Shok Sandesh in Hindi Format – शोक संदेश मैटर

हेलो दोस्तों आज की लेख में हम Shok Sandesh in Hindi Format (शोक संदेश मैटर) के बारे में जानने वाले है। कि शोक संदेश कार्ड में शोक संदेश मैटर में क्या – क्या लिखा जाता है। शोक निमंत्रण पत्र कैसे लिखे और सबसे आसान तरीका नीचे लेख में बताया गया है। शोक संदेश निमंत्रण पत्र Online.

नीचे आपको कुछ शोक संदेश मैटर (Shok Sandesh in Hindi Format) दिए गए है मृत्यु (death) के बाद शोक संदेश in hindi pdf. जिन्हें आप यूज़ कर सकते है और शोक संदेश मैटर लिख सकते है आप नीचे केवल मैटर में नाम, पता (ग्राम, पोस्ट, जिला), मोबाइल नंबर, संबंध जैसे – माता, पिता, चाचा, चाची, नाना, नानी, भाई, बहन, दादा, दादी (Mother, father, uncle, aunt, maternal grandfather, grandmother, brother, sister, grandfather, grandmother) आदि बदलाव कर सकते है।

अगर आपको शोक संदेश का MS Word फॉर्मेट का file (shok sandesh template) चाहिए तो आप ये लेख देख सकते है: Shok Sandesh In Hindi Word Format – शोक संदेश MS Word फॉर्मेट में। यहाँ Shok Sandesh Hindi Matter दिया गया है।

Shok Sandesh in Hindi Format – शोक संदेश मैटर

शोक पत्र – (01)

शांतिभोज

मान्यवर,
अत्यन्त दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि मेरी भाई ज्ञान बहादुर का स्वर्गवास दिनांक -13.08.2022 दिन शनिवार को हो गया है जिनकी आत्मा की शांति हेतु कार्यक्रम निम्नवत है –

-कार्यक्रम-

शांति भोज-25.08.2022 दिन बृहस्पतिवार
अतः उक्त शांति भोज कार्यक्रम मे सांम 06 बजे पधार कर दिवंगन आत्मा को शांति प्रदान करे।

शांक संतप्त –
सुजीत, आजीत, दीपक समस्त
शोकाकुल परिवार

विनीत –
श्री अमर कुमार
ग्राम- सारा
जनपद- अयोध्या
मो0- 0123456789

Shok Sandesh in Hindi Format
ऊपर Download बटन पर क्लिक करके आप इस Format को Download कर सकते है और इसे Photoshop में Edit कर सकते है यह एक PSD File है। जैसे – नाम, पता (ग्राम, पोस्ट, जिला), मोबाइल नंबर, संबंध (जैसे – माता, पिता, चाचा, चाची, नाना, नानी, भाई, बहन, दादा, दादी) आदि बदलाव कर सकते है।

Edit करने के बाद आपको A4 Size में 4 बार Copy करके Paste करना है और से अपने हिसाब से सेट करके प्रिंट कर देना है और फिर उसे कैची से बराबर काट लेना है। ये सभी text Kruti Dev 501 Font पर लिखा गया है।

शोक पत्र – (02)

शोक संदेश

श्री/श्रीमान…………………………………………………………………….

मान्यवर,
बड़े दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि हमारी परमपूज्य नानी श्रीमती लक्खीदेवी का स्वर्गवास दिनांक 27 दिसंबर 2022, दिन मंगलवार को हो गया है जिनकी दिवंगत आत्मा की शांति हेतु तेरहवी संस्कार दिनांक 02 जनवरी 2023 दिन – सोमवार को सायं 4 बजे आयोजित किया गया है।

अतः आपसे अनुरोध है कि शांति भोज में सम्मिलित होने की कृपा करें।

-शांतिभोज स्थल-

ग्राम- रामदत्तपुर , पोस्ट – नगर
जिला – अयोध्या (फैजाबाद)

शोकाकुल परिवार –
प्रसाद,दीपक, सूरज
एवं समस्त चौहान परिवार

शोक संतृप्त-
रामानन्द
मो0- 01223335554

Shok Sandesh in Hindi Format 02
ऊपर Download बटन पर क्लिक करके आप इस Format को Download कर सकते है और इसे Photoshop में Edit कर सकते है यह एक PSD File है। जैसे – नाम, पता (ग्राम, पोस्ट, जिला), मोबाइल नंबर, संबंध (जैसे – माता, पिता, चाचा, चाची, नाना, नानी, भाई, बहन, दादा, दादी) आदि बदलाव कर सकते है।

Edit करने के बाद आपको A4 Size में 4 बार Copy करके Paste करना है और से अपने हिसाब से सेट करके प्रिंट कर देना है और फिर उसे कैची से बराबर काट लेना है। ये सभी text Kruti Dev 501 Font पर लिखा गया है।

शोक पत्र – (03)

शोक संदेश

मान्यवर,
बड़े दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि मेरी माता का स्वर्गवास दिनांक -13.08.2022 दिन शनिवार को हो गया है जिनकी आत्मा की शांति हेतु कार्यक्रम निम्नवत है

-कार्यक्रम-

शुद्ध संस्कार –
30.01.2013 दिन -सोमवार

शांति भोज-
03.02.2023 दिन शुक्रवार

ग्राम- रामदत्तपुर , पोस्ट – नगर
जिला – अयोध्या (फैजाबाद)

अत: उक्त शांति भोज कार्यक्रम ग्राम- रामदत्तपुर , पोस्ट – नगर, जिला – अयोध्या (फैजाबाद) में शाम 5:00 बजे पधार कर दिवंगन आत्मा को शांति प्रदान करें।

शांक संतप्त
प्रसाद,दीपक, सूरज
एवं समस्त चौहान परिवार

विनीत
रामानन्द
मो0- 01223335554

शोक पत्र – (04)

शोक संदेश

मान्यवर,
बड़े ही दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि मेरी माता का यशोमती जी का स्वर्गवास दिनांक 26 फरवरी 2024, दिन शनिवार को हो गया है दिवंगत आत्मा की शांति हेतु निम्न कार्यक्रम आयोजित है –

शुद्ध संस्कार – 07 मार्च 2024, दिन गुरूवार
शान्तिभोज (रोटी) – 08 मार्च 2024, दिन शुक्रवार

अत: आपसे सादर अनुरोध है कि आयोजित शांतिभोज में सायं 05:00 बजे उपस्थित होकर शोक संतृप्त परिवार को सांत्वना प्रदान करने की कृपा करें।

शोकाकुल परिवार
प्रसाद, कारन, सूरज
एवं समस्त चौहान परिवार

कार्यक्रम स्थल
ग्राम – सरेठी, पोस्ट – नगर, जिला- अयोध्या

शोक संतृप्त
रामानन्द
मो0- 01223335554

Shok Sandesh in Hindi Format
ऊपर Download बटन पर क्लिक करके आप इस Format को Download कर सकते है और इसे Photoshop में Edit कर सकते है यह एक PSD File है। जैसे – नाम, पता (ग्राम, पोस्ट, जिला), मोबाइल नंबर, संबंध (जैसे – माता, पिता, चाचा, चाची, नाना, नानी, भाई, बहन, दादा, दादी) आदि बदलाव कर सकते है।

Edit करने के बाद आपको A4 Size में 4 बार Copy करके Paste करना है और से अपने हिसाब से सेट करके प्रिंट कर देना है और फिर उसे कैची से बराबर काट लेना है। ये सभी text Kruti Dev 501 Font पर लिखा गया है।

Shok Sandesh in Hindi Format (शोक संदेश मैटर) आपको कैसे लगी नीचे दिए गए Comment Box में जरुर लिखे। आप कृपया करके इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Leave a Comment