इस Post में, मैं आपको बताउगा कि आप पेटीएम कैशबैक पॉइंट्स (Paytm Cashback Points) को कैश (Cash) में कैसे बदलें? ताकि आप उस कैश से Mobile Recharge, Pay Bills, Shop Online or Pay कर सको। How To Convert Paytm Cashback Points To Cash. यानि how to redeem paytm cashback points.
विषय-सूची
Paytm Cashback Points क्या है?
Paytm Cashback Points का Points जिसे आप Cash में Convert कर सकते हो या आप कोई Offers के Coupon ले सकते हो जिसमे आपको 10%, 12%, 15% का Cashback मिल जाएगा। Paytm Points आपको Mobile Recharge, Bills Pay, Shop Online जब करते हो तो आपको Paytm Cashback के रूप में आपको कुछ Points देता है।
Paytm Cashback Points को Cash में कैसे बदलें? Quick Process
- सबसे पहले Paytm App को Open करें
- अपने Profile icon पर क्लिक कीजिये
- Cashback & Offers पर क्लिक करें
- अब Cashback Points पर क्लिक करें
- अब आपको ऊपर E-Gift Cards के ऑप्शन पर क्लिक करे
- अब Paytm Gift Card का ऑप्शन मिलेगा उसके नीचे आपको ₹10, ₹50, ₹100, ₹250, ₹1000 का Banner दिखेगे अब आपके Paytm में जितने Points है उसके हिसाब से Banner पर क्लिक करे
- अब Avail for Points पर क्लिक करें
- अब आप Confirm पर क्लिक करें
Paytm Cashback Points का मूल्य कितना है ?
नीचे आपके Cashback Points का लिस्ट दिया गया है जिसमे आप देखे पायेगे कि आपको कितने Points के कितने रुपयें दिए जायेगे अगर आप Paytm Cashback Points को Cash में Convert करते हो तो –
Paytm cashback points value in rupees
Cashback Points | रुपये में मूल्य |
1,100 | Rs. 10 |
5,500 | Rs. 50 |
11,000 | Rs. 100 |
27,500 | Rs. 250 |
1,00,000 | Rs. 1000 |
How To Convert Paytm Cashback Points To Cash – Paytm Cashback Points को Cash में कैसे बदलें ?
स्टेप 1. सबसे पहले Paytm App को Open करें
स्टेप 2. अब आप Left Side में ऊपर अपने Profile icon पर क्लिक करें
स्टेप 3. अब आप थोडा सा नीचे की ओर Scroll कीजिये और Cashback & Offers पर क्लिक करें
स्टेप 4. अब आप (Redeem Now) Cashback Points पर क्लिक करें
स्टेप 5. अब आपको ऊपर E-Gift Cards के ऑप्शन पर क्लिक करे
स्टेप 6. अब आपको Paytm Gift Card का ऑप्शन मिलेगा उसके नीचे आपको ₹10, ₹50, ₹100, ₹250, ₹1000 का Banner दिखेगे अब आपके Paytm में जितने Points है उसके हिसाब से Banner पर क्लिक कीजिये
स्टेप 7. इसके बाद नीचे Avail for 1,100 Points पर क्लिक करें
स्टेप 7. अब आप Confirm पर क्लिक करें
जैसे ही आप Confirm पर क्लिक करगे आप Paytm Points Cash में Convert होकर आपके Paytm में जुड़ जाएगा
Paytm Cashback Points convert to cash (Terms and Conditions)
Paytm Points Ko Paise Mein Kaise Convert Karen ये तो आपने ऊपर जान लिया लेकिन Paytm Cashback Points convert to cash के कुछ Terms and Conditions (नियम और शर्तें) भी है जो नीचे दिए गए है।
- पेटीएम गिफ्ट वाउचर का उपयोग रिचार्ज करने, बिलों का भुगतान करने, ऑनलाइन खरीदारी करने या किसी भी स्टोर पर भुगतान करने के लिए किया जा सकता है।
- पेटीएम गिफ्ट वाउचर एक बार खरीदने के बाद वापस नहीं किया जा सकता, bank account या किसी पेटीएम उपयोगकर्ता को transfer नहीं किया जा सकता है।
How to use Paytm cashback points
चलिए अब हम जानते हैं कि Paytm cashback points को use कहाँ और कैसे कर सकते हैं। Paytm cashback points का Use आप Sopping, Food and Dining, Beauty, health, Grocery आदि पर discount ले सकते हैं। और आप Paytm cashback points को cash में भी Convert कर सकते हैं। और उस कैश (Cash) से आप Mobile Recharge, pay bills, shop online pay or any store pay कर सकते हो।
How to transfer earned paytm cashback to bank account
अगर earned paytm cashback आपके Paytm Gift Voucher में आता है तो आप उसे Bank account में transfer नही कर सकते हैं। लेकिन earned paytm cashback आपके Paytm Wallet में मिलता हैं तो आप उसे Bank account में transfer कर सकते हैं।
- सबसे पहले Paytm App खोले
- अब Balance & history के ऑप्शन पर क्लिक करे
- अब Paytm Wallet Balance के ऑप्शन पर क्लिक करे फिर Paytm Wallet पर क्लिक करें
- अब Send Money from Wallet to Bank के ऑप्शन पर क्लिक करे
- अब आप Amount (पैसा) भरे और Proceed के बटन पर क्लिक करे
- अब Add New बटन पर क्लिक करके आपना Bank Account no. IFSC Code और Account Holder’s Name (खाताधारक का नाम) डालकर Proceed करे
- अब आपका bank account Save हो जाएगा अब आप Bank account पर क्लिक करे
- अब Proceed के बटन पर क्लिक करे
जैसे ही आप Proceed के बटन पर क्लिक करेगें आपका पैसा आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर हो जाएगा और आपको money Sent to bank successfully का सन्देश स्क्रीन पर Show होगा।
नोट— आप Paytm Wallet से कम से कम (minimum) ₹20 और ज्यादा से ज्यादा (maximum) ₹50,000 ही एक बार में भेज सकते हो। कभी - कभी पैसे sent करते समय Charges भी लगता हैं तो उसे देख ले और कभी कभी free भी होता हैं।
इन्हें भी देखें:
- Bijli Bill Check Uttar Pradesh – उत्तर प्रदेश बिजली बिल कैसे चेक करें
- PM Kisan Payment Status Check Kaise Kare
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो आप कृपया करके इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप नीचे दिए गए Comment Box में जरुर लिखे ।