How to Fill Sahara Refund Portal Online Claim Form 2024

अगर आपने भी सहारा इंडिया में पॉलिसी (Policy) कराया था और आपका पैसा अभी भी फंसा हुआ हैं तो अब आप अपने पॉलिसी (policy) का refund ले सकते हो यानी कि आपका पैसा आपके बैंक अकाउंट में रिफंड हो जाएगा। केंद्र सरकार ने, 18 जुलाई, 2023 को Sahara India Refund Portal को लांच (Launch) कर दिया है। आप इस पोर्टल पर जाकर Refund के लिए Apply (आवेदन) कर सकते हैं। तो चलिए अब हम जानते हैं कि आप Sahara Refund Apply Online (सहारा इंडिया रिफंड अप्लाई ऑनलाइन) कैसे करें। यानी सेबी सहारा रिफंड ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म कैसे भरे।

sebi-sahara refund online application form 2024, सहारा इंडिया रिफंड का आवेदन आप घर बैंठे मोबाइल और कंप्यूटर से कर सकते हैं इसके लिए आपको कोई भी शुल्क नही देना हैं तो नीचे बतये गए स्टेप को फॉलो कीजिए और अभी सहारा रिफंड 2024 के लिए आवेदन करें। सहारा इंडिया के ऐसे निवेशकों को पैसा वापस मिल सकेगा, जिनके इन्वेस्टमेंट की मैच्योरिटी पूरी हो चुकी है। sebi-sahara refund online application form 2024.

सहारा सुप्रीम कोर्ट लेटेस्ट न्यूज़: सहारा समूह की सहकारी समितियों के जमाकर्ताओं की वैध जमा धनराशि के भुगतान संबंधी शिकायतों के समाधान के लिए सहकारिता मंत्रालय के आवेदन पर भारत के माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने 29 मार्च 2023 को एक आदेश दिया। इसके तहत माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने सहारा समूह की सहकारी समितियों के वास्तविक जमाकर्ताओं के वैध देयों के भुगतान के लिए “सहारा-सेबी रिफंड खाते” (Sahara-SEBI Refund Account) से 5000 करोड़ रुपये सहकारी समितियों के केंद्रीय रजिस्ट्रार (CRCS) को हस्तांतरित किए जाने का आदेश दिया।

How to Fill Sahara Refund Portal Online Claim Form 2024

आवेदन प्रारंभ18/07/2023
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथिकोई तिथि तय नहीं हैं
General, OBC, EWS, SC / ST0/- (सभी उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं हैं।)

Sahara Refund Claim करने के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए

  • सदस्य संख्या (Membership no.)
  • जमा खाता संख्या (Deposit Account no.)
  • आधार से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर. (Aadhaar linked Mobile no.) (अनिवार्य हैं)
  • जमा प्रमाण पत्र या पासबुक (.Deposit certificates/ Passbook)
  • पैन कार्ड (यदि दावा की राशि 50 हजार रुपए से अधिक है) (अनिवार्य हैं)।

CRCS Sahara Refund Portal से किन – किन को पैसा मिलेगा

निम्नलिखित चार सहारा सोसायटीओं का नाम दिया गया है अगर आपके सहारा बॉन्ड पेपर पर इन कंपनियों का नाम हैं तो सहारा रिफंड पोर्टल के माध्यम से पैसे रिफंड किये जायेगें

  • हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड, कोलकाता
  • सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड, लखनऊ
  • सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसायटी लिमिटेड, भोपाल
  • स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड, हैदराबाद

Sahara Refund Apply Online | सहारा इंडिया रिफंड अप्लाई ऑनलाइन कैसे करें

स्टेप 1: सबसे पहले CRCS – SAHARA REFUND PORTAL यानी कि आधिकारिक वेबसाइट https://mocrefund.crcs.gov.in/ (सहारा रिफंड पोर्टल वेबसाइट) पर जाना हैं।

स्टेप 2: अब आप Depositor Registration पर क्लिक करें

  1. अब आप आधार कार्ड के अंतिम 4 अंक भरे
  2. आपके आधार कार्ड से जो मोबाइल नंबर लिंक हैं उस मोबाइल नंबर को भरे
  3. अब Get OTP के बटन पर क्लिक करें
  4. अब आपके मोबाइल नंबर पर आया OTP यहाँ भरे
  5. अब नीचे Verify OTP बटन पर क्लिक करें
Sahara Refund Apply Online

अब आप Sahara Refund Portal में लॉग इन हो जायगें | अगर कोई दिक्कत आ रही हैं तो Depositor Login पर क्लिक करके अपने Aadhaar Number (Last 4 Digit) और Aadhaar Linked Mobile Number डालकर फिर OTP डालकर Login कर सकते हैं।

स्टेप 3: अब नीचे NEXT पर क्लिक करें

Sahara Refund Apply Online

स्टेप 4: अब आपको यहाँ पर अपना आधार नंबर डालकर Get OTP बटन पर क्लिक करना हैं अब मोबाइल नंबर पर आये हुए OTP को Enter OTP बॉक्स में भर कर Verify OTP कर क्लिक करें।

Sahara Refund Apply Online

अब आपके आधारकार्ड से सारी Details fetch हो जाएगा यहाँ पर आप अपना नाम (Full Name), जन्मतिथि (Date of Birth), Father/Husband Name आ जाएगा साथ में आपको आपके Aadhar Seeded Bank भी दिखाई देगा यह उस बैंक का नाम है जिस बैंक में आपका Sahara का Refund भेजा जायेगा।

अब आप नीचे Next के बटन पर क्लिक करे

Sahara Refund Apply Online

यह भी पढ़ें – कैसे चेक करें कि आपका आधार नंबर आपके किस बैंक अकाउंट से लिंक है

स्टेप 5: यहाँ पर आपको अपने सहारा बॉन्ड पेपर के सभी Details भरना हैं। जैसे –

  • Society Name सेलेक्ट करें
  • Membership number भरे
  • Account number भरे
  • receipt number भरे
  • Certificate/Passbook No. भरे
  • Account Opening Date भरे
  • Deposit/Contribution Amount भरे
  • Upload Deposit Certificate – में सहारा ब्रांड पेपर अपलोड करे (सहारा ब्रांड पेपर आपको .jpg, .png, .jpeg, .jpg2 फाइल में या PDF File में हो और 200 KB या उससे कम हो)
  • सारा Details के बाद Add Claim के बटन पर क्लिक करे
नोट:- Claim Details में सभी भरे जाने वाले विकल्प का डिटेल (Details) आपको सहारा ब्रांड पेपर पर मिल जाएगा याद रखें जिस पर (*) स्टार लगा हुआ है उस ऑप्शन को भरना अनिवार्य है बाकी आप छोड़ भी सकते हैं अगर आपके पास उसका डिटेल ना हो तो।
Sahara Refund Apply Online
नोट:- अपने कई सारे सहारा में पॉलिसी करा रखा है तो आप एक-एक करके सभी का Details Add कर करना हैं और सभी के ब्रांड पेपर (डॉक्यूमेंट) को अपलोड करना हैं।

अब आप नीचे Next के बटन पर क्लिक करे

स्टेप 6: अब आप Generate Claim Request Form (जनरेट क्लेम रिक्वेस्ट फॉर्म) पर क्लिक करके इस फॉर्म को डाउनलोड कर लीजिए और प्रिंटर से प्रिंट करके इस पर अपनी हाल ही में खिंचाई गई पासपोर्ट साइज फोटो लगाएं और फोटो पर एक क्रॉस सिग्नेचर (cross signature) करें और और कुछ मागे जा रहे Details को भरे (जैसे – स्थान (Place), मोबाइल नंबर (Mobile No.) आदि) और नीचे अपना हस्ताक्षर करें जो लोग हस्ताक्षर नहीं करते हैं वो अपना अंगूठा लगाए ।

Sahara Refund Apply Online

अब आप नीचे Next के बटन पर क्लिक करे

स्टेप 7: अब आप फॉर्म को Scan करके यहाँ पर अपलोड करे। File successfully Upload होने के बाद नीचे Next के बटन पर क्लिक करे

नोट:- अगर आपका रिफंड ₹ 50000 (पचास हजार) या उससे अधिक है तो यहाँ पर आपको अपना PAN CARD नंबर भरना हैं और अपने पैन कार्ड की फोटो अपलोड करना हैं। 
Sahara Refund Apply Online

जैसे ही आप Next के बटन पर क्लिक करेगें। आपका Sahara Refund का Form successfully submit हो चुका हैं। और आपको एक Claim Date और Claim Acknowledgement No भी दे दिया जाता हैं इस Claim Date और Claim Acknowledgement No कही पर लिख कर या प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लीजिए अब आप Exit के बटन पर क्लिक कर दीजिए।

Sahara Refund Claim Acknowledgement No

Sahara Refund का Form successfully submit होने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर भी Massage आएगा। जैसा निचे फोटो में है.

Sahara Refund

यह भी पढ़ें: Sahara Refund Form Status कैसे देखें | Sahara Refund Application Status Check Step By Step

Sahara India Pariwar refund Payment: सहारा इंडिया का पैसा रिफंड कब तक मिलेगा

Sahara India Pariwar refund Payment यानि सहारा इंडिया का पैसा रिफंड कब तक मिलेगा, जब आप Sahara Refund Form Online Apply कर देगें तो 30 दिनों के अन्दर सहारा कम्पनी द्वारा आपके Details और डॉक्यूमेंट को Verify (सत्यापित) किया जाएगा। फिर अगले 15 दिनों में CRCS के अधिकार आपके Details और डॉक्यूमेंट को Verify (सत्यापित) करेगें।

जब आपका डिटेल्स और सभी डॉक्यूमेंट Verify (सत्यापित) हो जाएगा तो आपके आधार कार्ड से लिंक बैंक अकाउंट में 45 दिन के अंदर आपका पैसा रिफंड कर दिया जाएगा।

सीआरसीएस सहारा रिफंड पोर्टल किसे मिलेगा पैसा?

निम्नलिखित चार सहारा सोसायटीओं का नाम दिया गया है जिन्हें सीआरसीएस सहारा रिफंड पोर्टल से पैसा मिलेगा।

  • Sahara Credit Cooperative Society Limited, Lucknow
  • Saharayan Universal Multipurpose Society Limited, Bhopal
  • Humara India Credit Cooperative Society Limited, Kolkata
  • Stars Multipurpose Cooperative Society Limited, Hyderabad

सहारा इंडिया पैसा कितना मिलेगा

शुरुआत में लोगों को सिर्फ 10 हजार रुपये मिल रहे हैं, चाहे क्लेम आपका कितने का भी क्यों न हो। अगर क्लेम 50 हजार रुपये से अधिक का है तो आपको पैन कार्ड भी देना होगा। अगर आपका क्लेम 10 हजार से अधिक का है तो बाकी पैसे अगले चरण में मिलेंगे।

Sahara co operative society helpline number

Sahara co operative society helpline number : 1800-103-6891 और 1800-103-6893

FAQ: सहारा इंडिया रिफंड से सम्बंधित प्रश्न

क्या आधार से मोबाइल नंबर लिंक होना जरुरी है ?

हाँ, सहारा इंडिया रिफंड का पैसा आपके उसी बैंक अकाउंट में आएगा जिसमें आपका आधारकार्ड लिंक होगा। क्योकि सहारा इंडिया रिफंड का पैसा आपके आधारकार्ड नंबर के द्वारा भेजा जाएगा।

सहारा इंडिया का पैसा कब मिलेगा

सहारा इंडिया का पैसा, सहारा इंडिया रिफंड कि आधिकारिक वेबसाइट https://mocrefund.crcs.gov.in पर आवेदन करने के बाद और सभी डॉक्यूमेंट सत्यापित होने के बाद लगभग 45 दिनों में पैसा मिलेगा।

Sahara refund online login कैसे करें

Sahara refund में Registration करने के बाद Sahara refund में online login करने के लिए https://mocrefund.crcs.gov.in/Depositor/Login पर क्लिक करे।

निष्कर्ष,

इस आर्टिकल में हमने जाना कि Sahara Refund Apply Online कैसे करें यानी सहारा इंडिया का पैसा रिफंड लेने के लिए ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे और Sahara Refund से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न -उत्तर भी जाना हैं।

अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे जिन लोगो का पैसा अभी भी सहारा कम्पनी में फंसा हुआ हैं ताकि वो भी अपने पैसा का रिफंड ले सकें, ताकि वो लोग भी इसके बारे मे जान सकें।

Leave a Comment