SBI Debit Card Tracking Speed Post

अगर आपका बैंक अकाउंट SBI (State Bank of India) बैंक में हैं या अपने हाल ही में अपना खाता SBI (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) में खुलवाया हो तो ये पोस्ट आपके लिए हैं। आज कल बैंक के सभी डॉक्यूमेंट (Document) और ATM Card अब डाक द्वारा आने लगा हैं जैसे – SBI Debit Card, sbi atm card, credit card, cheque book आदि। SBI Debit Card Tracking Speed Post.

आज के इस पोस्ट में हम जानेगे कि SBI Debit Card, sbi atm card, sbi credit card, sbi cheque book आदि चीजे जब Speed Post से आ रही तो तो उसे कैसे Track करते हैं।

जब आपका ATM Card आपके पास भेजा जाता हैं तो आपके मोबाइल नंबर पर कुछ इस तरह से Massage आता हैं जिसे में आपके ATM Card के Last के 4 अंक दिया होता हैं और वो दिनाक जिस दिन आपका एटीएम कार्ड भेजा गया हैं और Speed Post Number जिससे आप अपने Atm को Track कर सकते हो।

SBI Debit Card Tracking Speed Post

SBI Debit Card Tracking Speed Post

यहाँ नीचे आपको बताया गया है कि आप कैसे SBI Debit Card Speed Post को Track कर सकते हो:

Step 1. सबसे पहले भारतीय डाक की आधिकारिक वेबसाइट www.indiapost.gov.in पर जाये।

Step 2. अब Tools & Help पर क्लिक करें

SBI Debit Card Tracking Speed Post

Step 3. अब Track & Trace पर क्लिक करें

SBI Debit Card Tracking Speed Post

Step 4. अब आपको Track Consignment क्लिक करना हैं। अब आपको यहाँ Consignment Number डालना हैं फिर कैप्चा कोड डालना हैं और फिर नीचे Search बटन पर क्लिक कर देना हैं।

SBI Debit Card Tracking Speed Post

जैसे ही आप Search बटन पर क्लिक करेगें आपके सामने SBI Debit Card Tracking Speed Post सम्बंधित जानकारी खुलकर आ जाएगी। यहाँ पे आपको सारी जानकारी मिल जायेगे जैसे – कहाँ से आपका Speed Post भेजा गया हैं और कहाँ अभी बहुच हुआ हैं और कहाँ Deliver होगा।

SBI Debit Card Tracking Speed Post

यह भी देखें,

अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो आप कृपया करके इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप नीचे दिए गए Comment Box में जरुर लिखे ।

About the author

मैं इस ब्लॉग का संस्थापक हूं। आप हमारे ब्लॉग पे आते रहे ताकि जो मैं जानता हूं वह आप को बता सकूं और जो मैं सीखू वह आपको सिखा सकू || * धन्यवाद*

Leave a Comment