अगर आप UP से है और आपको राशन नहीं मिल रहा है और कोटेदार राशन देने में आना कानी कर रहा है तो आप online complaint कर सकते है उत्तर प्रदेश राशन कार्ड शिकायत ऑनलाइन कैसे करें ? इसके बारे में आपको इस लेख में बताने वाला हूँ।
तो यह आर्टिकल Ration Card Online Complaint UP आपको अंत तक जरुर पढना चाहिए। आप घर बैठे और अपने मोबाइल, कंप्यूटर से ही online complaint ration card के लिए कर सकते हैं।
- Ration Card Kaise Banaye – राशन कार्ड कैसे बनवाएं पूरी जानकारी
- Ration Card Ke Liye Documents – राशन कार्ड के लिए दस्तावेज
Ration Card Online Complaint UP
Step 1. सबसे पहले आपको Ration Card की ऑफिसियल वेबसाइट https://fcs.up.gov.in/ जाना है।
फिर आपको ऑनलाइन शिकायत करें पर क्लिक कर देना है।

Step 2. अब आपको नीचे * शिकायत दर्ज करें पर क्लिक करना है।

Step 3. अब Ration Card Complaint करने का एक फॉर्म खुल जायेगा आपको इस फॉर्म को भरना है।

- शिकायतकर्ता का मोबाइल नं. – यहाँ अपना मोबाइल नंबर डाले
- जिला – अब अपना जिला चुने।
- शिकायत कर्ता का क्षेत्र – यहाँ आप ग्रामीण क्षेत्र या नगर क्षेत्र सेलेक्ट करें
- ब्लाक – अब अपना ब्लाक चुने
- ग्राम पंचायत – यहाँ अपना ग्राम पंचायत चुने
- नाम – यहाँ अपना नाम भरें
- पता – यहाँ अपना पूरा पता भरे
- मोबाइल नं. – अपना मोबाइल नंबर डाले
- प्रोफेशन – अपना प्रोफेशन चुने
- वर्ग – अपना वर्ग चुने
- शिकायत का विषय – यहाँ आप Complaint क्यों कर रहे है वह विषय भरे
- शिकायत का विवरण – यहाँ आप शिकायत का विवरण लिखिए
- अब आपको दिए गए Captcha Code को भरना है।
- दर्ज करें – सारा डाटा भरने के बाद नीचे दर्ज करें पर क्लिक करें।
Step 4. जैसे ही आप दर्ज करें पर क्लिक करेगें आपके सामने लिखा हुआ आ जायेगा कि आपकी शिकायत सफलता पूर्वक दर्ज कर ली गई है और आपका Complaint Number भी दिख जायेगा अब आपको OK पर क्लिक करना है।

अब आपके सामने आपके द्वारा किये गए Complaint की Receiving आ जाएगी जिसे आप प्रिंट करें बटन पर क्लिक करके Print कर सकते है।

नोट: आप अपना Complaint Number जरुर कही पर लिख ले ताकि आप आपने Complaint का Status देख सके।
Ration Card Complaint Status कैसे देखें
Ration Card का Complaint Status देखने के लिए नीचे दिए गए निम्नलिखित Step को Follow कीजिए।
- सबसे पहले आपको Ration Card की ऑफिसियल वेबसाइट https://fcs.up.gov.in/ जाना है। फिर आपको ऑनलाइन शिकायत करें पर क्लिक कर देना है।
- अब आपको *शिकायत की वर्तमान स्थिति देखें पर क्लिक करना है।
- अब आपको यहाँ शिकायत संख्या (Complaint Number) भरें।
- अब नीचे प्रदर्शित करे के बटन पर क्लिक करें।
- अब आपके Complaint का Status आपके सामने आ जायेगा।
तो दोस्तों अब आप Ration Card Online Complaint UP और Ration Card Complaint Status कैसे देखें इसके बारे में जान गए होगे अगर आपका कोई सवाल हो तो जरुर पूछें।
अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे, ताकि वो लोग भी इसके बारे मे जान सकें।