Ration Card Number Search UP | यूपी राशन कार्ड नंबर कैसे निकाले

अगर आप ने नया राशनकार्ड बनवाया हैं आप अपने राशनकार्ड का नंबर निकलना चाहते हैं तो यह लेख अंत तक पढ़ें इस लेख से अगर आप उत्तरप्रदेश (UP) के निवासी हैं तो आप घर बैठे यूपी राशन कार्ड नंबर कैसे निकाले (Ration Card Number Search UP) यह जान सकते हैं।

हाल ही में राशन कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर बहुत सारे बदलाव किये गए हैं जिससे अब आप राशन कार्ड लिस्ट या राशन कार्ड नंबर नहीं नकाल सकते हो लेकिन आज में आपको एक नया तरीका बताउगा जिससे आप अपने आधार नंबर से अपने राशनकार्ड नंबर निकाल सकते हो (how to find ration card number by aadhar card)। उत्तर प्रदेश राशन कार्ड नंबर निकालने के लिए नीचे बताये गए स्टेप को फॉलो कीजिए।

UP Ration Card Number Search | यूपी राशन कार्ड नंबर कैसे निकाले

स्टेप 1: सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन में Mera Ration App install करे और उसे Open करें।

स्टेप 2: अब आप आधार सीडिंग वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

Ration Card Number Search UP

स्टेप 3: अब आप आधार संख्या वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करें फिर नीचे आधार संख्या (Aadhaar Number) भरें फिर नीचे SUBMIT बटन पर क्लिक करे।

नोट - आप किसी का भी आधार संख्या डाल सकते हैं केवल उसका नाम राशन कार्ड में होना चाहिए और आधार कार्ड से सीडिंग हुआ हो।
Ration Card Number Search UP

स्टेप 4: अब आपके सामने पूरी जानकारी आ जाएगी। आपको राशन कार्ड नंबर के सामने आपके राशन कार्ड का नंबर दिख जायेगा। राशन कार्ड नंबर के सामने जो राशन कार्ड नंबर लिखा हुआ हैं वाही आपका राशन कार्ड नंबर हैं।

Ration Card Number Search UP

राशन कार्ड नंबर के साथ -साथ आपको आपका राज्य, जिला, योजना, दुकान संख्या, ONORC की स्थिति और सभी सदस्य का नाम जो राशन कार्ड के साथ जुड़े हैं।

निष्कर्ष,

इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि उत्तरप्रदेश राशन कार्ड नंबर कैसे निकाले (Ration Card Number Kaise Nikale) आपको अगर अभी भी आपको कुछ समझ नहीं आया हो तो आप नीचे comment करके अपना सवाल पुछ सकते हो।

अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे, ताकि वो लोग भी इसके बारे मे जान सकें।

Leave a Comment