हेलो दोस्तों आज की लेख में हम Punjab National Bank Se Paise Nikalne Ka Form Kaise Bhare (पंजाब नेशनल बैंक से पैसे निकालने का फॉर्म कैसे भरें?) के बारे में जानने वाले है। पैसे निकालने का फॉर्म को Cash Withdrawal Slip या form भी कहते है।
Punjab National Bank Se Paise Nikalne Ka Form Kaise Bhare
अगर आपका खाता Punjab National Bank (PNB) में है और आप बैंक जा कर पैसे निकलना चाहते हो तो आपको बता दे कि आपको पैसे निकालने का एक फॉर्म भरना पड़ता है। आप Punjab National Bank से पैसे निकालने का फॉर्म कैसे भरें नीचे आपको भरने का तरीका बताया गया है। जैसा नीचे फोटो में है।
नोट: बैंक से पैसे निकालने जब भी जाए तो बैंक पासबुक जरुर ले जाए।
- दिनांक/ Date – इस कॉलम के सामने आपको उस दिन का दिनांक (तारीख) लिखना है जीत दिन आप बैंक में पैसे निलकने गए हो।
- स्वयं को / Pay to self the sum of ₹ – इस कॉलम में आपको शब्दों में भरना है जितने पैसे आप निकालें रहे हो।
- ₹ – इस बॉक्स में आपको अंको में भरना है जितने पैसे आप निकाल रहे हो।
- मेरे/हमार बचत निधि खाता सं. को नामें का भुगतान करें to the debit of my/our Savings Fund A/c No. – इस बॉक्स में आपको अपने Account Number (खाता संख्या) भरना है।
- खाताधारक के हस्ताक्षर Sig. of A/c Holder – इस के सामने आपको अपना हस्ताक्षर करना है या अंगूठा लगाना है।
- नाम Name(s) – इस कॉलम में आपको अपना नाम भरने है (जो आपके Passbook में नाम है उन्ही नाम डालना है)
नोट:- अगर आप अंगूठा लगते है और आप पुरुष है तो आपको बांया अंगूठा लगाना है अगर आप औरत है तो आपको दांया अंगूठा लगाना है।
किसी – किसी बैंक में फॉर्म के पीछे भी दो signature (हस्ताक्षर) करवाते है जैसा नीचे फोटो में है।
यह भी देखें,
- Sahara Refund Apply Online | सहारा इंडिया रिफंड अप्लाई ऑनलाइन कैसे करें
- कैसे चेक करें कि आपका आधार नंबर आपके किस बैंक अकाउंट से लिंक है
- PM Kisan Payment Status Check Kaise Kare
- PM Kisan Registration Number Kaise Nikale (पीएम किसान रजिस्ट्रेशन नंबर कैसे निकाले)
- PhonePe Customer Care Number 08068……
पंजाब नेशनल बैंक से पैसे निकालने का फॉर्म कैसे भरें (pnb bank se paise nikasi ka form kaise bhare) की जानकारी आपको कैसे लगी नीचे दिए गए Comment Box में जरुर लिखे । अगर आपके कोई सवाल या सुझाव हो तो जरुर लिखें।