आज का यह आर्टिकल उन लोगो के लिए हैं जिन्हें Movie देखाना बहुत पसंद है लेकिन उन्हें Online Movie Tickets Book करना नहीं आता हैं। मैं आपको 3 वेबसाइट/ App बताउगा जहाँ से आप ऑनलाइन मूवी टिकट बुक कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं ऑनलाइन मूवी टिकट बुक कैसे करें (How to Book Movie Tickets Online). आज बहुत से लोग Youtube और Website पर Movie review करके पैसे भी कमा रहे हैं।
आप BookMyShow, Amazon और Paytm से Movie Tickets Book कर सकते हो| आप इनकी वेबसाइट कि जगह इनकी App से भी मूवी टिकट बुक कर सकते हैं। अगर आप BookMyShow, Amazon, और Paytm की वेबसाइट या App से ऑनलाइन मूवी देखें के लिए सिनेमा टिकट खरीदते हैं तो आपको अच्छा डिस्काउंट मिल जाता हैं। जिससे आपके पैसे भी बचते हैं।
आप अपने मोबाइल से Jawan, Dream Girl 2, Gadar 2: The Katha Continues, Subhedar, OMG 2 आदि Movies का Ticket Online कैसे Book करें इसके बारे में Step By Step बतायगा हैं आपको जिस भी वेबसाइट या App से Ticket Book करने में आसानी हो उससे बुक कर सकते हैं
How to book movie tickets online in bookmyshow
Bookmyshow बहुत ही popular online tickets booking वेबसाइट हैं। bookmyshow को आप उनकी वेबसाइट और App का जरिए इस्तेमाल कर सकते है।
- सबसे पहले आप bookmyshow या App पर Sign in कर ले।
- अब आप अपने City को सेलेक्ट करें। या Detect my location पर क्लिक करें और Permission को Allow करें
- अब आप वह फ़िल्म ढूंढें जिसे आप देखना चाहते हैं। और मूवी पर क्लिक करें (Recommended Movies में आपको हाल में चल रही मूवी या release होने वाली Movie की लिस्ट मिल जायेगी)।
- अब Book Tickets के बटन पर क्लिक करें।
- अब आप Movie का language (Hindi, Tamil, Telugu आदि) और format (2D, IMAX 2D) सेलेक्ट करें।
- अब आप अपने नजदीकी सिनेमा घर को सेलेक्ट करने के साथ-साथ तारीख और Show का समय सेलेक्ट करे।
- अब Ticket कि संख्या सेलेक्ट करे और Select Seats बटन पर क्लिक करें
- अब आप के सामने पूरी seats आ जाएगी आप जिस भी seat को बुक करना चाहते है उसको सेलेक्ट करें
- अब आप नीचे Pay बटन पर क्लिक करें और आपको कितना रुपया Pay करना हैं वह दिखाई देगा
- अब आपके सामने Food and Beverages combo आ जायेगा अगर आपको चाहिए तो सेलेक्ट करे, नहीं तो Skip पर क्लिक करें
- अब Confirm Details में Email ID और Mobile Number भरे और नीचे Done के बटन पर क्लिक करें
- अब आपके सामने Payment की summary आ जायेगी। अब आप Payment करने का तरीका चुनें- Debit/credit cards, UPI, Wallet, Internet Banking आदि। और Payment कर दे।
Payment successful होने के बाद आपका Tickets Book हो जाएगा। आपके Book Ticket की Details आपके मोबाइल स्क्रीन पर दिख जाएगा और SMS आपके Mobile Number पर भी आ जायेगा। आप Screen पर आये हुए Book Ticket की Details का Screenshot जरुर लेले। Cinema hall में प्रवेश करने से पहले ticket checker को अपना ticket दिखाए।
How to book movie tickets online in paytm
Paytm App एक e-Payment mobile App है जिसकी मदद से आप Online Shopping Payment, Phone Bill, Electric Bill, Money Transfer, DTH Recharge और Mobile Recharge कर सकते है। और आप Paytm movie tickets भी book कर सकते हो। Paytm को आप उनकी वेबसाइट से भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
- सबसे पहले Paytm App Open करे और ticket Booking section जाए
- अब Movie Tickets के ऑप्शन पर क्लिक करे और अपना city select करे
- अब आप वह फ़िल्म ढूंढें जिसे आप देखना चाहते हैं। और Book Now पर क्लिक करें (Book tickets section में आपको हाल में चल रही मूवी या release होने वाली Movie की लिस्ट मिल जायेगी)।
- अब Date select करे और अपने नजदीकी सिनेमा घर को सेलेक्ट करने के साथ-साथ Show का समय सेलेक्ट करे।
- अब आप के सामने पूरी seats आ जाएगी आप जिस भी seat या जितने Ticket Book करना चाहते हैं उसको सेलेक्ट करें फिर नीचे Book Ticket पर क्लिक करें
- अब कुछ नियम दिखाए जाएंगे, उन्हें आप पढ़ना चाहे तो पढ़ सकते हैं और फिर नीचे Proceed बटन पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने Booking summary आ जायेगी। अब आप Proceed to Pay पर क्लिक करें (आपको कितना रुपया Pay करना हैं वह दिखाई देगा)।
- अब आप Payment करने का तरीका चुनें- Debit/credit cards, UPI, Wallet, Internet Banking आदि। और Payment कर दे।
Payment successful होने के बाद आपका Tickets Book हो जाएगा। आपके Book Ticket की Details आपके मोबाइल स्क्रीन पर दिख जाएगा और SMS आपके Mobile Number पर भी आ जायेगा। आप Screen पर आये हुए Book Ticket की Details का Screenshot जरुर लेले। Cinema hall में प्रवेश करने से पहले ticket checker को अपना ticket दिखाए।
How to book movie tickets online in Amazon
Amazon Pay एक e-Payment mobile App है जिसकी मदद से आप Online Shopping Payment, Phone Bill, Electric Bill, Money Transfer, DTH Recharge और Mobile Recharge कर सकते है। और आप Paytm movie tickets भी book कर सकते हो। आप Amazon App से online Shopping भी कर सकते हो
- सबसे पहले Amazon App खोलें और अपने Account में login करें।
- अब Hone पर दिख रह Amazon Pay पर क्लिक करें या नीचे Menu पर क्लिक करे फिर ऊपर Amazon Pay पर क्लिक करें
- अब Quick Actions के section में Movies पर क्लिक करें
- अब अपना City Select करें
- अब उस Movies को Select करे जिसे आप देखना चाहते हैं और Book Now के बटन पर क्लिक करें
- अब Date select करे और अपने नजदीकी सिनेमा घर को सेलेक्ट करने के साथ-साथ Show का समय सेलेक्ट करे।
- अब कुछ Terms and Conditions आ जायेगा, उन्हें आप पढ़ना चाहे तो पढ़ सकते हैं और फिर नीचे Accept बटन पर क्लिक करें।
- अब Ticket कि संख्या सेलेक्ट करे और नीचे Proceed बटन पर क्लिक करें
- अब आप के सामने पूरी seats आ जाएगी आप जिस भी seat को Book करना चाहते हैं उसको सेलेक्ट करें और नीचे Proceed के बटन पर क्लिक करें
- अब आपके सामने Payment की summary आ जायेगी। अब आप नीचे Proceed to payment के बटन पर क्लिक करें (आपको कितना रुपया Pay करना हैं वह दिखाई देगा)।
- अब आप Payment करने का तरीका चुनें- Debit/credit cards, UPI, Wallet, Internet Banking आदि। और नीचे Pay Now पर क्लिक करें और Payment कर दे।
Payment successful होने के बाद आपका Tickets Book हो जाएगा। आपके Book Ticket की Details आपके मोबाइल स्क्रीन पर दिख जाएगा और SMS आपके Mobile Number पर भी आ जायेगा। आप Screen पर आये हुए Book Ticket की Details का Screenshot जरुर लेले। Cinema hall में प्रवेश करने से पहले ticket checker को अपना ticket दिखाए।
- How To Convert Paytm Cashback Points To Cash | पेटीएम कैशबैक पॉइंट्स को कैश में कैसे बदलें
- Free 10 Rs Paytm Cash instantly
- Best Refer And Earn Apps In India
- YouTube Se Paise Kaise Kamaye Step By Step | यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए
अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे, ताकि वो लोग भी इसके बारे मे जान सकें।