Find New account number of electricity bill UPPCL | बिजली बिल का नया अकाउंट नंबर कैसे निकाले

आप घर बैठे Online बिजली (Electricity) का New account number पता करना चाहते हैं तो ये लेख आपको अंत तक जरुर पढना चाहिए क्योकि आज मैं आपको बताउगा कि “Find New account number of electricity bill UPPCL (बिजली बिल का नया खाता नंबर खोजें). हाल ही में UPPCL का Software Update किया गया हैं जिससे सभी के बिजली का खाता संख्या बदल गया हैं और नया खाता संख्या बनाया गया हैं।

जब आप अब अपने बिजली का बिल चेक कर रहे होगे तो आपको Account Consumer Migrated to RMS लिखकर आ रहा होगा। इस लिए क्योकि सभी के बिजली बिल का खाता संख्या बदल गया हैं तो तो चलिए जानते हैं कि Bijli bill ka new account number kaise nikale .(how to get new account number of electricity bill). electricity account number को consumer number के नाम से भी जाना जाता हैं

Find New account number of electricity bill UPPCL | बिजली बिल का नया अकाउंट नंबर कैसे निकाले

Step 1: सबसे पहले https://www.uppclonline.com/ पर जाए और फिर Know Your New Account Number (For Rural Consumers) के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 2: अब आपको यहाँ पर अपना Discom सेलेक्ट करना हैं, फिर Old बिजली (Electricity) का account number डालना हैं और फिर Captcha Code डालकर नीचे View बटन पर क्लिक कर देना हैं।

Find New account number of the electricity bill UPPCL, बिजली बिल का नया अकाउंट नंबर कैसे निकाले

जैसे ही आप नीचे View बटन पर क्लिक करेगें आपके सामने आपका नया खाता संख्या (New account Number) आ जाएगा। और साथ में व्यक्ति का नाम (Person Name) भी आ जायेगा जिसके नाम से बिजली का कनेक्शन (electrical connection) हैं।

Find New account number of the electricity bill UPPCL, बिजली बिल का नया अकाउंट नंबर कैसे निकाले

How to find the account number of the electricity bill UPPCL

  1. First of all go to https://www.uppclonline.com/ and then click on the option of Know Your New Account Number(For Rural Consumers).
  2. Now you have to select your Discom here, then enter Old Electricity account number and then enter Captcha Code and click on View button below.
  3. Your new account number will appear in front of you as soon as you click on the View button below. And along with it the name of the person in whose name the electricity connection is there will also come.

Discom (Biller) के अंतर्गत आने वाले जिले

यहाँ आपको Discom (Biller) के नाम और किस डिस्कॉम (Biller) में कौन – कौन जिले आते हैं उनका नाम दिया गया हैं। आप जिस भी जिले से हैं उसका नाम आप यहाँ देख सकते हैं और अपना सही डिस्कॉम (Biller) सेलेक्ट करें।

Discom (Biller)District (जिले का नाम)
Purvanchal Vidyut Vitaran Nigam Limited (PUVVNL)इलाहाबाद, आज़मगढ़, बस्ती, बलिया, चंदौली, देवरिया, फ़तेहपुर, ग़ाज़ीपुर, गोरखपुर, जौनपुर, कौशांबी, कुशीनगर, मऊ, मिर्ज़ापुर, महराजगंज, संत रबीदास नगर (भदोही), सोनभद्र, संत कबीरनगर, सिद्धार्थनगर, वाराणसी
Pashchimanchal Vidyut Vitran Nigam Limited (PVVNL)बागपत, बिजनोर, बुलन्दशहर, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, हापुड, जे.पी. नगर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, मोरादाबाद, रामपुर, सहारनपुर, शामली, संभल
Dakshinanchal Vidyut Vitran Nigam Limited (DVVNL)आगरा, अलीगढ, औरैया, बांदा, चित्रकूट, इटावा, एटा, फर्रुखाबाद, फिरोजाबाद, हाथरस, हमीरपुर, झाँसी, जालौन उरई, कानपुर शहर, कानपुर ग्रामीण, कन्नौज, कांशीराम नगर, कासगंज, ललितपुर, मथुरा, मैनपुरी, महोबा
Madhyanchal Vidyut Vitran Nigam Limited (MVVNL)अयोध्या, अमेठी, अम्बेडकरनगर, बदायूं,बरेली, बहराइच, बलरामपुर, बाराबंकी, गोंडा, हरदोई, लखीमपुर, लखनऊ, पीलीभीत, रायबरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर, श्रावस्ती, सुल्तानपुर, उन्नाव

यह भी देखें,

अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो आप कृपया करके इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप नीचे दिए गए Comment Box में जरुर लिखे ।

Leave a Comment