PD Form uppcl: बिजली कनेक्शन बंद करने के लिए आवेदन पत्र PDF Download

बिजली कनेक्शन बंद करने के लिए आवेदन पत्र: दोस्तों अगर आप अपने बिजली (Electricity) का कनेक्शन (connection) कटवाना (Disconnection) चाहते हो तो आपको एक PD फॉर्म (Application) भरना होगा। uppcl में Electricity connection Permanent Disconnection के लिए एक Form भरना होता है जिसे PD Form कहते है।

PD Form uppcl: बिजली कनेक्शन बंद करने के लिए आवेदन पत्र

PD Form का फुल फॉर्म Permanent Disconnection Application होता है इसे हिंदी में स्थायी विच्छेदन प्रार्थना-पत्र कहते है। तो

बिजली कनेक्शन बंद करने के लिए आवेदन पत्र PDF Download

यहाँ नीचे Electricity Permanent Disconnection (PD) का Application PDF में दिया गया है जिसे आप Print करके और उसे भरकर अपने बिजली कनेक्शन का PD करा सकते है। नीचे दीये गए Download PD Form के बटन पर क्लिक करके फॉर्म को डाउनलोड कर लीजिए।

अब आपने Permanent Disconnection (PD) Form Download करके प्रिंट कर लिया हो तो चलिए अब हम आपको बताते है की आप इस PD Form को कैसे भर (Fill) सकते है।

UPPCL PD Form कैसे भरे

यहाँ नीचे आप देख सकते है उपभोक्ता द्वारा स्वेच्छा से स्थायी विच्छेदन कराने का प्रार्थना-पत्र का प्रारूप (PD Form) कैसे भरा जाता है।

आपको अपने खण्ड जैसे – प्रथम, द्वितीय, तृतीय, अपने जिला का नाम, बिजली कनेक्शन संख्या, उस स्थान का नाम जहाँ कनेक्शन लगा है, उस व्यक्ति का नाम बिजली कनेक्शन है, हस्ताक्षर, उस व्यक्ति का नाम जिसके नाम बिजली कनेक्शन है, और एक पासपोर्ट साइज़ फोटो और पूरा पता भरना होगा

PD Form uppcl

यह भी देखें,

अगर आपको यह पोस्ट “बिजली कनेक्शन बंद करने के लिए आवेदन पत्र” पसंद आया हो तो आप कृपया करके इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप नीचे दिए गए Comment Box में जरुर लिखे।

Leave a Comment