नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम अब जानेगें कि आप बिजली का बिल मोबाइल नंबर से कैसे चेक कर सकते हैं। अगर आपको बिजली का बिल Mobile Number से Check करना चाहते हो तो ये पोस्ट अंत तक जरुर पढ़ें – UPPCL Bill Check By Mobile Number.

Mobile Number से बिजली का बिल चेक करने के लिए आपका मोबाइल नंबर अपके बिजली कनेक्शन के साथ रजिस्टर (Registered) होना चाहिए।
UPPCL Bill Check By Mobile Number
Step 1. सबसे पहले आप UPPCL के Official App, UPPCL BIJILI App को अपने फ़ोन में Downlead और install करें।
Step 2. अब आपको UPPCL Bijili App को Open करें।
Step 3. अब आपको यहाँ Registered Mobile Number डालना है और नीचे Pay without Login पर क्लिक करें।

Step 4. अब आपके सामने Bill Summary आ जाएगी जिसमे Account Number, Name, Bill Due Date, Bill Amount ₹ और Net Payable Amount is ₹ दिख जायेगा।
Note – Net Payable Amount is ₹ के सामने जो भी Amount लिखा होगा वो आपका बिजली का बिल है जिसका पैसा आपको अभी जमा करना है। यानि बकाया बिल शो होगा।

नोट:
- Bill View बटन पर क्लिक करके आप अपना पूरा बिजली बिल रशीद डाउनलोड कर सकते है।
- Payment Receipt View बटन पर क्लिक करके आप अपना हालही में जमा किये हुए बिजली बिल रशीद डाउनलोड कर सकते है।
तो इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन से अपने Mobile Number से UPPCL Bill Check कर सकते है।
इन्हें भी देखें,
- Uttar Pradesh Bijli Bill Kaise Check Kare – उत्तर प्रदेश बिजली बिल कैसे चेक करें
- PM Kisan Samman Nidhi Beneficiary Status: पीएम किसान सम्मान निधि चेक मोबाइल नंबर
- UPPCL Customer Care Number | बिजली विभाग हेल्पलाइन नंबर उत्तर प्रदेश
- Electricity Bill Complaint Online | उत्तर प्रदेश बिजली बिल की शिकायत कैसे करे?
- UP Electricity Bill Complaint Status Check Online | उत्तर प्रदेश बिजली संबंधित शिकायत की स्थिति चेक कैसे करे?
- बिजली का बिल कैसे जमा करें | मोबाइल से बिजली बिल कैसे जमा करें
अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे, ताकि वो लोग भी इसके बारे मे जान सकें।