PM Kisan Payment Status Check Kaise Kare: घर बैठे चेक करें 15वीं किस्त का ₹ 2,000 रुपया आपको मिला या नहीं

पीएम किसान सम्मान निधि योजना का 15वीं किस्त (15th installment) आने वाली है। यह क़िस्त 15 नवम्बर 2023 से आना शुरू हो गायेगा| इसमे सभी पीएम किसान सम्मान निधि योजना में पंजीकृत किसानो (लाभार्थी) को ₹ 2,000 रुपयो का पेमेंट उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगा। आप अपने ₹ 2,000 रुपयो के पेमेंट का स्टेट्स चेक कैसे करेगें इसके लिए हम, आपको इस आर्टिकल में विस्तार से यह बताया हैं कि, PM Kisan Payment Status Check Kaise Kare? यानी पीएम किसान योजना का बेनेफिशरी स्टेटस चेक कैसे करें (PM Kisan Payment Status Check)

PM Kisan Payment Status Check Kaise Kare

पीएम किसान सम्मान निधि क्या है?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi) भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है। Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi को हम PM Kisan (पीएम-किसान) Yojana भी कहते है। इस योजना के अन्तर्गत छोटे किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है, जिनके पास 2 हेक्टेयर (4.9 एकड़) से कम भूमि हो। उसे Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi योजना द्वारा 2 हजार रुपये किसान के Bank Account में Send किया जाता है अभी तक 14 क़िस्त सभी के बैंक अकाउंट में आ चूका है और 15वीं क़िस्त जल्द ही आ जाएगी।

पीएम किसान भुगतान स्थिति ऑनलाइन 2023 विवरण जांचें

योजना का नामPM Kisan Samman Nidhi Yojana
योजना शुरू की गई1 दिसंबर 2018
विभागभारतीय कृषि विभाग
Instalment (किश्त)15th installment
StatusCheck online
AmountRs.2000
Official Websitepmkisan.gov.in
हेल्पलाइन नंबर155261 और 011-24300606

PM Kisan Payment Status Check Kaise Kare: घर बैठे चेक करें 14वीं किस्त का ₹ 2,000 रुपया आपको मिला या नहीं

दोस्तों पीएम किसान सम्मान निधि योजना का पैसा का स्टेटस देखने का तरीका बदल गया हैं इसलिए आप पीएम किसान पेमेंट स्टेटस चेक कैसे करे इसके लिए नीचे बताये गए Step को Follow कीजिए।

Step 1: सबसे पहले आप Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi के Official वेबसाइट (pmkisan.gov.in) पर जाए।

Step 2: अब आपको निचे स्क्रॉल करना है और Farmers Corner में नीचे Know Your Status पर क्लिक करना है. जैसे नीचे चित्र में दिखाया गया है।

PM Kisan Payment Status Check Kaise Kare

Step 3: अब आपके सामने Know Your Status – PM Kisan का पेज खुल कर आ जायेगा। यहाँ पे आपको अपना किसान रजिस्ट्रेशन नंबर (Registration No.)और कैप्चा भरना है और फिर Get Data के बटन पर क्लिक करना है. जैसा नीचे चित्र में है।

PM Kisan Payment Status Check Kaise Kare

Step 4: Get Data पर क्लिक करते ही आपके सामने PM Kisan Payment Status (पीएम किसान पेमेंट स्टेटस) खुल जायेगा और फिर आप देख सकते है कि कौन – कौन सी क़िस्त कब आपके Bank Account में आयी है।

अब आप चाहे तो PM Kisan Payment Status को Print कर सकते है या PDF में सेव कर सकते है।

PM Kisan Payment Status में आपको आपके कई जानकारी जानकारी मिल जियेगी जैसेः Kisan का नाम, पिता का नाम, Mobile Number, Account Number, State, Village Name, Home Address, Registration Number, Registration Date, PFMS/Bank Status, Payment Mode, Installment Status.

पीएम किसान के लाभार्थी अपना स्टेटस चेक कैसे करें हिंदी में

  • सबसे पहले pmkisan.gov.in पर जाए
  • अब किसान कॉर्नर के नीचे अपनी स्थिति जानें (Know Your Status) पर क्लिक करें।
  • अब रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा डालकर Get Data पर क्लिक करें।
  • Get Data पर क्लिक करते ही आपके सामने PM Kisan Payment Status खुल जायेगा।

PM Kisan Installment Date (पीएम किसान किस्त की तारीख)

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की किस्त किस तारीख को जारी की गयी है उसकी सूची नीचे दी गई है :

Number of Installments (किश्तों की संख्या)जारी होने की तिथि
1st Installment जारी होने की तिथि24 फरवरी 2019
2nd Installment जारी होने की तिथि02 मई 2019
3rd Installment जारी होने की तिथि01 नवंबर 2019
4th Installment जारी होने की तिथि04 अप्रैल 2020
5th Installment जारी होने की तिथि25 जून 2020
6th Installment जारी होने की तिथि09 अगस्त 2020
7th Installment जारी होने की तिथि25 दिसंबर 2020
8th Installment जारी होने की तिथि14 मई 2021
9th Installment जारी होने की तिथि10 अगस्त 2021
10th Installment जारी होने की तिथि01 जनवरी 2022
11th Installment जारी होने की तिथि01 जून 2022
12th Installment जारी होने की तिथि17 अक्टूबर 2022
13th Installment जारी होने की तिथि27 फरवरी 2023
14th Installment जारी होने की तिथि27 जुलाई 2023
15th Installment जारी होने की तिथि15 नवम्बर 2023

FAQ: पीएम किसान पेमेंट स्टेटस से संबंधित प्रश्न – उत्तर

Q 1. योजना कब शुरू की गई थी?

Ans: 24 फरवरी, 2019 को माननीय प्रधान मंत्री द्वारा पीएम-किसान योजना शुरू की गई थी

Q 2. पीएम किसान सम्मान निधि योजना 15 किस्त कब आएगी

Ans: पीएम किसान सम्मान निधि योजना का 15 किस्त 15 नवम्बर 2023 से आना शुरू हो आएगी

इन्हें भी देखें:-

हमे उम्मीद है कि, आपको हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा अगर हां तो आप हमारे इस आर्टिकल को शेयर और कमेंट करे।

About the author

मैं इस ब्लॉग का संस्थापक हूं। आप हमारे ब्लॉग पे आते रहे ताकि जो मैं जानता हूं वह आप को बता सकूं और जो मैं सीखू वह आपको सिखा सकू || * धन्यवाद*

Leave a Comment