नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम अब जानेगें कि आप बिजली का बिल मोबाइल नंबर से कैसे चेक (check electricity bill by mobile number) कर सकते हैं। अगर आपको बिजली का बिल मोबाइल नंबर से चेक करना चाहते हो तो ये पोस्ट अंत तक जरुर पढ़ें: UPPCL Bill Check By Mobile Number.

Mobile Number से बिजली का बिल चेक करने के लिए आपका मोबाइल नंबर अपके बिजली कनेक्शन के साथ रजिस्टर (Registered) होना चाहिए। मोबाइल नंबर से यूपीपीसीएल बिल (uppcl bill by mobile number) देखें के लिए नीचें बताये गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए।
UPPCL Bill Check By Mobile Number – Quick Process
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppcl.org पर जाएं
- अब आप बिल Bill Payment पर क्लिक करे।
- अब District सेलेक्ट करके Registered Mobile Number भरे
- फिर कैप्चा कोड भरकर View बटन पर क्लिक करे
अब आपके सामने बिजली का बिल आ जायेगा। यदि ऊपर बताये गए Quick Process के माध्यम से Electricity Bill Mobile Number से Check करने में आपको परेशानी हो रही है तो नीचे बताये गए Step By Step प्रोसेस को पढ़िये और आप अपना बिजली बिल मोबाइल नंबर से चेक (Check Electricity Bill by Mobile Number) करिए .
UPPCL Bill Check By Mobile Number | बिजली बिल कैसे चेक करें मोबाइल नंबर से
Step 1 . सबसे पहले आप uppclonline के आधिकारिक वेबसाइट uppcl.org पर जाए।
Step 2. अब आप नीचे Consumer Corner में ₹ Bill Generation and Payment के सेक्शन में जाए और “Bill Payment” पर Click करे

Step 3. अब आप अपना District सेलेक्ट करे फिर Registered Mobile Number वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करें फिर Registered Mobile Number डाले और नीचे Captcha सही से Fill करे फिर “View” बटन पर क्लिक करे

अब आपके सामने Latest Bill Summary आ जाएगी जिसमे Account No., Name, Due Date और Bill Amount (₹) दिख जायेगा।
जितना आपका बिल होगा उतना Amount दिख जायेगा Bill Amount (₹) के नीचे

तो इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे अपने Mobile Number से ऑनलाइन UPPCL के Official Website से बिजली बिल चेक कर सकते है।
यदि आप अपना बिजली का बिल जमा करना चाहते है तो आप Pay Now के बटन पे क्लिक करके बिजली का बिल जमा कर सकते है।
अगर आपको नहीं पता कि आपका विस्कॉम (Discom) क्या लगता है तो हर विस्कॉम (Discom) में जो – जो जिला हैं उसकी लिस्ट दी गई हैं आप अपने जिले से अपना विस्कॉम (Discom) सेलेक्ट कीजिए।
Discom (Biller) | District (जिले का नाम) |
Purvanchal Vidyut Vitaran Nigam Limited (PUVVNL) | इलाहाबाद, आज़मगढ़, बस्ती, बलिया, चंदौली, देवरिया, फ़तेहपुर, ग़ाज़ीपुर, गोरखपुर, जौनपुर, कौशांबी, कुशीनगर, मऊ, मिर्ज़ापुर, महराजगंज, संत रबीदास नगर (भदोही), सोनभद्र, संत कबीरनगर, सिद्धार्थनगर, वाराणसी |
Pashchimanchal Vidyut Vitran Nigam Limited (PVVNL) | बागपत, बिजनोर, बुलन्दशहर, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, हापुड, जे.पी. नगर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, मोरादाबाद, रामपुर, सहारनपुर, शामली, संभल |
Dakshinanchal Vidyut Vitran Nigam Limited (DVVNL) | आगरा, अलीगढ, औरैया, बांदा, चित्रकूट, इटावा, एटा, फर्रुखाबाद, फिरोजाबाद, हाथरस, हमीरपुर, झाँसी, जालौन उरई, कानपुर शहर, कानपुर ग्रामीण, कन्नौज, कांशीराम नगर, कासगंज, ललितपुर, मथुरा, मैनपुरी, महोबा |
Madhyanchal Vidyut Vitran Nigam Limited (MVVNL) | अयोध्या, अमेठी, अम्बेडकरनगर, बदायूं, बरेली, बहराइच, बलरामपुर, बाराबंकी, गोंडा, हरदोई, लखीमपुर, लखनऊ, पीलीभीत, रायबरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर, श्रावस्ती, सुल्तानपुर, उन्नाव |
इन्हें भी देखें,
- Find New account number of electricity bill UPPCL | बिजली बिल का नया अकाउंट नंबर कैसे निकाले
- Uttar Pradesh Bijli Bill Kaise Check Kare – उत्तर प्रदेश बिजली बिल कैसे चेक करें
- PM Kisan Samman Nidhi Beneficiary Status: पीएम किसान सम्मान निधि चेक मोबाइल नंबर
- UPPCL Customer Care Number | बिजली विभाग हेल्पलाइन नंबर उत्तर प्रदेश
- Electricity Bill Complaint Online | उत्तर प्रदेश बिजली बिल की शिकायत कैसे करे?
- UP Electricity Bill Complaint Status Check Online | उत्तर प्रदेश बिजली संबंधित शिकायत की स्थिति चेक कैसे करे?
- बिजली का बिल कैसे जमा करें | मोबाइल से बिजली बिल कैसे जमा करें
अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे, ताकि वो लोग भी इसके बारे मे जान सकें।