Google Me Save Password Kaise Dekhe: गूगल में सेव पासवर्ड कैसे देखें, जानें आसान तरीका

आज के इस पोस्ट में हम सीखेगे Google Me Save Password Kaise Dekhe (गूगल में सेव पासवर्ड कैसे देखे)। यहाँ मैं आपको तीन तरीके बताउगा Google Account में Saved Password देखने के लिए। Computer, Laptop, Tablet और Mobile me save password kaise dekhe.

आप Google में उन्ही Password को देख सकते हो जो आपने Save किया हुआ है जैसे – Gmail, Facebook, Amazon, Youtube, Flipkart आदि।

अपना पासवर्ड कैसे देखें

दोस्तों हम बहुत सारे Website पे अपना Account बनाते है और User ID और Password डालते है लेकिन बहुत सारे User ID और Password हम याद नहीं रख पाते है | इस लिए हम अपने Google Account (Gmail ID) पे User ID और Password Save कर देते है | जिससे हमें User ID और Password याद नहीं  रखना होता है |

जैसे ही हम उस Website पे Log in पर Click करते है User ID और Password Fill हो जाता है बस हम Login पे Click करते है  और हम उस Website में login हो जाते है | अगर आपने Facebook, Twitter, Instagram और Gmail आदि का password save किया है और आप भूल गए है तो आप इस तरीके से अपना Password देख सकते है |

लेकिन कभी – कभी हम किसी दूसरी Computer  या Mobile पर उस Website में login करना चाहते है तो हमें User ID और Password याद नहीं रहा है तो  हम User ID और Password कैसे डाले | तो हम सोचते है कि  कैसे हम Saved Passwords कैसे देखे | निचे मैंने आपको Google Account में Saved Password देखने का तरीका बताया है |

अब हम आपको गूगल में सेव पासवर्ड कैसे देखें इसके बारे में स्टेप-बए-स्टेप पूरी जानकारी देने वाले हैं।

Google Me Save Password Kaise Dekhe – View Save Password

स्टेप 1: सबसे पहले आप passwords.google.com पे जाए |

स्टेप 2: अब आप आपने Google Account से Sign in करे (यहाँ पे आप अपने Gmail ID  & Password डालकर NEXT पे CLICK कीजिए ) |

स्टेप 3: अब Password manager का option आपके सामने आ जायेगा |

Google Me Save Password Kaise Dekhe
  1. अब आपने जो भी Password Save किया है वो आपके सामने आ जायेगा और जिस website का password देखना चाहते है उस पर Click कीजिए |
  2. Search Passwords – यहाँ पे आप  उस Website को Search कर सकते है जिसका Passwords आपने Save किया है |

स्टेप 4: अब आप फिर से अपने Google Account का Password डालकर NEXT  पे CLICK कीजिए |

Google Me Save Password Kaise Dekhe
  1. अब Show Password पे Click कीजिए और अपना Password देख लीजिए |
  2. यहाँ Click करके आप Password को Copy कर सकते है |
  3. Delete पे Click करके आप Google Account से इस Saved Password को Delete कर सकते है |
Google Me Save Password Kaise Dekhe

Google Chrome Me Save Password Kaise Dekhe | गूगल क्रोम में सेव पासवर्ड कैसे देखें

गूगल क्रोम (Google Chrome) में सेव पासवर्ड (Save Password) देखने के लिए आपको सबसे पहले जीमेल अकाउंट (Gmail account) से login करना है फिर आपको अपने account को Google Chrome Browser के साथ Sync करना है |

स्टेप 1: अब आप ऊपर three dots पे Click कीजिए  और  settings पे Click कीजिए |

Google Me Save Password Kaise Dekhe

स्टेप 2: अब आप Password पे Click कीजिए |

Google Me Save Password Kaise Dekhe

स्टेप 3: अब आपने जो भी Password Save किया है वो आपके सामने आ जायेगा और जिस website का password देखने चाहते है उसके सामने Show Password पे Click कीजिए और अपना Password देख लीजिए |

Google Me Save Password Kaise Dekhe

Mobile Me Save Password Kaise Dekhe | मोबाइल में सेव पासवर्ड कैसे देखें

Android Mobile से, Google Chrome में Saved Passwords देखना बहुत ही आसान है। Android Mobile से , Google Chrome में Saved Passwords देखने के लिए आप के Mobile में Screen Lock  जरुर लगा होना चाहिए। और आपका Google Account (Gmail ID) आपके मोबाइल में Log in होना चाहिए।

  • अब आप अपने Mobile में Google Chrome Open करे।
  • अब आप Right Side  में ऊपर three dots पे Click करे।
  • अब settings पे  Click करे।
  • अब आप Passwords पे Click करे।
  • अब आप उस Website पे Click कीजिए जिसका Password देखना चाहते है।
  • अब Show Password पे Click कीजिए।
  • अब आप Screen Lock का Password डाले।
  • जैसे ही आप Screen Lock Password डालेगे आप का Password Show हो जाएगा।

अगर आप Google Account में Save Password को हटाना (Remove) चाहते है तो आप यूज़ Delete पे Click करके हटा सकते है।

Conclusion,

तो दोस्तों हमने इस लेख में सीखे Google account, Android Mobile और Google Chrome में Save Password कैसे देख सकते है।

इस लेख में हमने सीखा कि कैसे Google account, Android Mobile और Google Chrome में Save Password देख सकते है। हम उम्मीद करते हैं कि अब आपको Password देखने में कोई समस्या नहीं होगी।

Google Me Save Password Kaise Dekhe – अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो आप कृपया करके इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Leave a Comment