नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सब का एक बार फिर से “कुछ बातें” के एक और लेख में। आज हमारे साथ जुड़े है My Smart Support के founder & CEO Dharmendra Kumar जी। इन्हें लोग Youtube के गुरू जी भी कहते है।: My Smart Support Interview.
My Smart Support, Youtube Channel पर News & Updates for Youtubers , Growth Tips & Guidelines of Youtube & Google for Website Development , SEO , Blogging , Software & App Review , Gadgets Review & Unboxing , Youtube Guidelines & Rules for youtubers , Adsense & Blogging questions , Domain & Hosting आदि Topic पर Video Upload होती है।
- YouTube Se Paise Kaise Kamaye Step By Step | यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए
- How to add bank account in Youtube: यूट्यूब से बैंक अकाउंट कैसे जोड़े
- How to link adsense account to Youtube : YouTube Channel और AdSense account को Connect कैसे करें?
- 5 Apps हर YouTuber के पास होना चाहिए?
- यूट्यूब पर चैनल कैसे बनाएं | Youtube Par Channel Kaise Banaye
- How To Recover Hacked Youtube Channel
- Youtube Creator Awards क्या है इसे कैसे Apply करे ?
About Dharmendra Kumar (My Smart Support)
My Smart Support के founder & CEO Dharmendra सर जी तिलौथु गाँव के रहें वाले है तिलौथु बिहार राज्य के रोहतास जिले का एक गाँव है। इन्होंने अपना Youtube Channel “My Smart Support” 26 जुलाई 2012 को शुरू किया था। सर का पहला Video 26 जुलाई 2012 को Upload हुआ जिसका title नाम है : how to refill laser printer toner cartridge Hp & Canon part 1. जो आज भी सर के चैनल पर उपलब्ध है।
सर पहले अंग्रेजी (English) भाषा में Video बनाते थे। Dharmendra सर का पहला Hindi Language में Video 16 अगस्त 2014 को Upload किया गया है जिसका title नाम “how to apply for pan card online 2015 ( in hindi )” है। आज सर के Youtube Channel पर 1.38M subscribers है।
YouTube Channel Link – My Smart Support & Dharmendra Kumar.
कुछ बातें -Youtube गुरु Dharmendra Kumar (My Smart Support) जी के साथ
Q 1. My Smart Support Channel, 10 साल से भी ज्यादा हो गया है आपका यह 10 साल का सफर कैसा रहा ?
उत्तर – धर्मेंद्र जी ने कहा – My Smart Support Channel के 10 साल हो गये बिल्कुल और ये 10 साल का सफर मेरे लिए बहुत अच्छा रहा UP – Down सभी आये एक ऐसा दौर भी आया जब मैं बहुत पैसा कमाया और फिर उसके बाद धीरे- धीरे Downfall हो गया जैसे कि आज नॉर्मली सभी पुराने चैनल का हाल है वैसे तो मै संतुष्ट हूँ
Q 2. आपके अनुभव के आधार पर कौन से लोग Youtube पर असफल होते हैं ?
उत्तर – धर्मेंद्र जी ने कहा – मेरे अनुभव के आधार पर वह लोग जो यूट्यूब पर, जिनके पास पैसा धैर्य (patience) नहीं है वे पहले असफल होते हैं और दूसरे वे लोग जो काम को ज्यादा तब्ज्जु नहीं देते हैं और उसके लिए प्रमोशन के चक्कर में पड़े रहते हैं कि इस Youtuber से मिले उस Youtuber से मिले और प्रमोशन कराये चैनल का। उससे मेरा सब कुछ हो जाएगा तो वैसे लोग अधिकतर (Mostly) असफल होते हैं।
Q 3. आप ने 2017 में अपनी viewer और subscriber से मिलने के लिए Meetup रखा था उसका कुछ अनुभव शेयर कीजिए और अब आप Meetup करने के बारे में क्या और कब सोच रहे हैं?
उत्तर – धर्मेंद्र जी ने कहा – मैंने 2017 में मुझे याद है कि आपने viewer और subscriber के लिए Meetup रखा था और Meetup मैंने कई किए और unexpected प्यार भी मिला। जो मैंने एक्सेप्ट नहीं किया था और बहुत से लोगों से मिला जो मैंने सोचा नहीं था कि वैसे – वैसे लोग भी आएंगे काफी अच्छे लोग मिले out of standing रहा। Meetup अब संभव नहीं है।
Q 4. सतीश कुशवाहा के बारे में आपका क्या कहना है ?
उत्तर – धर्मेंद्र जी ने कहा – सतीश कुशवाहा की बात करेंगे तो अगर सतीश कुशवाहा आज के रेट में मेरे पास यूट्यूब पर सबसे गहरे दोस्त हैं और सबसे अच्छे काफी अच्छे इंसान हैं रीजन कि बहुत से लोग हैं जो कि On Screen अलग होता है attitude और Off screen अलग होता है। लेकिन सतीश ऐसा निकला जो वाकई में स्क्रीन पर भी जैसा है वैसे ही रियल लाइफ में है इसलिए मुझसे बहुत अच्छा पटता है।
Q 5. my smart support का future प्लान क्या है?
उत्तर – धर्मेंद्र जी ने कहा – Future प्लान कुछ नहीं है यह Channel बस ऐसे ही खींच खींचकर चलते रहेगा। क्योंकि मैंने इस पर अब Dedicate बिल्कुल भी नहीं करता हूं। बहुत कम मतलब 5 से 10 % ध्यान देता हूं और ना दूंगा इसपे ज्यादा Future प्लान मेरा बिजनेस का है जिसमें मैंने Already Involve हो गया हूं और उसको ही बढ़ाना है।
Q 6. 2022 तक आपने कितना पैसा कमाया है और सबसे बड़ा पेमेंट आपको कितने का मिला था?
उत्तर – धर्मेंद्र जी ने कहा – 2022 तक अगर आप कुल जोड़े तो मैं Youtube ads की बात करूं तो लगभग 70 लाख रुपए। इन 10 सालों में ads से कमाया उसके बाद sponsorship की बात किया जाए तो लगभग दोगुना से ज्यादा यानी एक – डेढ़ करोड़ के आसपास sponsorship से कमाया। और affiliate से 15 – 20 लाख रूपये मान लीजिए तो यह कुल income था biggest Payment की बात करें तो जो यूट्यूब से मिला था लगभग 4 लाख 80 हजार रूपये था 1 महीने का 2018 के दौरान मुझे आया था।
Q 7. आप संदीप महेश्वरी सर के चैनल पर कब जाएंगे (Meet Your Favourite YouTuber)
उत्तर – धर्मेंद्र जी ने कहा – नहीं – नहीं वह Show शायद अब खत्म हो गया है उनका और मैंने उसमें apply भी किया था लेकिन मुझे मौका नहीं मिला तो खैर फ्यूचर में अगर कभी मौका मिले तो जरुर जाएंगे।
Q 8. आप अपनी लाइफ का कोई ऐसा पल शेयर करना चाहेंगे जो आप अभी तक याद करते हैं ?
उत्तर – धर्मेंद्र जी ने कहा – अपनी लाइफ का एक ऐसा पल जो मुझे हमेशा याद आता है जाहिर सी बात है वह पहला पेमेंट ही होता है जो कि मुझे यूट्यूब की तरफ से मिला था और वह 2013 के समय मिला था मुझे याद है जब चेक आया करता था अमेरिका से और सिटी बैंक का चेक हुआ करता था उसमें डॉलर Printed थे और जब मुझे Courier वाला deliver किया तो मैंने उसे लेने के बाद मैं इतना खुश था कि मैं बिना चप्पल के मेरे घर से डेढ़ किलोमीटर था बैंक वहां पर मैं deposit कर आया था वो मुझे याद आता है।
Q 9. आप अपने Vlog चैनल धर्मेंद्र कुमार पर रेगुलर वीडियो कब तक डालना शुरू करेंगे ?
उत्तर – धर्मेंद्र जी ने कहा – नहीं – नहीं मेरे से नहीं होता और ना ही हो पाएगा और अब तो खैर ये बिल्कुल संभव नहीं है बस वो बन गया था चैनल ऐसे ही और मैंने सोचा था कि ब्लॉक बना लूंगा। कभी मन किया तो डाल दूंगा।
Q 10. क्या आपने कोई और Award win किया है यूट्यूब अवार्ड को छोड़कर अगर हां तो किस चीज में ?
उत्तर – धर्मेंद्र जी ने कहा – हां यूट्यूब की तरफ से मिला है सिल्वर और गोल्ड अवार्ड लेकिन इसके अलावा मैंने लाइफ में कोई भी अवार्ड आज तक कहीं से भी किसी क्षेत्र में नहीं जीता है बस एक चीज जो मैं सबसे ज्यादा वेल्यू देता हूं लोगों का रिस्पेक्ट जो मुझे मिला इस पूरी journey में वह मेरे लिए सबसे बड़ा अवार्ड है।
Q 11. आप यूट्यूब पर 10 साल से काम कर रहे हैं क्या आपको यूट्यूब का कोई ऐसा ट्रिक या फिर बग पता चला था जिसका फायदा आपने उठाया और अपने वीडियो पर लाखों View इकट्ठा किया हों ?
उत्तर – धर्मेंद्र जी ने कहा – यूट्यूब पे पूरे कैरियर में मुझे यूट्यूब पर कई ऐसे बग मिले लेकिन मैं उसका फायदा नहीं उठाया उठा पाया और ऐसा कुछ नहीं है कि मैंने उस बग का फायदा उठाकर लाखों व्यूज कमाया मेरे लाइफ में ऐसा नहीं हुआ। मुझे बस मिले थे लेकिन मैंने उसे समय वो चीजें नहीं एम्प्लीमेंट किया। तो उससे मुझे कोई फायदा नहीं हुआ।
Q 12 . क्या आप अपने बच्चे को एक अच्छी सरकारी जॉब करने के लिए सलाह देंगे या फिर Youtuber बनने की सलाह देंगे ?
उत्तर – धर्मेंद्र जी ने कहा – मैं बच्चों को वही करने के लिए कहूंगा जो उनका दिल करे।
Q 13. आप एक Comedy Channel बनाने वाले थे अभी तक आपने कॉमेडी चैनल क्यों नहीं बनाया और कब तक बनाएंगे
उत्तर – धर्मेंद्र जी ने कहा – मैंने सोचा तो था कॉमेडी चैनल बनाने के लिए लेकिन अब मैं नहीं बना पाऊंगा। अब संभव ही नहीं है इस Age में जाहिर सी बात है। मैं 1 दिन बैठकर सोच ही रहा था कि मेरे बच्चे क्या सोचेंगे। मुझे सूट नहीं करेगा जो मेरी लाइफ स्टाइल है।
Q 14 . आपके family में सबसे पहले किसको पता चला कि आप यूट्यूब पर वीडियो बनाते हो?
उत्तर – धर्मेंद्र जी ने कहा – मेरी family में सबसे पहले मेरी वाइफ को पता चला था। मैं अपनी वाइफ को बताया था और उसे कुछ पता नहीं सोशल मीडिया के बारे में जब मेरी शादी हुई थी 2013 में तो मैंने पहला सवाल किया था कि आप Facebook पर हैं क्या तो उसने बोला कि यह क्या होता है तो मेरे समझ में आया कि इसको कुछ पता नहीं है वह गांव की है और इंटरनेट वगैरा की कुछ नॉलेज नहीं था उन्ही को पहले शेयर किया था मैंने।
धन्यवाद धर्मेंद्र सर जी जो आपने अपना कीमती समय हमारे रीडर के लिए निकाला बस आप यूही साथ देते रहिये कुछ समय बाद फिर आप से कुछ बाते होगी…
*** Thank You Dharmendra Kumar Sir ***
आपको यह पोस्ट कुछ बातें -Youtube गुरु Dharmendra Kumar (My Smart Support) जी के साथ कैसी लगी हमें नीचे comment करके जरुर बताएं अगर आपको पोस्ट पसंद आई हो तो प्लीज इसे सोशल मीडिया पर share जरुर करें।