New Gmail Account Kaise Banaye | ईमेल आईडी कैसे बनाते है

गूगल पर जीमेल अकाउंट कैसे बनाते है (New Gmail Account Kaise Banaye | ईमेल आईडी (Email id) कैसे बनाते है) आज के इस पोस्ट में हम आपको बतायेगे | आज के समय में सभी के पास Gmail ID होना बहुत ही जरुरी है क्योकि अब आपको Gmail ID हर जगह मागा जाता है जैसे – कोई भी फॉर्म भरते समय, किसी को Email भेजना हो या ऑनलाइन शॉपिंग करना हो  इत्यादि सभी जगह पर अब Email ID Fill करना होता है। Google id Kaise Banate Hain.

New Gmail Account Kaise Banaye

Email का full form – Electronic Mail Services होता है बहुत सारी कंपनी है जो आपको free में Email कि services देती है जैसे –  Gmail, yahoo, outlook mail, Hotmail आदि  Gmail को 21 मार्च 2004 में शुरू किया गया था Gmail 105 languages में  Available है तो चलिए अब मैं आपको जीमेल आईडी कैसे बनाये (How to Create Gmail ID in Hindi) या New Gmail Account Kaise Banaye या Gmail id Kaise Banaye.

तो चलिए जानते हैं जीमेल कैसे बनाते हैं यानी how to create new gmail account step by step in hindi (जीमेल अकाउंट कैसे बनाये). इस लेख में आपको कंप्यूटर या लैपटॉप से कैसे जीमेल अकाउंट कैसे बनते हैं और साथ में हम आपको बताएगें मोबाइल से ईमेल आईडी कैसे बनाएं.

New Gmail Account Kaise Banaye | ईमेल आईडी (Email id) कैसे बनाते है

नीचे मैंने आपको Gmail ID Create करने के 6 Eassy Steps बताये है जिससे आप अपना New Gmail Account Create कर सकती है ।

Step 1:- Create Account For Myself

सबसे पहले आप Gmail.com पर जाए फिर आप Create account पे click कीजिये अब आपको for myself पे क्लिक कीजिये  |

New Gmail Account Kaise Banaye

Step 2:- अपना पूरा नाम, Username और पासवर्ड भरें

अब आपको यहाँ अपना Fast Name और Last Name डालना है निचे आपको Username डालना है उसके निचे आपको Password डालना है और पुनः आपको फिर वाही Password Confirm Box में डालना है और Next पे क्लिक करना है |

New Gmail Account Kaise Banaye

Step 3:- अपना मोबाइल नंबर भरें और जन्मदिन और Gender चुनें

अब आपको यहाँ पे अपना Country select करना है और अपना Mobile Number डालना है निचे आप कोई email id डाल सकते है अगर आपके पास पहले से हो नहीं तो आप ये Recovery email address option को छोड़ सकते है उसके निचे आपको अपने Birthday (जन्मदिन) डालना है उसके निचे आपको Gender select करना है और फिर आपको Next पे क्लिक करना है |

New Gmail Account Kaise Banaye

Step 4:- Send Mobile Verification Code

अब Google आपके आपके दिए गए मोबाइल नंबर को Verify करेगा आपके Mobile पे 6 digit का Code भेजेगा अब आपको Send पे Click कर देना है |

New Gmail Account Kaise Banaye

Step 5:- Mobile Verification

अब आप Google द्वारा भेजे गए 6 Digit का Code डाले और निचे Verify पे क्लिक करे |

Step 6:- Yes, I’m in पर क्लिक करे

अब आपको Yes, I’m in पे Click कर देना है आप चाहे तो आप Skip पे भी Click कर सकते है |

New Gmail Account Kaise Banaye

Step 7:- Privacy And Terms Accepted करें

अब आपको गूगल के Privacy and terms को accept करना होगा यहाँ आप गूगल के Privacy and terms को Read कर सकते हो अब आप निचे I agree पे Click कीजिये |

New Gmail Account Kaise Banaye

Step 8:-

जैसे ही आप I agree पे Click है आप का Gmail Account Create हो जाता है और आप के सामने Welcome का पेज भी आ जाता है | 

New Gmail Account Kaise Banaye

मोबाइल से ईमेल आईडी कैसे बनाएं | Mobile se email id kaise banaye

मोबाइल से ईमेल आईडी बनाने के लिए निम्नलिखित स्टेप को फॉलो कीजिए

  1. सबसे पहले मोबाइल में Gmail App ओपन करें
  2. अब आप बाई और तीन लाइन पर क्लिक करें
  3. अब आप नीचे Settings के ऑप्शन पर क्लिक करें
  4. अब आप Add account पर क्लिक करे
  5. अब आप Google पर क्लिक करें
  6. अब आप नीचे Create account पर क्लिक करे
  7. अब आप For myself पर क्लिक करें
  8. अब आप अपना First name और Surname भरे और नीचे Next बटन पर क्लिक करें
  9. अब आप अपना जन्मदिन (Birthday) और Gender सेलेक्ट करें और नीचे Next बटन पर क्लिक करें
  10. अब आप Gmail Address डाले और नीचे Next बटन पर क्लिक करें
  11. अब आप यहाँ Strong Password भरे और नीचे Next बटन पर क्लिक करें
  12. अब आप नीचे Skip के बटन पर क्लिक करे
  13. अब Next बटन पर क्लिक करें
  14. अब आप नीचे I agree पर क्लिक करें

अब आपका Gmail account बन चूका हैं तो दोस्तों इस तरह से आप अपने मोबाइल फोन से New Gmail Account बना सकते हैं।

तो दोस्तों आप इस तरफ बहुत ही आसानी से एक New Gmail Account Create (New Gmail Account Kaise Banaye) या Gmail id Kaise Banaye कर सकते हो | अगर पोस्ट पसंद आई हो तो Share जरुर करना। अगर कोई भी Question आपके मन में है तो आप Comment में पूछ सकते है।

Leave a Comment