UP Ration Card Online Check 2025 | यूपी राशन कार्ड चेक कैसे करें

अगर आप उत्तर प्रदेश से है और आप Ration Card Online Check (राशन कार्ड ऑनलाइन चेक) करना चाहते है और जानना चाहते है कि आपका राशनकार्ड बना या नहीं यानी आप Ration Card List (राशन कार्ड सूची) में आपका राशन कार्ड आया है कि नहीं? तो यह लेख आपको अंत तक जरुर पढ़ना चाहिए। इस लेख में हम जानेंगे की UP राशन कार्ड चेक कैसे करें (Ration Card Kaise Check Kare) / राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) की पात्रता सूची.

UP Ration Card Online Check
आर्टिकलUP Ration Card Online Check 2025
लाभार्थीराशन कार्डधारी
उदेश्यराशनकार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक करना
ऑफिसियल वेबसाइटfcs.up.gov.in
हेल्पलाइन नंबर18001800150

UP Ration Card Status Check Online Step By Step 2025 | उत्तर प्रदेश राशन कार्ड चेक कैसे करें?

उत्तर प्रदेश (यूपी) के सभी जिलों की नयी राशन कार्ड की लिस्ट जारी कर दिया है अब आप अपना Ration Card Online Check कर सकते है। नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो कीजिए और यूपी राशन कार्ड लिस्ट में अपना राशनकार्ड देखिये:

स्टेप 1: सबसे पहले आप उतर प्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग की आधिकारिक वेबसाइट (UP Ration Card Official Websitefcs.up.gov.in पर जाए |

स्टेप 2: अब दायें साइड में महत्वपूर्ण लिंक के नीचे राशन कार्ड की पात्रता सूची पर क्लिक करे।

UP Ration Card Online Check

स्टेप 3: अब अपने सामने उत्तर प्रदेश के सभी जिलों की लिस्ट आ जाएगी अब आप अपने जिले के नाम पर क्लिक करे।

UP Ration Card Online Check

स्टेप 4: अगर आप नगरीय क्षेत्र से है तो अपने टाउन नाम पर क्लिक करे या अगर आप ग्रामीण क्षेत्र से है तो अपने ब्लाक नाम पर क्लिक करे।

नोट – मैं यहाँ आपको ग्रामीण क्षेत्र का उदाहरण दे कर बता रहा हूँ।

स्टेप 5: अब आप अपने ग्राम पंचायत के नाम पर क्लिक करे।

स्टेप 6: अब आपके दुकानदार का नाम (यानी कोटेदार का नाम) दिख जायेगा | आपका राशनकार्ड पात्र गृहस्थी (APL / BPL) में है तो आप पात्र गृहस्थी के नीचे राशनकार्ड के नीचे वाले संख्या पे क्लिक करे अगर आपका राशनकार्ड अन्त्योदय है तो अन्त्योदय राशनकार्ड के नीचे वाले संख्या पे क्लिक करे।

UP Ration Card Online Check

स्टेप 7: अब आपके पूरे गाँव (Village) के सभी लोगो के राशनकार्ड की लिस्ट आ जायेगा अब लिस्ट में अपना नाम खोजे है।

साथ ही साथ डिजिटाइज्ड राशन कार्ड संख्या, धारक का नाम, पिता/पति का नाम, माता का नाम, कुल यूनिट और राशन कार्ड जारी ( डिजिटल हस्ताक्षर ) करने की तिथि भी आ जाएगा।

नोट : एक पेज में आपको 75 लोगो के राशन कार्ड का लिस्ट दिखायेगा. यदि आपका नाम इस पेज में नहीं है तो आपको सबसे निचे आना है और अगले पेज पर देखना है। अगले पेज पर जाने के लिए Next बटन पर क्लिक करें। या आप ऊपर Search के सामने बॉक्स में धारक का नाम लिखकर सर्च कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Ration Card Number Search UP | यूपी राशन कार्ड नंबर कैसे निकाले

तो दोस्तों इस तरह से आप यूपी राशनकार्ड लिस्ट चेक कर सकते हैं और अपना नाम देख सकते हैं।

आशा करता हूँ कि यह लेख Uttar Pradesh Ration Card Online Check कैसे करे? आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे उत्तर प्रदेश राशन कार्ड ऑनलाइन चेक करने से सम्बंधित वो क्लियर हो गए होगें।

अगर आपको राशनकार्ड के बारे में कोई और जानकारी चाहिए तो आप नीचे Comment कर सकते है हम आपकी पूरी मद्दत करेगे ।

Leave a Comment