How to Fix adsense ads Limit

अगर आपके adsense account में भी ads limit लग गया हैं और आप उसे fix करना चाहते हैं तो इस लेख में हम आपको इसी चीज का solution बताने वाले हैं। आपने ads limit हटाने के लिए बहुत से आर्टिकल पढ़े होगें। लेकिन अभी भी आपका ad Limit नहीं हटा हैं और आपके adsense account के Notification में अभी भी The number of ads you can show has been limited. For details, go to the Policy center. लिख कर आ रहा हैं।

How to Fix adsense ads Limit

तो आज मैंने आपको adsense से ads limit Fix करने का तरीका बताने वाला हूँ क्योकि में भी ads account में ads Limit लगा था और मैंने इसे fix कर लिया हैं। मैंने adsense ad limit remove करने के लिए क्या – क्या सावधानी बरती उन सभी के बारे में बताउगा। जिससे आप भी मेरी तरह adsense ads limit (The number of ads you can show has been limited. For details, go to the Policy center.) को Resolved या fix कर सके।

How to Fix adsense ads Limit

गूगल ऐडसेंस आपके adsense account में ads Limit लगा देता हैं और बता हैं कि आपके Website पर invalid traffic आ रहा हैं। जिससे आपके साईट पर limited ad लगाया गया हैं तो चलिए जानते हैं कि adsense ads Limit को fix करे।

1. Google adsense के सभी ads हटाये

अगर आपके वेबसाइट या ब्लॉग पर ads Limit लगता हैं और आपके ऐडसेंस अकाउंट (adsense account) में The number of ads you can show has been limited. For details, go to the Policy center. का Notification आने लगता है तो सबसे पहले आप अपने वेबसाइट और ब्लॉग से सभी ads के code को हटा दीजिए। अगर आपने ads लगाने के लिए Ad Inserter जैसी Plugins का इस्तेमाल करते हैं तो उसे Deactivate कर दीजिए। कहने का मतलब हैं कि आप अपने वेबसाइट से सभी ad को हटा (remove) दीजिए।

2. Adsense Auto ads बंद करें

अगर अपने वेबसाइट पर auto ads on किया हुआ है तो आप उसे भी तुरन्त बंद कर दे।

3. Site Kit से AdSense account को Disconnect करें

आप अगर Site Kit Plugin इस्तेमाल करते हैं तो Site Kit Plugin से AdSense को Disconnect (डिस्कनेक्ट) कर दे।

4. Google analytics bot filtering को Set करें

अगर आपके website पर bot traffic कही आ रहा हैं तो आप तुरन्त Google analytics में जा कर Bot Filtering को on कर दीजिए जिससे आपके वेबसाइट या ब्लॉग पर जो भी bot traffic आ रहा है वह उसे count (गिनती) नहीं करगा।

How to on bot filtering in google analytics

  1. सबसे पहले Google analytics खोले
  2. अब आप नीचे Admin पर क्लिक करें
  3. फिर आप View Settings पर क्लिक करे
  4. अब नीचे आपको Bot Filtering का ऑप्शन मिलेगा उसके नीचे Exclude all hits from known bots and spiders के सामने बने बॉक्स पर टिक मार्क लगा देना हैं।
  5. अब आप नीचे Save बटन पर क्लिक करें

5. Cloudflare में Bot Fight Mode On करें

अगर आप Cloudflare इस्तेमाल करते हैं तो Cloudflare का Bot Fight Mode On कर दीजिए जिससे आपके वेबसाइट या ब्लॉग पर कोई भी Bot traffic नहीं आएगा और आपके adsense पर ads Limit नहीं लगेगा और आपका adsense account भी safe (सुरक्षित) रहेगा।

Enable bot fight mode Cloudflare (Cloudflare में bot fight mode चालू कैसे करें)

  1. Cloudflare में Log In करें और अपने वेबसाइट को सेलेक्ट करें
  2. अब आप Security पर क्लिक करे फिर Bots पर क्लिक करें
  3. अब आप Bot Fight Mode के सामने बने स्विच को ऑन (ON) कर दें।

6.  सोशल मीडिया से सभी Post के URLs हटाये

आपने सोशल मीडिया (social media)जैसे – फेसबुक (facebook), इंस्टाग्राम (instagram), ट्विटर (twitter), यूट्यूब (Youtube) टेलीग्राम (telegram) आदि पर जितने भी अपने वेबसाइट के पोस्ट को शेयर किया हैं उन सभी के URL या पोस्ट को हटा दे।

7. Block Yourself from Analytics Extensions का इस्तेमाल करें

आप Block Yourself from Analytics Extensions इस्तेमाल करे और अपने वेबसाइट या ब्लॉग के URL को Block करे ताकि आप जब भी अपने वेबसाइट को अपने खोले तो आपका traffic count (गिनती) ना हो।

8. Ads Blocker Extensions का इस्तेमाल करें

आप जो भी Browser (ब्राउज़र) इस्तेमाल करते हैं उस पर कोई एक Ads Blocker Extensions add कर ले। जिससे अगर आप अपने वेबसाइट को Open करते हैं तो जो आपने वेबसाइट पर Ads आता हैं वो नहीं आएगा और अगर ads नहीं आएगा तो गलती से आप अपने ads पर खुद नहीं क्लिक करगें और आपका adsense account भी safe (सुरक्षित) रहेगा।

9. Daily Post डालिए

आप अपने वेबसाइट पर Daily पोस्ट डाले। रोजाना आप अपने वेबसाइट पर एक पोस्ट जरुर डाले जिस पर ads Limit लगा हैं।

अब आप एक सप्ताह यानि लगभग सात दिन तक इंतजार कीजिए। सात दिनों के अन्दर आपका adsense ads Limit का जो Problem हैं वो fix (ठीक) हो जायेगा । और आपको Notifications के Previous notifications में The number of ads you can show has been limited. For details, go to the Policy center. Resolved लिखा हुआ आ जाएगा। जैसे नीचे फोटो में दिख रहा हैं।

जब आपका adsense ads Limit का Problem Fix हो जाए तो दो से तीन दिन तक अपने वेबसाइट पर कोई भी ads ना लगाये। इसके बाद आप New ad unit Create करे और फिर आप new ads code को अपने साईट पर लगाये।

नोट- Adsense ads Limit Fix होने के भी Google analytics bot filtering को Set ही रहने दे, Cloudflare में Bot Fight Mode On ही रहने दे, Block Yourself from Analytics Extensions और Ads Blocker Extensions को हमेशा इस्तेमाल करें।

निष्कर्ष,

इस आर्टिकल में हमने जाना adsense ads Limit Fix कैसे कर सकते हैं और साथ में किन – किन बातो का ध्यान रखें।ऊपर बताये गए सभी Step को आप फॉलो करेगें तो 100% आपका ads Limit का Problem Resolved या fix हो जायेगा। या यूँ कहूँ कि आपका ऐड लिमिट हट (adsense ad serving limit ko kaise hataye) जाएगा।

यह भी पढ़ें,

अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे, ताकि वो लोग भी इसके बारे मे जान सकें।

Leave a Comment