हैकर कैसे बने (Hacker Kaise Bane) हैकिंग सिखने के लिए किन – किन चीजों का जानकारी होना जरुरी हैं

आज कल हैकिंग दुनिया में बहोत ज्यादा पोपुलर हो रहा है लोगो की रुची हैकिंग के तरफ दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है युवाओ में हैकिंग को लेके काफी उत्सुकता है आज हर कोई हैकर बनना चाहता है आज के समय में कई प्राइवेट कॉलेज (private college), इंस्टिट्यूट (Institute) में हैकिंग (Hacking) सिखने के लिए अलग से कोर्स बनाया है जिसे पढ़ कर स्टूडेंट हैकिंग (student hacking) सिख सकते है लेकिन बहुत से लोग जो आजकल ऑनलाइन हैकिंग सिख रहे है लेकिन ऑनलाइन हैकिंग (Online Hacking) कोर्स में शुरुवात में कई चीज़े नहीं सिखाई जाती है।

जिससे लोगो को हैकिंग के बेसिक (Basic) नॉलेज के बारे में नहीं पता होता है और फिर जब हम ऑनलाइन हैकिंग सिखने बैठते है तो हमें हैकिंग का कुछ समझ नहीं आता कि किस चीज़ का क्या काम है और कैसे काम करता है तो आज के इस आर्टिकल में हम सीखेंगे एक हैकर (Hacker) बनने से पहले आपको किन – किन चीजों का ज्ञान होना जरुरी है (how to learn Hacking in hindi) कैसे हैकिंग सिखने की शुरुवात करे शुरुवात में हैकिंग सिखने के लिए क्या – क्या करना चाहिए।

Hacker Kaise Bane

हैक कई प्रकार के होते है कोई अच्छा हैकर होता है जो हैकिंग सिख के अच्छे काम करता है कुछ बुरे हैकर होते है जो हैकिंग सिख के बुरे काम करते है और कुछ ऐसे हैकर होते है जो अच्छा और बुरा दोनों काम करते है।

हैकर (Hacker) कई प्रकार के होते है तरह – तरह के Hacking अटैक होते रहते है लेकिन ये सब चीज़े सिखने से पहले आपको शुरुवात में कुछ Basic चीजों का ज्ञान होना बहोत जरुरी है तभी आप Hacking आसानी से सीख पायेगें और तभी आप एक अच्छा हैकर (Hacker) बन सकते है। Hacker Kaise Bane.

हैकर कैसे बने (Hacker Kaise Bane)

 1. कंप्यूटर का बेसिक जानकारी का ज्ञान होना चाहिए

अगर आप हैकर बनना चाहते है या आप हैकिंग सीखना चाहते है तो आपको शुरुवात में कंप्यूटर के बेसिक जानकारी (Computer basic Knowledge) होना चाहिए, जैसे कि कंप्यूटर में इन्टरनेट कैसे चलते है, डोस कमांड (Dos Command) क्या है कैसे काम करता है डोस कमांड में दिया गए विभिन्न प्रकार के कमांड्स , रजिस्ट्री (Registry) क्या है कैसे रजिस्ट्री एडिट करे मॉडिफाई करे इन सब चीजों का ज्ञान होना बहुत जरुरी है शुरुआत में हैकिंग सिखने के लिए.

 2. प्रोग्रामिंग लैंग्वेज (Programming Language) का ज्ञान होना चाहिए

हैकिंग सिखने के लिए प्रोग्रामिंग लैंग्वेज (Programming Language) का जानकारी होना बहुत ही जरुरी है अगर आपको प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का ज्ञान नहीं है तो, ऐसे में आप हैकिंग नहीं सिख सकते, अगर आपको Programming Language का ज्ञान नहीं होगा तो जो भी आपको सिखाया जायेगा वो चीज़ समझ में नहीं आएगा |

प्रोग्रामिंग लैंग्वेज (Programming Language) में आप जैसे – एचटीएमएल (HTML) , स्क्रिप्टिंग लैंग्वेज (Scripting Language) , पीएचपी (php) , लिनक्स प्रोग्रामिंग (Linux programming) ,सी लैंग्वेज (C Language) , पर्ल (Perl) , रूबी(Ruby) आदि प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीख सकते है इससे आपको आगे जाके हैकिंग सिखने में काफी आसान होगी.

 3. Linux (लिनक्स) का ज्ञान होना चाहिए

हैकिंग सिखने के लिए सबसे जरुरी चीज़ होता है हैकिंग टूल्स (Hacking Tools), Hacking Tools एक हैकर (Hacker) का सबसे बड़ा हथियार होता है उसका हैकिंग टूल्स बिना हैकिंग टूल्स के आप किसी भी तरह का हैकिंग नहीं कर सकते और आप हैकिंग टूल्स सिर्फ लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम (Linux Operating System) में ही बना सकते है आपको विंडोज सिस्टम में हैकिंग टूल्स नहीं बना सकते इसलिए हैकिंग सिखने के लिए आपको लिनक्स (Linux) का ज्ञान होना बहोत जरुरी है.

 4. नेटवर्किंग (Networking) का ज्ञान होना चाहिए

हैकिंग में नेटवर्किंग के बारे में जानकारी होना बहुत ही जरुरी है तभी आप किसी भी नेटवर्क या वेबसाइट को हैक कर सकते है बिना नेटवर्किंग नॉलेज के आप हैकिंग नहीं सिख सकते है नेटवर्किंग में आपको जैसे – टीसीपी/आईपी (TCP/IP) ,सबनेट (Subnet) , टोपोलॉजी (Topology) , हब(Hub) , आईपीवी4 (ipv4), आईपीवी6 (ipv6) आदि नेटवर्किंग का ज्ञान होना बहुत ही जरुरी है बिना नेटवर्क नॉलेज के आप हैकर (Hacker) नहीं बन सकते हैं।

 5. डेटाबेस (Database) की जानकारी होना चाहिए

हैकिंग में डेटाबेस (Database) की जानकारी होना चाहिए, किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग को हैक करने या फिर उसकी जानकारी चुराने के लिए आपको डेटाबेस (Database) का ज्ञान होना बहुत जरुरी है अगर आपको डेटाबेस की जानकारी नहीं है तो आप हैकिंग नहीं सिख सकते डेटाबेस में आप जैसे – माई एसक्यूएल (My SQL) , ओरेकल डेटाबेस (Oracle Database) आदि डेटाबेस की जानकारी होना जरुरी है, नहीं तो आप एक अच्छे हैकर (Hacker) नहीं बन सकते हैं।

निष्कर्ष,

इस “हैकर कैसे बने (Hacker Kaise Bane)” आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि हैकिंग (hacking) सिखने और हैकर (Hacker) बनने के लिए आपको किन -किन बेसिक चीजों का ज्ञान होना बहुत ही जरुरी है। अगर अभी भी आपको कुछ समझ नहीं आया हो तो आप नीचे comment करके अपना सवाल पुछ सकते हो।

अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे दूसरे लोगों के साथ शेयर जरूर करे ताकि वो भी इसके बारे में जान सके।

Leave a Comment