UP Ration Card Download Online: उत्तर प्रदेश राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करें, जाने क्या है पूरी प्रक्रिया?

UP Ration Card Download Online: क्या आप भी उत्तर प्रदेश (यूपी) के रहने वाले है और अपने  घर बैठे – बैठे अपने UP Ration Card को डाउनलोड करना चाहते है तो हमारा यह आर्टिकल आपके लिए बेहद  मददगार और लाभदायक सिद्ध होगा क्योंकि हम, आपको इस आर्टिकल मे विस्तार से UP Ration Card Download Online के बारे में बतायेगे।

UP Ration Card Download Online

आपको बता दें कि, UP Ration Card Download Online के लिए आपको मैं दो तरीका बताउगा जो आपको अच्छा लगे उसी को फॉलो कर सकते हैं। नीचे आपको दोनों तरीके Step By Step बताया गया है:

Step By Step Online Process of UP Ration Card Download Online?

पहला तरीका - fcs.up.gov.in की वेबसाइट से

स्टेप 1: सबसे पहले आप उतर प्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग की आधिकारिक वेबसाइट (UP Ration Card Official Websitefcs.up.gov.in पर जाए।

स्टेप 2: अब आप दायें साइड में महत्वपूर्ण लिंक के नीचे राशन कार्ड की पात्रता सूची में खोजें पर क्लिक करे।

UP Ration Card Download

स्टेप 3: अब आपको राशन कार्ड संख्या और कैप्चा कोड डालना हैं फिर नीचे पात्रता सूची में खोजने हेतु ओ० टी० पी० प्राप्त करें के बटन पर क्लिक करें।

UP Ration Card Download

स्टेप 4: अब आपके Registered Mobile Number पर 6 अंक का OTP (One Time Password) आएगा उस OTP को यहाँ पर भरे और नीचे OTP VERIFY बटन पर क्लिक करें।

UP Ration Card Download

जैसे ही आप OTP VERIFY बटन पर क्लिक करेगें आपके सामने आपका राशन कार्ड आ जायेगा जिसे आप ऊपर प्रिंटर आइकॉन पर क्लिक करके प्रिंट कर सकते हैं या PDF File में सेव करके Download कर सकते हैं।

दूसरा तरीका – nfsa.gov.in की वेबसाइट से

nfsa.up.gov.in से UP Ration Card Download कैसे करें

स्टेप 1. सबसे National Food Security Portal की आधिकारिक वेबसाइट nfsa.gov.in पर जाए।

स्टेप 2. अब आपको Citizen Corner ऑप्शन पर जाना हैं फिर Know Your Ration Card Status पर क्लिक करें।

UP Ration Card Download online

स्टेप 3. अब आप Search Expression* के नीचे Ration Card Number और कैप्चा कोड डाले फिर नीचे Get RC Details बटन पर क्लिक करें।

UP Ration Card Download online

जैसे ही आप Get RC Details बटन पर क्लिक करेगें आपके सामने आपका राशन कार्ड आ जायेगा जिसे आप प्रिंट कर सकते हैं या PDF File में सेव कर सकते हैं।

UP Ration Card Download online

तो इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से UP Ration Card Download Online कर सकते है।

अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे, ताकि वो लोग भी इसके बारे मे जान सकें।

Leave a Comment