आप एक Youtuber हो या आप YouTube पर Video Upload करके पैसे कमाना चाहते हो और आप के मन में है कि YouTube से पैसे कब मिलते है या यूट्यूब पैसे कब देता है तो ये लेख आप के लिए है।
Youtube Se Paise Kab Milte Hai जब आपके Channel पे 4000 घन्टे का watch time पूरा होगा और साथ में 1000 Subscriber पूरे होगे ये watch time और सब्सक्राइबर एक साल पे पूरे होने चाहिए जब आपका watch time और subscriber पूरे होगे तो आपका चैनल review में जायेगा और Youtube की टीम आपके channel का review करेगी और फिर आपका चैनल Monetize कर दिया जायेगा।
और जब आपका Youtube Channel Monetize हो जाएगा। तो हर महीने (Months) की 7 से 12 तारीख के बीच पिछले महीने की आपकी पूरी Earnings आपके Google AdSense Account में जोड़ दी जाती है।
Youtube Se Paise Kab Milte Hai (how to transfer youtube money to bank account)
YouTube से पैसे आपको तब मिलते है जब आपके Google AdSense Account में 100$ या उससे ज्यादा हो जाएगा।
जिस Month में आपके Google AdSense Account में AdSense for YouTube के Balance ऑप्शन में 100$ या उससे ज्यादा हो जाएगा तो उसी Month के 21 तारीख को आपके Bank Account में पैसे Transfer हो जाएगा और आपको Google AdSense की तरफ से इस तरह से एक email भी आ जायेगा।
email आने के बाद 5 दिनों के अन्दर आपके Bank Account में पैसे आ जायेगा। जैसा कि आप फोटो में देख सकते है।
नोट:- अगर आपको ईमेल की तारीख से 5 दिनों के भीतर अपना भुगतान प्राप्त नहीं होता है, तो कृपया अपने बैंक से संपर्क करें।
यह भी पढ़ें।
- YouTube से पैसे कैसे कमाए
- YouTube Studio App क्या है और इसे इस्तेमाल कैसे करें?
- How to link adsense account to Youtube : YouTube Channel और AdSense account को Connect कैसे करें?
- How to add bank account in Youtube: यूट्यूब से बैंक अकाउंट कैसे जोड़े
- YouTube Se Paise Kaise Kamaye Step By Step | यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए
- 5 Apps हर YouTuber के पास होना चाहिए?
तो दोस्तों अब आपको पता चल गया होगा कि Youtube Se Paise Kab Milte Hai (यूट्यूब से पैसे कब मिलते है) अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो आप कृपया करके इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप नीचे दिए गए Comment Box में जरुर लिखे।