी .

Youtube Monetization कब enable करना चाहिए

Youtube पर channel बनाने के बाद जैसे ही आप video upload करते है और उसमे कुछ Views आने शुरू हो जाते है तो उसके बाद आपका ध्यान सिर्फ पैसे की तरफ चला जाता है कि अब पैसे कैसे कमाए लेकिन जो काम है वो आप भूल जाते है जी हा video बनाना,  हर beginner youtuber यही सोचता है लेकिन आप ये गलती ना करे आपका ध्यान video बनाने मे होना चाहिये नाकि की पैसे कमाने मे एक बार आपका channel पॉपुलर हो जाए और उसमे अच्छे views आने शुरू हो जाए तभी आप Monetization enable करे !

Summary

Youtube monetization का मतलब होता है  आप अपने video मे ads शुरू करने की अनुमति दे रहे है यानि जब आप monetization use करेंगे तो आपके videos मे ads दिखने शुरू हो जायेंगे और आप पैसा कमाना शुरू कर सकते है ! अब monetization criteria की बात करते है criteria ये है की आप जो भी video बना रहे है वो advertisement friendly हो और आप monetization तभी enable करे जब आपके channel मे कम से कम 1000 subscriber हो और per day कम से  कम 1000 या 2000 views आते हो !  तो अब आप समझ गए होंगे की youtube monetization क्या है इसके criteria क्या – क्या है और आपको कब youtube monetization enable करना चाहिए।

यह भी पढ़ें,

अगर फिर भी आपको कुछ भी डाउट हो तो निचे comment बॉक्स मे comment कर के जरुर पूछे और अपना doubt क्लियर करे।

Leave a Comment