Computer Me Screenshot Kaise Le: किसी भी कंप्यूटर में स्क्रीनशॉट ले? सबसे अच्छा तरीका

आज के इस पोस्ट में हम सीखेगें लैपटॉप या फिर कंप्यूटर में स्क्रीन शॉट (Screenshot) कैसे ले (computer me screenshot kaise le)। वैसे तो कंप्यूटर और लैपटॉप में स्क्रीन शॉट (Screenshot) लेने का बहुत तरीका हैं लेकिन मैंने आपको चार तरीके बताउगा जो सबसे बेस्ट तरीका और सबसे आसान तरीका हैं।

Computer Me Screenshot Kaise Le: किसी भी कंप्यूटर में स्क्रीन शॉट (Screenshot) ले? सबसे अच्छा तरीका

आज मै जो तरीका कंप्यूटर में स्क्रीन शॉट (Screenshot) लेने का बता रहा हूँ उससे आप Windows XP, Windows 7, Windows 8, Windows 8.1, Windows 10 और Windows 11 में Screenshot से सकते हो।

1. Computer me screenshot kaise le shortcut key

किसी भी पीसी (PC) या फिर कंप्यूटर सिस्टम में स्क्रीन शॉट लेने का सबसे पहला तरीका है शोर्टकट कीज (Shortcut key) जी हाँ आप कंप्यूटर में शॉर्टकट की (Window +  Prt sc) या (Window Logo Key + Print Screen) प्रेस करके स्क्रीन शॉट ले सकते है जैसे ही आप Window Logo Key के बाद Prt sc (Print Screen) बटन दबायेंगे तो आपके पीसी (PC) में स्क्रीन शॉट (Shortcut key) सेव (Save) हो जायेगा। इसके बाद स्क्रीन शॉट कहा पर सेव हुआ हैं ये चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करे:

शॉर्टकट की से स्क्रीन शॉट (Screenshot) कहाँ पर सेव होता है यह जानने के लिए स्टेप्स फॉलो करें

  1. स्क्रीन शॉट के लिए window + Prt sc या (Window Logo Key + Print Screen) बटन दबांए
  2. My Computer या This PC को ओपन करे
  3. अब Pictures पे क्लिक करे
  4. अब स्क्रीन शॉट (Screenshots) फोल्डर को ओपन करे
Computer Me Screenshot Kaise Le

2. स्क्रीनशॉट (Screenshot) ले स्निप्पिंग टूल (Snipping Tool) द्वारा

कंप्यूटर में स्क्रीन शॉट लेने का दूसरा सबसे आसानी और बेस्ट तरीका है स्निप्पिंग टूल (Snipping Tool). अगर आप अपके कंप्यूटर में विंडोज 7, विंडोज 8, विंडोज 10 या फिर विंडोज 11 इनस्टॉल (install) है तो आपको इन सभी ऑपरेटिंग सिस्टम में Snipping tool (स्निप्पिंग टूल) पहले से इनस्टॉल मिलेगा यह विंडोज ओएस का इनबिल्ट सॉफ्टवेयर है इस सॉफ्टवेर की खासियत ये है कि इससे आप सिलेक्टेड (selected) चीजों का स्क्रीन शॉट भी ले सकते है।

स्निप्पिंग टूल से स्क्रीन शॉट लेने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करे

  1. window का बटन दबाके Snipping tool सर्च करे
  2. सॉफ्टवेर ओपन करे और new पे क्लिक करे
  3. राईट क्लिक दबाये रखे और स्क्रीन सेलेक्ट करे
  4. अब राईट क्लिक छोड़ दे
  5. अब स्क्रीन शॉट को Save पे क्लिक करके सेव करे
कंप्यूटर में स्क्रीन शॉट कैसे ले, Computer Me Screenshot Kaise Le

3. स्क्रीन शॉट ले Prt sc (Print Screen) और पेंट की मदद से

कंप्यूटर या लैपटॉप में स्क्रीन शॉट लेने का तीसरा तरीका है Prt sc (Print Screen) की और एमएस पेंट (MS Paint) की मदद से। इसके लिए आपको Prt sc (Print Screen) का बटन दबा के स्क्रीन को कॉपी कर लेना है इसके बाद आपको इससे पेंट में जाके पेस्ट (Paste) कर देना है और इमेज को सेव कर देना है इस तरह आप स्क्रीन शॉट (Screen shot) ले सकते है Prt sc (Print Screen) की और एमएस पेंट (MS Paint) की मदद से।

Prt sc (Print Screen) की और एमएस पेंट (MS Paint) से स्क्रीन शॉट लेने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करे

  1. स्क्रीन में जाके Prt sc (Print Screen) का बटन दबांए कीबोर्ड में
  2. अब पेंट ओपन करे और Ctrl+v करके इसे पेस्ट कर दे
  3. अब इमेज को file पे क्लिक करके सेव करे
Computer Me Screenshot Kaise Le

4. ShareX Software से ले स्क्रीनशॉट (Screenshot)

कंप्यूटर या लैपटॉप में स्क्रीन शॉट लेने का चौथा तरीका है ShareX सॉफ्टवेयर जोकि सबसे सबसे एडवांस है ShareX सॉफ्टवेयर की मदद से आप स्क्रीनशॉट ले सकते हैं उसे पूरी तरह से कस्टमाइज कर सकते हैं यानि एडिट (Edit) कर सकते हैं जैसे Crop करना, कही पर मार्ग लगाना, Blur करना, स्टेप लिखना आदि काफी ज्यादा फीचर मिलते हैं इस सॉफ्टवेयर में।

कंप्यूटर में स्क्रीन शॉट कैसे ले

5. कंप्यूटर में स्क्रीनशॉट कैसे लें Windows Key + G से

आप जिस भी विंडो का आप स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं उसे Open कर के रखिए फिर आप कीबोर्ड से Windows Key + G का बटन एक साथ दबाये (Press) और फिर आपके सामने कुछ Menu Open होकर आ जायेगा अब आप Camera के icon पर क्लिक करे। अब आपकी Screen का Screenshot ले लेगा और आपके कंप्यूटर में ऑटोमैटिकली सेव (automatically save) हो जायेगा।

नोट:— Windows Key + G से जो भी Screenshot लेगें वो आपके कंप्यूटर में Videos में Captures Folder में Save होगा।

6. कंप्यूटर में स्क्रीनशॉट कैसे लें Alt + Print Screen से

आप जिस भी विंडो का आप स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं उसे Open करे फिर आप कीबोर्ड से Alt + Print Screen का बटन एक साथ दबाये (Press) और फिर उसे MS Paint या किसी भी फोटो एडिटर में जा कर Ctrl+V बटन दबाइए यानी कि Paste कर दीजिए फिर उसे Save कर लीजिए।

तो ये चार तरीके है जिससे आप अपने कंप्यूटर या फिर लैपटॉप सिस्टम में स्क्रीनशॉट (Screenshot) ले सकते है ये तरीके बेस्ट और आसान तरीका है सभी लोग इसी मेथड का ज्यादातर इस्तेमाल करते है।

कंप्यूटर में स्क्रीन शॉट (Screenshot) कैसे ले अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे, ताकि वो लोग भी इसके बारे मे जान सकें।

Leave a Comment