How to Print a Electricity Bill Receipt from Google Pay?

गूगल पे एप्प (Google Pay App) से आपने अगर बिजली बिल (Electricity Bill) जमा किया है तो उसका रसीद प्रिंट (Receipt Print) कैसे करें। तो आईए जानते है How to Print a Electricity Bill Receipt from Google Pay (गूगल पे से बिजली बिल रसीद कैसे प्रिंट करें) इस आर्टिकल मे आपको इसकी पूरी जानकारी मिलेगी। Step by Step.

How to Print a Electricity Bill Receipt from Google Pay?

Step 1: सबसे पहले Google Pay App खोले।

Step 2: अब Pay bills के ऑप्शन पर क्लिक करें।

How to Print a Electricity Bill Receipt from Google Pay

Step 3: अब 💡 Electricity के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 4: अब आपके सामने उन सभी लोगो के Linked accounts की लिस्ट आ जायगी जिसका बिजली का बिल आपने अपने गूगल पे एप्प से जमा किया है अब आपको जिस बिजली बिल का रसीद प्रिंट करना है उस के नाम पर क्लिक करें।

Step 5: अब आपके सामने उस Account का सभी Transactions आ जाएगा। अब आप उस Transaction पर क्लिक करे जिसे आप प्रिंट करना चाहते है।

नोट:- Transaction पर क्लिक करने के बाद आप उस Transaction का Bill date, Due Date, Bill number, Account holder name, Consumer number के साथ - साथ Transaction ID भी देख सकते हो।

Step 6: अब आप नीचे Share के बटन पर क्लिक करें।

जैसे ही आप Share के बटन पर क्लिक करेगें आपके सामने Whatsapp, Telegram, Instagram, Massages और More का ऑप्शन आ जायेगा। आप चाहे तो बिल रसीद किसी के साथ शेयर करने के लिए Whatsapp, Telegram, Instagram, Massages का इस्तेमाल कर सकते है।

लेकिन अगर आपको बिजली बिल रसीद प्रिंट (Electricity Bill Receipt Print) करना है तो More ऑप्शन पर क्लिक करे फिर Print के ऑप्शन पर क्लिक करे। अब आप ऊपर Save as PDF को सेलेक्ट करें फिर PDF icon पर क्लिक करें। अब आप नीचे Save पर क्लिक करें। अब आपके मोबाइल में बिजली बिल रसीद PDF में Save हो जायेगी जिसे आप बाद में प्रिंट कर सकते हैं।

नोट:- अगर आप Whatsapp, Telegram, Instagram, Massages आदि पर अपने बिजली बिल का रसीद शेयर करते हो तो कुछ इस तरह से आपके Electricity Bill का Receipt शेयर होता है जिसमें आपको आपके Electricity Bill की पूरी जानकारी मिल जाती है। जैसे कि आप नीचे फोटो में देख सकते है -
 

How to get receipt of electricity bill payment on google pay

तो चलिए अब हम दूसरा तरीका जानते है Google Pay पर बिजली बिल भुगतान की रसीद कैसे प्राप्त करें। नीचे बतायेगे स्टेप को फॉलो कीजिए और अपना electricity bill payment receipt प्राप्त कीजिए :

  1. सबसे पहले सबसे पहले Google Pay App खोले।
  2. अब आप नीचे Show transaction history के ऑप्शन पर क्लिक करे
  3. अब आप उस transaction को find करे जो आपने बिजली का बिल जमा किया है और उस पर क्लिक करें
  4. अब आप नीचे Share के बटन पर क्लिक करें।

अब आप इस electricity bill payment receipt को किसी के साथ भी शेयर कर सकते हो।

यह भी देखें,

अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे, ताकि वो लोग भी इसके बारे मे जान सकें।

Leave a Comment