UPPCL Customer Care Number | बिजली विभाग हेल्पलाइन नंबर उत्तर प्रदेश

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका एक और शानदार आर्टिकल में। अगर के घर पर बिजली सही नहीं आ रही है, आपके घर का मीटर ख़राब है या अन्य कोई और कारण है और आप UPPCL Complaint Number, Customer Care Number, Toll Free Helpline Number और uppcl contact number खोज रहे है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आये है।

UPPCL Customer Care Number | बिजली विभाग हेल्पलाइन नंबर उत्तर प्रदेश

UPPCL Complaint Number | Uppcl Customer Care Number | Toll Free Helpline Number| बिजली विभाग हेल्पलाइन नंबर उत्तर प्रदेश

UPPCL complaint number lucknow: बिजली सम्बंधित किसी भी सहायता के लिए Helpline Number 1912 है। कॉल कर सकते है और अपनी समस्या बता सकते है और जल्द ही आपकी help होगी। ये सभी Customer Care Number Toll Free और 24/7 Hours आपकी Help करेगें। Uppcl Official Website – https://www.uppcl.org/

UPPCL (Uttar Pradesh Power Corporation Limited) के अंतर्गत 4 छोटी-छोटी कंपनियाँ कार्यरत है जिनके नाम निम्न है:

  • PUVVNL (Purvanchal Vidyut Vitaran Nigam Limited)
  • MVVNL (Madhyanchal Vidyut Vitran Nigam Limited)
  • PVVNL (Pashchimanchal Vidyut Vitran Nigam Limited)
  • DVVNL (Dakshinanchal Vidyut Vitran Nigam Limited)

और सभी के Toll Free Customer Care Number दिए गए है जिस पर आप Call करके Complaint कर सकते है या आप खुद ही uppcl online complaint registration कर सकते है।

यहाँ पर उन कंपनियाँ का नाम और Complaint करने का Number दिया गया है जो UPPCL के अन्दर काम करती है। यह Toll Free Helpline Number या यू कहूँ कि Customer Care Number है।

Company NameCustomer Care Number
PUVVNL1800-180-5025
MVVNL1800-1800-440
PVVNL1800-180-3002
DVVNL1800-180-3023
KESCO1800-180-1912

UPPCL WhatsApp Number – उत्तर प्रदेश बिजली विभाग का व्हाट्सएप नंबर

UPPCL ने WhatsApp Number भी जारी किया जिसकी help से आप Bill Copy, payment, recharge, View Bill, Complaint Register कर सकते हो और किये हुए Complaint का Status देख सकते हो।

UPPCL Complaint WhatsApp Number:

Company NameWhatsApp Number
PUVVNL8010968292 
MVVNL8010924203 
PVVNL7859804803 
DVVNL8010957826 
KESCO8287835233 

यहाँ नीचे आपको सभी कम्पनियों के QR Code दिया गया पास आप अपने Electricity Board के QR Code को Scan कीजिए QR Code करने के बाद एक link आएगा उस पर क्लिक करते ही आपका WhatsApp खुल जाएगा और आप फिर “कोई भी “Hi” Type करके भेजेगें तो आपकी पूरी list आ जाएगी आपको जो भी सहायता चाहिए उसे Select कर सकते है।

Uppcl Vacancy

uppcl vacancy से सम्बंधित कोई भी जानकारी या Help के लिए Helpline Number – 05222970525 पर Call कर सकते है और जानकारी प्राप्त कर सकते है।

आशा करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे बिजली UPPCL Complaint Number, UPPCL Customer Care Number, UPPCL Complaint WhatsApp Number और Toll Free Helpline Number से सम्बंधित वो क्लियर हो गए होगें।

अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे, ताकि वो लोग भी इसके बारे मे जान सकें।

Leave a Comment