PM Kisan Samman Nidhi Beneficiary Status: पीएम किसान सम्मान निधि चेक मोबाइल नंबर

आज के इस आर्टिकल में हम पीएम किसान सम्मान निधि योजना का पैसा मोबाइल नंबर से कैसे चेक करें? यह जानेगे, तो चलिए विस्तार से जानते है कि PM Kisan Yojana ka Paisa Mobile Number se kaise Check Kare 2023.

PM Kisan Samman Nidhi का 15वीं किस्त (15th installment) आने वाली है। यह क़िस्त 15 नवम्बर 2023 को 3:00 PM से सभी किसान के Bank account में आने लगेगी।इस बार 8 करोड़ किसान को पैसे मिलेगें। पीएम किसान पेमेंट स्टेटस चेक कैसे करें।

पीएम किसान सम्मान निधि चेक मोबाइल नंबर

इस योजना के अन्तर्गत छोटे किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है, जिनके पास 2 हेक्टेयर (4.9 एकड़) से कम भूमि हो। उसे Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi योजना द्वारा 2 हजार रुपये किसान के Bank Account में Send किया जाता है।पीएम किसान सम्मान निधि चेक मोबाइल नंबर कैसे करें।

पीएम किसान सम्मान निधि चेक मोबाइल नंबर से – PM Kisan Samman Nidhi Beneficiary Status 2023

योजना का नामPM Kisan Samman Nidhi Yojana
योजना शुरू की गई1 दिसंबर 2018
विभागभारतीय कृषि विभाग
StatusCheck online
AmountRs.2000
Official Websitepmkisan.gov.in
हेल्पलाइन नंबर155261 और 011-24300606

पीएम किसान सम्मान निधि योजना का पैसा मोबाइल नंबर से कैसे चेक करें? Quick Process

  1. सबसे पहले pmkisan.gov.in पर जाए – Click Here
  2. अब नीचे Beneficiary Status पर क्लिक करें
  3. पंजीकृत मोबाइल नंबर और कैप्चा डालकर Get Data पर क्लिक करें
  4. Get Data पर क्लिक करते ही आपके सामने PM Kisan Payment Status खुल जायेगा

PM Kisan Samman Nidhi Beneficiary Status: पीएम किसान सम्मान निधि योजना का पैसा मोबाइल नंबर से कैसे चेक करें?

नीचे बताए गए Step को Follow कीजिये और आप भी अपना पीएम किसान योजना का पैसा मोबाइल नंबर से चेक कीजिए।PM Kisan Samman Nidhi Beneficiary Status.

Step 1: सबसे पहले आप अपने Mobile में कोई भी ब्राउज़र Open करे और सर्च बॉक्स में PM Kisan टाइप करके सर्च करना है।

PM Kisan

अब आपको पीएम किसान सम्मान निधि (PM-Kisan Samman Nidhi) के Official वेबसाइट pmkisan.gov.in पर क्लिक करना है।

PM Kisan Official Website

Step 2: अब PM Kisan की Official Website खुल जाएगी आपको नीचे स्क्रॉल करना है और Farmers Corner में नीचे Beneficiary Status पर क्लिक करना है. जैसे नीचे चित्र में दिखाया गया है।

Beneficiary Status

Step 3: अब Mobile Number वाले Option को सेलेक्ट रहने देना है और नीचे अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर डालना है फिर ऊपर Image Test डालना है (जो ऊपर Image में Show होगा) और फिर Get Data पर क्लिक करना है. जैसा नीचे चित्र में है।

  • Enter Value: के सामने पंजीकृत मोबाइल नंबर डालना है।
  • Captcha Code: के Box में ऊपर आया हुआ Image Test डालना है।
  • Get Data: सारा डाटा fill करने के बाद Get Data पर क्लिक करना है।
Mobile Number

Step 4: Get Data पर क्लिक करते ही आपके सामने PM Kisan Payment Status खुल जायेगा और फिर आप देख सकते है कि कौन – सी क़िस्त कब आपके Bank Account में आई है।

PM Kisan Payment Status

पीएम किसान सम्मान निधि योजना भुगतान की स्थिति में आपको आपके कई जानकारी मिल जियेगी जैसेः किसान का नाम, पिता का नाम, Mobile Number, Account Number, State, Village Name, Home Address, Registration Number, Registration Date, PFMS/Bank Status, Payment Mode, Installment Status आदि.

Ration Card List Uttar Pradesh – राशन कार्ड लिस्ट
उत्तर प्रदेश बिजली बिल कैसे चेक करें
बिजली बिल भुगतान रसीद डाउनलोड या प्रिंट करें
PM Kisan Payment Status Check Kaise Kare

अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो आप कृपया करके इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप नीचे दिए गए Comment Box में जरुर लिखे।

Leave a Comment