आज के समय में जितने भी लोग Mobile या Computer इस्तेमाल करते है सभी Youtube के बारे में जानते है आज कल हर कोई Song, Movies, Comedy Video, Game Play, Product Review, Study Video आदि Video Youtube पर ही देखता है। सभी के मन में कभी ना कभी एक प्रश्न उठता है कि Can i make money from youtube यानि क्या मैं youtube से पैसे कमा सकता हूँ? जी हाँ –

विषय-सूची
Can i make money from youtube – क्या मैं youtube से पैसे कमा सकता हूँ?
आज के समय में Youtube पर लोग पैसे कमाने के लिए ही ज्यादातर Video बना रहे है और आप भी Youtube पर Video बनाकर पैसे कमा सकते हो। youtube पर एक नहीं कई तरीके है पैसे कमाने के – तो चलिए अब हम आपके इस प्रश्न क्या मैं youtube से पैसे कमा सकता हूँ? का उत्तर देना वाला हूँ और बताने वाला हूँ कि आप Youtube से पैसे कैसे कमा सकते है।
YouTube से पैसे कमाने के तरीके
Youtube से पैसे कमाने के एक नहीं कई तरीके है जो नीचे बताए गई है –
YouTube पार्टनर प्रोग्राम – Google AdSense
YouTube पार्टनर प्रोग्राम, Youtube से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है लोग अपने Youtube Channel पर Video डालकर और Video को Monetize करके और Youtube Channel को Google AdSense से जोड़कर पैसे कमाते है।
लेकिन आपका YouTube Channel तभी Monetize होगा जब आपके Channel पे 4000 घन्टे का watch time पूरा होगा और साथ में 1000 Subscriber पूरे होगे ये watch time और सब्सक्राइबर एक साल के अंदर पूरे होने चाहिए जब आपक watch time और subscriber पूरे होगे तो आपका चैनल review में जायेगा और youtube की टीम आपके channel का review करेगी और फिर आपका चैनल Monetize कर दिया जायेगा।
अगर आप YouTube Shorts Video डालते हो तो Youtube, YouTube Shorts Fund के रूप में आपको पैसे देता है।
Google AdSense के जरिये आप अपने कमाए हुए पैसे को अपने Bank account में ले सकते हो।
Affiliate Marketing
आपने देखा होगा Youtube पर बहुत से Youtuber अपने Video में Product का Review करते है फिर बोलते है कि इस Product का Link description में है और आप Video के description में दिए गए link पर क्लिक करके Product को खरीद लेते हो। जब आप Product खरीद लेते हो तो उसका कुछ % commission उस Youtube को मिल जाता है।
आप भी Youtube पर Review Video बना कर और Video के description में Link डालकर Amazon Affiliate और Flipkart Affiliate आदि से अच्छे पैसे कमा सकते हो।
Sponsorship
Sponsorship आज के समय सबसे ज्यादा पैसे कमाने का तरीका है लेकिन इसके लिए आपको अपने Youtube Channel को Popular करना होगा और अपने subscriber को active रखना होगा। अगर आप Youtube Channel Popular है तो आप Sponsorship ले सकते हो और एक विडियो के आप लाखों रूपये ले सकते हो और कम्पनी आपको Pay भी करेगी।
बहुत से Youtuber है जो एक Video के Sponsorship 7 – 8 लाख रूपये लेते है और कुछ इससे भी ज्यादा।
Membership
जब आपका Channel लोगों को पसंद आएगा तो लोग Membership लेगे। और जब लोग आपके Channel को Join करगे तो आपको पैसे मिलगे जैसे – ₹199.00 /month, ₹599.00/month और ₹1,999.00/month आदि।

Super Chat and Super Sticker
जब आप अपने Youtube Channel पर live आओगे तो लोग आपको Super chat और Super Sticker देगे जिससे लोगों के Comment सबसे ऊपर और हाइलाइट होगा। Gaming Channel वाले Super Chat and Super Sticker से बहुत पैसे कमाते है।
Super Thanks
अब Youtube ने Super Thanks का Option भी जोड़ा दिया है जिससे लोग पैसे कमा रहे है। जब आप किसे Youtube Channel का Video देखते हो तो विडियो के नीचे Super Thanks का बटन भी देखता है जिसपे लोग क्लिक करके उस Youtuber को पैसे donate करते है। Super Thanks बटन को donate बटन भी कहा सकते है।

Can i make money from youtube – क्या मैं youtube से पैसे कमा सकता हूँ? अब आपको आपके प्रश्न का उत्तर मिल गया होगा अगर आपको यह जानकारी पसंद आये तो दोस्तों और सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।