YouTube Studio App क्या है और इसे इस्तेमाल कैसे करें?

इस पोस्ट में हम YouTube Studio App Kya Hai यानि यूट्यूब स्टूडियो ऐप के बारे में पूरी जानकारी देगे | YT Studio app को Google ने YouTube Creators (Youtuber) के लिए बनाया है जिससे YouTube Creator अपने YouTube Channel को पूरी तरह से Manage कर सकते है |

YouTube Studio App

Youtube Studio Kya Hai – यूट्यूब स्टूडियो ऐप क्या है?

यूट्यूब स्टूडियो ऐप (YT Studio) के उपयोग से आप अपने Youtube Channel का Analytics देखा सकते है अपने Video के Title, Description, Tag Change या Add कर सकते है अपने Viewer के Comment का Reply दे सकते है |

Video का Monetization on/off कर सकते है अपने यूट्यूब चैनल (YouTube Channel) की Earning Check कर सकते हो , Video के Like एंड Dislike को Hind/Show कर सकते है और Video thumbnail Upload/ Add या Change कर सकते है यानि आप अपने Youtube Channel को यूट्यूब स्टूडियो App से Manage कर सकते हो।

  • Dashboard –  पर Click करने पे आप आपके YouTube Channel का Last 28 days का Analytics , Latest Video Performance , 3 Videos, 3 Comments आपको दिख जायेगा |
  • Content – पर Click करके अपने Channel के सभी विडियो, Shorts Video, Live, Playlists को manage कर सकते हो।
  • Analytics – पर Click करके अपने Channel का Analytics देख सकते हो।
  • Comments – पर Click करके सभी Video के Comments को देख सकते हो और Reply भी दे सकते हो।
  • Monetise – पर क्लिक करके Youtube Partner से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हो।

Youtube Studio App Download कैसे करे ?

यूट्यूब स्टूडियो डाउनलोड: Youtube Studio App को आप अपने Mobile Phone में Play Store से Download कर सकते है नीचे आपको YouTube Studio App का Download Link दिया गया है। और फिर यूट्यूब स्टूडियो App Install कर ले।

Youtube Studio App Use कैसे करे ?

यूट्यूब स्टूडियो App use करना बहुत ही आसन है और YT Studio बिलकुल Free है| आप अपने मोबाइल में अपने Gmail account से youtube studio में login होना चाहिए जिससे आपने अपना Youtube Account Create किया है |

Youtube Studio Login कैसे करें

  • सबसे पहले आप YouTube Studio App को Open करो और GET STARTED पे Click करो |
  • अब आप Right Side में ऊपर Profile पे Click करो |
  • अब आप अब आप Drop Down वाले icon पे Click करो और अपने YouTube Channel पे क्लिक करो |
  • अब आपके सामने आपके YouTube Channel का Dashboard Open हो जाएगा |

अब आप youtube studio में login कर चुके है। नीचे Screenshot में देख सकते है।

YouTube Channel की Earning कैसे Check करे?

  • सबसे पहले नीचे Analytics क्लिक करें|
  • अब Revenue पे क्लिक करे |
  • अब आप Estimated revenue पे Click करे |
  • अब आपको Last 28 days की Earning दिख जाएगी | आप चाहे तो ऊपर Date schedule पे Click करे – Last 7 days , Last 90 days, Last 365 days, Monthly या Lifetime Select करके अपने Youtube earning Check कर सकते है |

इस तरह से आप YouTube Studio App से अपने Youtube Channel की Earning Check कर सकते है।

Youtube Video का Thumbnail Add या Change कैसे करे?

  • सबसे पहले नीचे Content पर क्लिक करे।
  • अब उस Video पे Click करो जिस Video का thumbnail Add या Change करना है |
  • अब ऊपर Edit (पेन्सिल) वाले icon पे Click करे |
  • अब फिर आप Edit thumbnail पे Click करे |
  • अब Change पे Click करे और फिर ऊपर SELECT पे Click करे |
  • अब आप ऊपर Right Side में SAVE पे Click करे |

इस तरह आप यूट्यूब स्टूडियो App से अपने Youtube Video का नया thumbnail Add या Change  कर सकते है।

Youtube Channel का Watch time कैसे देखे?

  • सबसे पहले नीचे आप Analytics पे क्लिक करे।
  • अब आप Watch time (hours) पे क्लिक करे |
  • अब आपको Last 28 days की Watch time दिख जाएगी ये Watch time minutes में दिखेगी  | आप चाहे तो ऊपर Date schedule पे Click करे – Last 7 days , Last 90 days, Last 365 days, Monthly या Lifetime Select करके अपने Youtube Watch time Check कर सकते है |

इस तरह से आप अपने Youtube Channel का Watch time देख सकते है |

Youtube Video पर Comments का Reply कैसे दे?

आपके विडियो पे जो भी लोग Comments करते है आप उन सभी लोगो के Comments का Reply बिना Video Play किये YT Studio से दे सकते हो |

  • सबसे पहले नीचे आप Comments Option पे क्लिक करे
  • अब आपको सभी लोगो के Comment दिख जायेगे आप जो भी Comment का Reply देना चाहते है | आप Reply पे Click करके (जो भी लिखना है आप text लिख सकते है) Comment का Reply दे सकते है।

संबंधित प्रश्न (FAQs)

Q. क्या यूट्यूब स्टूडियो ऐप फ्री है?

Ans: हां

Q. यूट्यूब स्टूडियो और यूट्यूब में क्या अंतर है?

Ans: यूट्यूब स्टूडियो केवल YouTube Creators के लिए हैं जबकि यूट्यूब सभी के लिए हैं यूट्यूब पर आप विडियो को देख सकते हैं जबकि यूट्यूब स्टूडियो से आप अपने यूट्यूब चैनल को Manage कर सकते हो।

मुझे उम्मीद है आपको मेरा ये लेख पसंद आया होगा। अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप नीचे दिए गए comment box में लिख सकते हैं।

Leave a Comment