अगर आप एक New Blogger हो और आपने अभी – अभी एक Website बनाई है और आपके मन में सवाल आ रहा है कि अपने Website Par Traffic Kaise Laye और Blogger Par Traffic Kaise Badhaye.
जब नई Website होती है तो Google भी जल्दी उसे Rank नहीं करता है और हम धीरे धीरे Website को बंद कर देते है क्योंकि Google भी हमें Support नहीं करता है चाहे हम जितना अच्छा लेख (Article) लिखकर अपने Website/blog पर डाले।

वैसे मैंने कोई Expert तो नहीं हु लेकिन मैंने भी ये सारी समस्याएं (Issues) फेस की है तो मैंने आपको कुछ तरीके बता सकता हूँ जिससे आप अपने Website/blog पर Traffic ला सकते हो।
विषय-सूची
Website Par Traffic Kaise Laye | Blogger Par Traffic Kaise Badhaye
यहाँ पर मैंने आपको कुछ तरीके बताने जा रहा हूँ। या यूं कहू कि आपको कुछ Website और App के बारे में बताने वाले हूँ जहाँ से मैंने अपने Website मर ट्रैफिक ले कर आया हूँ।
1. Youtube पर वीडियो डालकर
अगर आपके Website/blog पर एक दम Traffic नहीं आ रहा है तो आप अपने Article से संबंधित Video बनकर Youtube पर Public कीजिए। और अपने विडियो में अपने वेबसाइट के बारे में बताइए और वीडियो से सबंधित Post को Video के Description में डालिए।
जिससे users लिंक पर क्लिक करके आपके Website पर आएगा। आपके जानकारी के लिए बता दे कि Youtube पर लगभग हर महिना 34.6 billion लोग आते है।
2. Facebook पर लेख शेयर करके
Facebook से आप अपने ब्लॉग या Website अच्छा Traffic ला सकते हो आप Facebook पर Group, Page और Discover events में Post के लिंक Share करके । आप अपने Blog का एक Official Page और Group जरुर बनाये।
3. Whatsapp पर शेयर करे
कोई भी Message Whatsapp पर बहुत तेजी से वायरल होता है इस लिए आब जब भी कोई लेख अपने वेबसाइट पर लिखे तो उसे Whatsapp पर Share जरुर करें।
4. Quora
Quora एक सवाल – जबाब वाली वेबसाइट है और यह हिंदी और English दोने में उपलब्ध है पर आप अपने पोस्ट से संबंधित Question को खोज कर उसका Answer देकर, आप अपने पोस्ट का लिंक उस Answer में दे सकते हो Read more या References के रूप में। जैसा कि आप नीचे फोटो में देख सकते है:

Quora पर लगभग हर माह 777.8 million का Traffic हैं।
5. Wikipedia
आज के समय में wikipedia वेबसाइट को कौन नहीं जनता है, विकिपीडिया एक प्रकार का ज्ञानकोश है जहाँ पर आपको लगभग हर तरह की चीजो के बारे में जानकारी मिल जायेगी। विकिपीडिया पर आप अपने लेख के लिंक को जोड़ सकते हो जैसे – सन्दर्भ और बाहरी कड़ियाँ के रूप में, एक बार अगर आप wikipedia से अपने Post का Backlink बन लेते है तो आपके वेबसाइट पर बहुत अच्छी Traffic आने लगेगा।
6. दूसरे ब्लॉग पर Comment करें
दूसरे के ब्लॉग/Website पर जा कर उनकी Article पर Comment करें और Comment में अपनी ब्लॉग या Article की URL (लिंक) को डाले ताकि कोई लोग आपकी ब्लॉग पर आ सके। और आप अपने Blog पर आने वाले सभी Comment का Reply जरुर करें।
ऊपर मैंने आपको जो भी तरीके बताये है उसी से मैंने अपने Website पर Traffic लेकर आया हूँ।
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो आप कृपया करके इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप नीचे दिए गए Comment Box में जरुर लिखे ।