अगर आप किसी लड़की को पसंद करते है उससे बात करना चाहते है और अपने बात से लड़कों को इम्प्रेस (Impress) करना चाहते है लेकिन आप को नहीं पता कि आख़िर लड़की (girl) को किस तरह से अपनी तरफ आकर्षित करे। अगर वह लड़की आपकी दोस्त (friend) हैं और आप उसे जानते हैं या फिर हो सकता है कि आप उससे पहले बार मिल रहे हो और पहली बार में ही आप उसे अपनी बातों से इम्प्रेस (प्रभावित) करना चाहते है। चलिए आज हम आपके साथ कुछ टिप्स शेयर करने वाले है। कि किसी भी लड़की को इम्प्रेस कैसे करे? (how to impress a girl tips in hindi) या (ladki ko impress kaise kare).
अब आप जिस लड़की को पटाने की सोच रहे है वो लड़की या तो आपके पास – पड़ोस की हो सकती है, रिश्तेदार हो सकती हैं या फिर स्कूल (school) में पढ़ती हो , या फिर आपके साथ ट्यूसन कक्षा (Tuition Class) में पढ़ती हो, या फिर ये भी हो सकता है कि आप उस लड़की को जानते ही नहीं हो। एक दम अंजन लड़की है और आप उससे पहली बार बात कारन चाहते है और उसे इम्प्रेस (Impress) करना चाहते है। तो इसके लिए क्या करे, मैं आपको बता दु किसी भी अनजान लड़की को पटाना (patana) या फिर उसे इम्प्रेस करना इतना आसान नहीं होता है लेकिन नामुमकिन भी नहीं होता है चलिए जानते है कि कैसे एक सुंदर लड़की को इम्प्रेस करे पूरी जानकारी लेकिन उससे पहले जाने लेते है की लड़की पटाने या फिर इम्प्रेस करने के लिए क्या न करे ?
विषय-सूची
लड़की पटाने के लिए न करें ये गलतियां
- आप जिस लड़की को पसंद करते हैं उसके सामने किसी और लड़की की तारीफ ना करें
- अगर आप बड़ी – बड़ी करते हैं यानि फेकने की आदत है तो आप ये आदत छोड़ दे। इससे लड़की नहीं पटेगी।
- बॉस बनने की कोशिश मत करो
- लड़की के सामने गाली गलोच या फिर किसी से लड़ाई न करे। झगड़ा लड़ाई से दूर रहे
- कोशिश करें लड़की को किसी भी चीज के लिए न ना कहें
- लड़की से कोई ऐसी बात ना करें तो उसे बुरा लगे
लड़की को इंप्रेस करने के तरीके | Ladki Ko Kaise Impress Kare in Hindi
1. अपनी पर्सनैलिटी बेहतर बनाए
अगर आप किसी भी लड़की को इम्प्रेस करना चाहते है तो सबसे पहले चीज़ होती है व्यक्तित्व (Personality) , आपने सुना होगा First impression is the last impression. अगर किसी भी लड़की पे आपका First impression या फिर अट्रैक्शन (attraction) बढ़िया होगा तो लड़की आपसे शुरू में ही यानी की पहले दिन (first day) में ही इम्प्रेस (Impress) हो जाएगी और आपसे बात करने में भी दिलचस्पी लेने लगेगी। कहने का मतलब आप अपनी व्यक्तित्व (Personality) को सुधारे, आप अपनी Personality (व्यक्तित्व) को सुधारने के लिए नीचे बताये गए टिप्स को फॉलो कर सकते हो:
- ड्रेसिंग सेन्स (Dressing Sense) सुधारे : आपकी व्यक्तित्व (Personality) को सुधारने करने के लिए अपने कपड़े को पहले के तरीक़े को बढ़िया करे अच्छे – अच्छे कपड़े पहने और साफ – सुथरे कपड़े पहने, कुछ लोग होते है जो कपड़े उन पर अच्छे नहीं लगते लेकिन फिर भी उसे पहनते है, लड़की को इम्प्रेस करना है तो उसके सामने ऐसे कपड़े ना पहने जिसमे आप सही ना दिखे। जैसे कि ढीले कपड़े ना पहने, जो रंग का कपड़ा आपे अच्छा ना लगे उसे ना पहने, कपड़े वही पहने जो आप आप पर सही लगे। जिसमें आप देखने में स्मार्ट लगो, आपने देखा होगा जब आप एक अच्छा कपड़े पहनते हो तो आपको दिखने में अच्छे लगते है और इससे आपको आत्मविश्वास (confidence) भी आता है जिससे आपकी व्यक्तित्व में निखार (personality improve) आता है।
- हेर स्टाइल (hair style) सही रखे : हेर स्टाइल यानी बालों का स्टाइल आपकी व्यक्तित्व (Personality) को चार चाँद लगा देते है एक डीसेंट Hair Style रखे। जो आपके चहरे (face) पर अच्छा लगता हो, जिससे आप देखने में अच्छे लगे।
- कम्यूनिकेशन स्किल (communication skills) डिवेलप करे : आपकी व्यक्तित्व (Personality) को अच्छा (improve) करने में कम्यूनिकेशन स्किल (संवाद कौशल) की बहुत बड़ी भूमिका होती है तो इसे धीरे – धीरे इम्प्रूव अच्छा करते रहे।
- रोज़ाना ब्रश करे : अगर आपके मुँह से बदबू आती है या फिर आपका माउथ स्मेल (mouth smell) करते है तो रोज़ाना ब्रश करना शुरू कर दे सुबह और रात को सोने से पहले। अगर आप किसी लड़की को पसंद करते है और आप कभी उससे बातें करते हो और अगर आप के मुँह से स्मेल आएगी तो लड़की आपसे बाते करना बंद कर देगी। इस बात का ख़याल ज़रूर रखे नहीं तो आपसे मिलना और बाते कारन बंद कर देगी।
- इत्र (perfume) का इस्तेमाल करे :पहली बार किसी लड़की से मिलने जाओ और उससे इम्प्रेस करना है तो एक अच्छी खुसबु वाली परफ़्यूम (deodorant perfume) लगाके जाए। यानी इत्र या सेंट लगाकर जाओ। अगर आपका शरीर पसीने से गंध करने लगेगा तो लड़की पर गलत इंप्रेशन पड़ेगा।
2. सबसे पहले लड़की को फ़्रेंड बनाए
आप जिस लड़की को इम्प्रेस करना चाहते हैं ज़ाहिर सी बात है कि आप उस लड़की को पसंद करते हैं या फिर सायद उस लड़की को प्रपोज़ करना चाहते है। शुरुआत में एकदम पास आने की कोशिस ना करे और न ही डिरेक्ट प्रपोज (propose) करे। एक – दो मुलाकात में ही ये गलत फेमी में मत रहना कि पहली मुलाकात में ही लड़की पट जाएगी। पहली मुलाकात में अगर आपने प्रपोज (propose) कर दिया तो इससे लड़की कई बार ना कर देती है। पहले लड़की को अपना अच्छा दोस्त (best dost) बनाए और आप एक अच्छा दोस्त (best friend) बने। किसी से प्यार की शुरुआत पहले एक दोस्ती से शुरू होती है और लड़की को दोस्त बनके उसे इम्प्रेस (impress) करना बहुत आसान है धीरे – धीरे इसके बाद आप लड़की को इम्प्रेस कर सकते है।
3. फनी बातें करने की कोशिश करें
आपको पता होना चाहिए कि लड़कियों को मजेदार (funny) लड़के यानी मज़ाकिया लड़के बहुत पसंद आते है जो छोटी – छोटी बातो पे मज़ाकिया चीजें बोल देते है। ये चीज़ लड़की को बहुत ही इम्प्रेस करती है। लड़की से बात करते वक्त बीच – बीच में मजाकिया चुटकुले (funny jokes) मारे जिसे लड़की को हँसी आए। अगर वो लड़की आपके जोक्स पे हस्ती है और दिलचस्पी लेती है तो लड़की खुद आपसे बात करना शुरू कर देगी।
4. लड़की की तारीफ करें
लड़की को इम्प्रेस (Impress) करना है या लड़की को पटाना (ladki ko patina) है तो आपको उस लड़की की तारीफ करनी पड़ेगी। वैसे देखा जाए तो ये तरीका काफी हद तक अभी भी काम करता है। लेकिन तारीफ कभी – कभी करनी चाहिए अगर हर वक्त लड़की की तारीफ करेगें तो लड़की को लग जाएगा कि लड़का चापलूसी कर रहा है, कहते हैं ना हद से ज़्यादा कुछ भी अच्छा नहीं होता इसलिए बीच – बीच में कभी – कभी लड़की की तारीफ़ कर दे। असली तारीफ करे, इससे लड़की को पता चल जाएगा कि लड़का इंटरेस्टेड (Interested) है या फिर हमको पसंद करता है इससे बात चीत धीरे – धीरे आगे बढ़ने लगेगी।
5. सोशल मीडिया पर फॉलो करें
आजकल हर कोई सोशल मीडिया इस्तेमाल करता है और लगभग आज के समय में बच्चे से लेके कर बूढ़े सभी लोग सोशल मीडिया में अपना अकाउंट बनाते है या बनाए हुए हैं। चाहे फेसबुक (facebook) हो या फिर इंस्टाग्राम (Instagram), या फिर यूट्यूब (Youtube)हो या फिर ट्विटर (twitter) हो, आप जिस भी लड़की को पसंद करते हैं उन्हें सभी जगह सोशल मीडिया अकाउंटपर फॉलो करे और उनकी फोटो और विडियो को लाइक करो और साथ ही साथ अच्छे – अच्छे कॉमेंट्स (Comments) भी करो। इससे लड़की थोड़ी बहुत तो इम्प्रेस ज़रूरी होती है, अब कुछ ऐसे लोग भी होते है जो लड़की को फ़ेस्बुक में पटाने के लिए या फिर इंस्टाग्राम में पटाने के लिए कुछ गंदी या फिर पागलपन वाली हरकतें करती है या फोटो या विडियो भेजते हैं जो कि गलत है ये चीज आपको बिलकुल भी नहीं करना है।
6. लड़की को स्पेशल फील कराएं
आज कल लड़की आपसे तभी इम्प्रेस (Impress) होती हैं जब आप उसे ज्यादा समय दे। कही घुमाने ले जाए जैसे – मंदिर, पार्क, मेला आदि। और उसे कुछ गिफ्ट(Gift) दे जो लड़कियों को बहुत ज्यादा पसंद आती हो। और उसके साथ क्वालिटी टाइम बिताएं। ताकि उसे स्पेशल फ़ील (special feel) हो।
- लड़की को टाइम दे
- स्पेशल फील कराएं
- कुछ स्पेशल गिफ्ट(Gift) दे
- साथ में क्वालिटी टाइम बिताएं
- प्यार से बात करे
7. रोज़ाना बातें करें और छोटी मोटी बातें शेयर करें
एक लड़की को इम्प्रेस करना है तो सबसे पहले आपको लड़की को टाइम देना होगा अगर आप टाइम नहीं देगें तो लड़की किसी और से इम्प्रेस हो जाएगी, तो कोसिस करे, अगर लड़की आपकी अच्छी दोस्त है। और आपसे बाते करती है तो आप रोजाना थोड़े समय निकाल कर उससे बातें जरुर करे, चैटिंग (chatting) करे, सुबह उठकर गुड मोर्निंग (good morning) का संदेश (message) भेजे फेसबुक, व्हाट्सएप या इंस्टाग्राम पर, इससे लड़की को स्पेशल फ़ील होगा और सायद लड़की आपसे पट जाए या फिर अगर आपकी गर्ल फ़्रेंड (girl friend) है उसे इम्प्रेस करना चाहते है तो भी आप ये टिप्स अपना सकते है। और लड़की के साथ – साथ लड़की के परिवार के बारे में हाल चाल भी पूछे।
8.जबरदस्ती की चीजें न करें
आपको पता होगा शायद कोई भी चीज जबरदस्ती सही नहीं होती है इसलिए लड़की को बातों से इम्प्रेस करें। उसके हां में हां मिलाएं उसकी बातों को ध्यान से सुने और बातों में दिलचस्पी दिखाएं। अगर लड़की आपसे बात नहीं करना चाहते हैं तो आप पीछे हट जाएं यही बेहतर सेल्फ रिस्पेक्ट होता है और शायद यह बर्ताव देखकर लड़की आपसे फिर कभी बात जरुर करे।
9. लड़की के साथ रिलेशन अच्छा बनाए
लड़की को इम्प्रेस (Impress) करने के लिए सबसे पहले लड़की के साथ रेलेशन्शिप (Relationship) अच्छा बनाए। चाहे वो आपका दोस्त हो या फिर आकी गर्लफ्रेंड (girlfriend) हो। अच्छा रेलेशन्शिप आगे जाके टिकता है और लड़कियों को भी ऐसे ही लड़के पसंद आते है जो रेलेशन्शिप को अच्छे से निभाते है और उसकी केयर (care) करना करे।
निष्कर्ष,
इस आर्टिकल (Ladki Ko Impress Kaise Kare) में हमने जाना कुछ अच्छे टिप्स जिससे आप किसी भी लड़की को पटाने के लिए या फिर उससे इम्प्रेस करने के लिए किन -किन बातो का ध्यान रखे। किसी को भी इम्प्रेस करने के लिए आप अपनी हदें पार ना करे या फिर कोई भी ऐसा काम न करे जिससे दोनो को नुक्शान हो, अगर लड़की आपसे बात नहीं करना चाहती है तो बातें न करे या फिर ज़बरदस्ती न करे।
- ग्रीटिंग कार्ड पर लिखने वाली शायरी – Happy New Year Shayari
- Shadi Card Matter | Marriage Card Matter in Hindi
- शादी के कार्ड के लिए शायरी – Wedding Card Shayari in Hindi
उम्मीद करता हूं कि अब आपको पता चल चुका होगा कि किसी भी लड़की को इम्प्रेस कैसे (ladki ko impress kaise kare) करते हैं या किसी को इम्प्रेस कैसे करे (kisi ko impress kaise kare) अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे, ताकि वो लोग भी इसके बारे मे जान सकें।