बिजली का बिल कैसे जमा करें | मोबाइल से बिजली बिल कैसे जमा करें

अगर आप घर बैठे Online बिजली (Electricity) का बिल जमा करना चाहते है तो ये लेख आपको अंत तक जरुर पढना चाहिए क्योकि आज मैं आपको बताउगा कि “बिजली का बिल कैसे जमा करें” यानि Electricity बिल ऑनलाइन कैसे जमा करे.

बिजली का बिल कैसे जमा करें

इस लेख कि मद्दत से आप घर बैठें Online अपने Computer, laptop और Mobile से अपने Bijli का Bill जमा कर सकते है। इस लेख में आपको Online और Offline दोनों तरीका बताया जायेगा बिजली Bill जमा करने के लिए।

बिजली का बिल कैसे जमा करें – Electricity बिल ऑनलाइन कैसे जमा करे

अगर आप बिजली का बिल जमा करना चाहते हैं Offline Electricity Bill जमा करने के केवल एक तरीका है लेकिन Online बिजली का बिल जमा करने के कई तरीका है तो नीचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करें:

Offline बिजली का बिल जमा कैसे करें

Offline बिजली बिल जमा करने के लिए आपको विद्युत उपकेन्द्र पर जाना होगा। वहां आप Bijli का Bill जमा कर सकते है और आपको Bill कि रसीद भी मिल जाएगी

मोबाइल से बिजली बिल कैसे जमा करें

Mobile से Online बिजली का बिल जमा करने के कई तरीका है तो नीचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करें:

#1 Paytm Se Electricity Bill Kaise Bhare

  • सबसे पहले आप Paytm App Open करें।
  • अब आप Recharge & Bill Payments section में Electricity Bill पर क्लिक करें
  • अब आप Electricity Boards को सेलेक्ट करके अपना State Select करें।
  • अब आप अपना Electricity Board Select करें।
  • अब आप District/type Select करें
  • अब आप Account Number भरें
  • अब नीचे Proceed पर क्लिक करें। अब आपका जितना बिजली का बिल होगा वो दिख जायेगा
  • अब आपको नीचे Proceed Pay बटन पर क्लिक कर देना है।

अब आप Online मेथड Debit Card, Credit Card, UPI या इंटरनेट बैंकिंग में से किसी एक के माध्यम से Payment कर दे। Payment Success Full होने पर आपका बिजली का बिल जमा हो जायेगा। आपके Email id पर बिल कि PDF रसीद भी आ जाएगी।

#2 PhonePe Se Electricity Bill Kaise Bhare

  • सबसे पहले आप Phonepe App Open करें।
  • अब आप Recharge & Pay Bills section में Electricity पर क्लिक करें
  • अब आप अपना Electricity Board (Billers) Select करें।
  • अब आप Account Number भरें और नीचे CONFIRM पर क्लिक करें।
  • अब आपकी Bill की Details आ जाएगी और जितना बिजली का बिल होगा वो दिख जायेगा
  • अब आप नीचे PROCEED TO PAY पर क्लिक करें

अब आप Online मेथड Debit Card, Credit Card और UPI में से किसी एक के माध्यम से Payment कर दे। Payment Success Full होने पर आपका बिजली का बिल जमा हो जायेगा। आपके Email id पर बिल कि PDF रसीद भी आ जाएगी।

#3 Google Pay से

  • सबसे पहले आप Phonepe App Open करें।
  • अब आप Pay Bills पर क्लिक करें
  • अब आपक Electricity पर क्लिक करें
  • अब आप अपना Electricity Board (Billers) Select करें।
  • अब आप Account Number भरें और नीचे link account पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने account की information आ जायेगा उसे चेक करे और नीचे link account पर क्लिक करें
  • अब जितना बिजली का बिल होगा वो दिख जायेगा
  • अब आप Pay bill पर क्लिक करें

अब आप Debit Card, Credit Card और UPI में से किसी एक के माध्यम से Payment कर दे। Payment Success Full होने पर आपका बिजली का बिल जमा हो जायेगा।

FAQ: बिजली का बिल संबंधित सवाल-जवाब

प्रश्न: बिजली बिल जमा करने की वेबसाइट

उत्तर – आप उत्तर प्रदेश से है तो आप उनके Official वेबसाइट https://www.upenergy.in/ पर जाकर बिजली का बिल जमा कर सकते है।

तो दोस्तों इस तरह से आप बिजली का बिल जमा कर सकते है। अगर आपके मन में कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे Comment में जरुर लिखें।

आशा करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे बिजली का बिल जमा करने से सम्बंधित वो क्लियर हो गए होगें।

अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे, ताकि वो लोग भी इसके बारे मे जान सकें।

About the author

मैं इस ब्लॉग का संस्थापक हूं। आप हमारे ब्लॉग पे आते रहे ताकि जो मैं जानता हूं वह आप को बता सकूं और जो मैं सीखू वह आपको सिखा सकू || * धन्यवाद*

Leave a Comment