कैसे चेक करें कि आपका आधार नंबर आपके किस बैंक अकाउंट से लिंक है: ये सवाल काफी लोग पूछते हैं और काफी लोग जानना चाहते हैं कि कैसे चेक करें कि मेरा आधार नंबर मेरे किस बैंक अकाउंट से लिंक है क्योंकि अब सरकारी योजना का कोई भी पैसा आपके बैंक अकाउंट में भेजा जा रहा हैं वो आपके आधाराकार्ड नंबर पर भेजा जाता हैं और जिस बैंक अकाउंट से आपका आधार नंबर लिंक हैं वह पैसा उसी बैंक अकाउंट (Bank Number) में जाता हैं। जैसे गैस की सब्सीडी, पीम किसान योजना का पैसा, Sahara Refund का पैसा आदि।

तो चाहिए आज के इस लेख में हम जानते हैं कि आपका आधार नंबर आपके किस बैंक अकाउंट से लिंक है (How to check which bank account number is linked with Aadhaar card). आपके आधार कार्ड नंबर से जो बैंक अकाउंट लिंक होगा उसे में पैसे जाते हैं यदि कोई आपके आधार नंबर से पैसे भेजता हैं. Check Aadhaar Bank Seeding Status. आधार लिंक बैंक अकाउंट ऑनलाइन देखें। आधार कार्ड से बैंक अकाउंट की जानकारी।
आधार कार्ड किस बैंक अकाउंट के साथ लिंक है कैसे जाने?Quick Process
- सबसे पहले https://resident.uidai.gov.in/bank-mapper पर जाए
- अब आधार नंबर और सिक्यूरिटी कोड डाले फिर सेंड ओटीपी पर क्लिक करे
- अब OTP डालकर सबमिट पर क्लिक करें
कैसे चेक करें कि आपका आधार नंबर आपके किस बैंक अकाउंट से लिंक है
आप बहुत आसानी से चेक कर सकते हैं कि आपका कौन सा बैंक अकाउंट आपके आधार से लिंक है या नहीं। अगर आप उस बैंक का पता लगाना चाहते हैं तो Check Aadhaar Bank Seeding Status देखें। स्टेटस चेक करने के लिए इन आसान स्टेप्स को फॉलो करें:
स्टेप 1: सबसे पहले https://resident.uidai.gov.in/bank-mapper पर जाए। यह आधार कार्ड कि आधिकारिक वेबसाइट हैं।
स्टेप 2: अब यहाँ अपना Aadhaar Number (12 अंको का) भरे (या Virtual ID पर क्लिक करके 16 अंको का VID Number डाले) और Security Code डालकर Send OTP के बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का एक OTP आएगा उस OTP को यहां पर भरे और नीचे Submit के बटन पर क्लिक करे।

जैसे ही आप Submit के बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने आपके आधार कार्ड से लिंक बैंक का नाम आ जाएगा यहां पर आपको केवल बैंक का नाम दिखाई देगा जिससे आप जान सकेंगे कि आपका आधार कार्ड किस बैंक के साथ लिंक है। Bank Seeding Status और Bank Seeding Date भी जान पाएंगे। अगर कोई आपने आधार नंबर पर पैसे भेजेगा तो उसी बैंक में पैसा जाएगा जो Bank: के सामने बैंक का नाम लिखा है।

नोट:- अगर आपने कई सारे बैंक में अकाउंट खुलवा रखा हैं तो सभी में पैसे नहीं जाएगा केवल जो Aadhaar Bank Seeding Status (आधार बैंक सीडिंग स्टेटस) में दिख रहा है बैंक का नाम उसी बैंक अकाउंट में पैसे जाएगा। यदि कोई आधार नंबर पर पैसे भेजता हैं।
निष्कर्ष
दोस्तों यह था तरीका जिससे आप चेक कर सकते हैं कि आपका आधार कार्ड नंबर किस बैंक अकाउंट से लिंक है हमने आपको स्टेप बाय स्टेप सारी जानकारी दी है अगर अभी भी आपको कुछ समझ में नहीं आ रहा है तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर पूछिए हम उसका रिप्लाई जरूर देंगे।
इन्हें भी देखें,
- Pan Aadhaar Link Status Check | आपका आधार कार्ड, पैन कार्ड से लिंक है या नहीं? कैसे चेक करें
- Sahara Refund Apply Online कैसे करें
- PM Kisan Registration Number Kaise Nikale (पीएम किसान रजिस्ट्रेशन नंबर कैसे निकाले)
- PM Kisan Payment Status Check Kaise Kare: घर बैठे चेक करें पीम किसान का ₹ 2,000 रुपया आपको मिला या नहीं
- Electricity Bill Payment Receipt Download Or Print
अब आपको इस प्रश्न का उत्तर मिल गया होगा कि आपका आधार नंबर आपके किस बैंक अकाउंट के साथ लिंक है इसे अपने दोस्तों परिवारों भाई-बहन सभी के साथ शेयर करें ताकि वह भी जान सके कि उनका आधार कार्ड नंबर किस बैंक अकाउंट के साथ लिंक है लास्ट तक लेख पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद!