दोस्तों आज के इस पोस्ट में मैं आप को शादी के कार्ड के लिए शायरी हिंदी में (Wedding Card Shayari in Hindi) देने वाला हूँ जिसे आप शादी के कार्ड में लिखवा सकते है | दोस्तों जब भी हम शादी का कार्ड किसे के यहाँ ले जाते है या फिर कोई आप के यहाँ शादी का कार्ड लाता है
तो हम सबसे पहले देखते है की शादी कब है इसके बाद हम कार्ड पर लिखी शायरी और बाल मनुहार पढ़ने लगते है कि कौन – कौन सी शायरी कार्ड में लिखी है |

शादी के कार्ड की शायरी हिंदी में “शादी कार्ड शायरी” – Shadi Ke Card Ki Shayari in Hindi 2022 & 2023 || आपको नीचे शादी के शायरी हिंदी दिए गए है आप को जो अच्छा लगे वो आप कार्ड में लिखवा सकते है |
Shaadi Ke Card ke Liye Shayari Hindi Me – आप बुआ, चाचा, दीदी, भाई, और मौसी किसी के शादी के कार्ड में इन सभी शायरी को लिखवा सकते हो |
शादी के कार्ड के लिए शायरी हिंदी में – Wedding Card Shayari in Hindi 2022
तेल पूजन की शायरी
[1]
छायेगा मंडप , बैठेगी दुल्हन |
चढ़ेगा तेल , लगेगा उबटन || – तेलपूजन
[2]
रचेगी मेंहदी , लगेगी हल्दी चन्दन |
सजायेंगे मण्डप, करेंगे मातृपूजन || – मातृपूजन
[3]
बनगया संयोग, होगी शादी |
होगें फेरे सात, रात को आधी || – शुभविवाह
[4]
करके सोलह श्रंगार ,प्रीती की चुनर सिर पे डाल |
भीगी पलकें लिए लाडली जाएगी अपने ससुराल || – विदाई
तेल पूजन की शायरी
[5]
बांध लगन का धागा , उबटन हल्दी चन्दन का |
तेल चढाकर होगा पूरण, काज तेल पूजन का || – तेलपूजन
[6]
रुप कुंदन सा दुल्हन साजे |
जब मेहंदी चन्दन का उब्टन लागे || – मातृपूजन
[7]
दुनिया को जो नियम हैं, हमने भी निभाया है |
बेटी को हमने अपनी, आज दुल्हन बनाया है || – शुभविवाह
शादी कार्ड का निमंत्रण शायरी
[8]
हंसाते रहे आप हजारो के बीच में, जैसे हँसता है फूल बहारो के बीच में |
रोशन हो आप इस तरह दुनिया में चाँद रोशन होता है जैसे सितारों के बीच में ||
[9]
पार्वती ने मुस्कुरा कर कहा शंकर जी के कान में |
हम भी सम्लित होगे (रीमा और अर्जुन ) के विवाह में ||
[10]
कोशिश की पर रहा विवश, मैं स्वयं द्वार न आ पाया |
इस लिए निमंत्रण देने को, मई पत्र रूप बनकर आया ||
[11]
विवाह: मिलन दो परिवारों का वादा: साथ निभाने का लम्हा: सपने सजाने का समय: खुशियों मनाने का |
अपनापन: प्यार जताने का इंतज़ार: आपके आने का इच्छा: आपका स्नेहिल आर्शीवाद पाने का ||
[12]
शादी एक शपथ है, विश्वास इसका रथ है |
उम्र भर साथ निभाने का, प्यार भरा पथ है ||
[13]
Wedding Card Shayari in Hindi
पानी तो पानी है पर गंगाजल कुछ और है |
आना तो सबको है पर आपका आना कुछ और है ||
[14]
Marriage Shayari – 2 line Shadi Shayari
क्या करिश्मा है कुदरत का, कौन किसके करीब होता है |
विवाह उसी से होता है, जहाँ जिसका नसीब होता है ||
[15]
भाइयो का प्यार , बहनों का दुलार ,
मामा जी लेकर आये प्रेम भरा उपहार |
[16]
Shayari for wedding card
मेंहदी लगाके तुम रखना, हाथ धुलाने हम आयेगें |
माँग सजाके तुम रखना, सिन्दूर लगाने हम आयेगे ||
[17]
आशा है मोहब्बत की रस्मे निभायेंगे, दिल के रिश्ते को और भी मजबूत बनायेगे |
पल भर के लिये ही सही आप आयेगे, फूलो की क्या बात हम तो दिल बिछायेगे ||
[18]
बड़ा पवित्र है, दो दिलों के बीच सिंदूर का नाता |
सात फेरे उसी से होते है, जिससे लिखे भाग्यविधाता ||
[19]
जिन्दगी के खास मौके पर हर किसी का इंतजार होता है।
खुशी के मौके पर वही आते है, जिन्हें अपनों से प्यार होता है।
[20]
आते है जिस भाव से, भक्तों के भगवान।
उसी भाव से आप भी, दर्शन दे श्रीमान।।
दोस्तों यह पोस्ट अपडेट होती रहती है आप इस पोस्ट को रोजाना पढ़ते रहे ताकि जो नया शायरी Update करू आप उसे भी पढ़ सके | शादी के कार्ड के लिए शायरी हिंदी में – Wedding Card Shayari in Hindi का ये पोस्ट आप को कैसी लगी नीचे Comment जरुर करे |