Function Keys of Keyboard f1-f12 in hindi

कंप्यूटर और लैपटॉप आज के समय में बहुत जरुरी डिवाइस हो गया है कि मानो इसके बिना आज के समय में कोई काम नहीं हो सकता चाहे वो बैंक का काम हो , पढना हो या फिर किसी भी दुसरे तरीके का काम हो जो इन्टरनेट से जुड़ा हो बिना कंप्यूटर के आप ये सब काम नहीं कर सकते , लेकिन अगर आप कंप्यूटर या लैपटॉप यूज़ करते है तो आपको कंप्यूटर के फंक्शन कीज (Function keys) के बारे में जरुर पता होना चाहिए ये 12 फंक्शन कीज f1 – f12 तक होते हैं इन सभी Function Keys के क्या यूज़ (use) है ये आपको जरुर पता होना चाहिए।

Function Keys of Keyboard f1-f12 in hindi

Function Keys of Keyboard f1-f12 in hindi

वैसे तो इन Function Keys का यूज़ हर सॉफ्टवेर या एप्लीकेशन में अलग – अलग होता है। आखिर इनका कंप्यूटर के विंडोज में क्या यूज़ है आइये एक – एक कर के जान लेते है इन फंक्शन कीज (Function keys) के बारे में

f1 फंक्शन की(key) का यूज़ :  ये कंप्यूटर का सबसे पहला फंक्शन की है जिसे हम f1 कहते है अगर आप अपने कंप्यूटर या फिर लैपटॉप में f1 key को press करते है तो ये आपको हेल्प सेण्टर ओपन करके देगा यानि की अगर आपको किसी सॉफ्टवेर के बारे में जानना है तो उदहारण है लिए अगर आपने माइक्रोसॉफ्ट वर्ड ओपन कर रखा है और आपके इस सॉफ्टवेर के बारे में कुछ जानकारी और हेल्प चाहिए तो आप f1 प्रेस कर के हेल्प सेण्टर ओपन कर सकते है

f2 फंक्शन की(key) का यूज़ : इस फंक्शन के यूज़ से आप समय बचा सकते है अगर आप किसी फोल्डर का नाम रीनेम करना चाहते है यानि की नाम बदल के दूसरा नाम रखना चाहते है तो ऐसे में आपको फोल्डर पे राईट क्लिक करना होता है यूज़ बाद आपको रीनेम पे क्लिक करना होता है जबकि अगर आप किसी फोल्डर पे क्लिक करके सीधा अपने कीबोर्ड में f2 प्रेस करेंगे तो आपको रीनेम मिल जायेगा और आप फोल्डर का नाम आसानी से रीनेम कर सकते है

f3 फंक्शन की (key) का यूज़ : इस फंक्शन को प्रेस करके आप विंडो सर्च मेनू ला सकते हो यानि के अगर आपको कोई सॉफ्टवेर या एप्लीकेशन अपने कंप्यूटर में सर्च करना है तो ये आप f3 प्रेस कर के कर सकते है इसके साथ ही अगर आप कुछ सर्च करना चाहते है कोई वेबपेज या डॉक्यूमेंट में स्पेसिफिक वर्ड तो आप f3 फंक्शन कीज(Function keys) प्रेस कर के सर्च कर सकते है

f4 फंक्शन की(key) का यूज़ : इस फंक्शन कीज (function keys) का यूज़ आप ऑल्ट(alt) के साथ कर सकते है अगर आप alt+f4 दबाये तो आपके कंप्यूटर में जो भी एप्लीकेशन सामने खुला हुआ है वो बन हो जायेगा इसके साथ ही अगर आप डेक्सटॉप पे जाके alt+f4 प्रेस करते है तो ये आपको शट डाउन (Shut Down) का आप्शन दिखा देगा जिसे आप अपने कंप्यूटर को बंद या फिर रीस्टार्ट कर सकते है

f5 फंक्शन की (key) का यूज़ : इस की(key) के यूज़ से आप अपने लैपटॉप या फिर कंप्यूटर को कंटिन्यू रिफ्रेश कर सकते है और अगर आपने कोई वेबसाइट ओपन कर रखा है और आप पेज रीलोड करना चाहते है तो आप f5 प्रेस कर के पेज को रीलोड कर सकते है

f6 फंक्शन की (key) का यूज़ : अगर आप लैपटॉप में f6 press करते है तो इससे आप आवाज को कम कर सकते है और अगर आप ब्राउज़र पे कोई वेबसाइट ओपन कर रहे है और आप डायरेक्टली यूआरएल पे जाना चाहते है तो आप f6 प्रेस कर के सीधा यूआरएल एड्रेस बार में जा सकते है

f7 फंक्शन की (Key) का यूज़ : इस फंक्शन की (key) की मदद से आप वॉल्यूम बढ़ा सकते है अगर आप लैपटॉप में यूज़ कर रहे है तो , f7 फंक्शन की का यूज़ ज्यादातर एमएस वर्ड(Ms Word) में यूज़ किया जाता है अगर आपको एमएस वर्ड में स्पेल्लिंग चेक करना है तो आप f7 प्रेस कर के चेक कर सकते है

f8 फंक्शन की(key) का यूज़ : इस फंक्शन की का यूज़ कर के आप सेफ मोड का आप्शन शो कर सकते है अगर आपको सेफ मोड में जाना है तो आपको इसके लिए विंडो बूट टाइम पे f8 प्रेस कर के सेफ मोड सेलेक्ट कर सकते है

f9 फंक्शन की (key) का यूज़ : इस की(key) का विंडोज में तो कोई यूज़ नहीं है लेकिन इसका ज्यादातर यूज़ एमएस वर्ड में यूज़ किया जाता है शिफ्ट और ऑल्ट कीवर्ड के साथ

f10 फंक्शन की(key) का यूज़ : इसका भी कंप्यूटर के विंडोज में कुछ यूज़ नहीं है अगर आप विंडो में f10 प्रेस करेंगे तो कुछ भी नहीं होगा इसका यूज़ एमएस वर्ड में किया जाता है अगर आप एमएस वर्ड में शिफ्ट और f10 दबायेंगे (shift+f10) तो आपको वर्ड में शोर्टकट दिखा देगा जैसे की कॉपी पेस्ट इत्यादि

f11 फंक्शन की(key) का यूज़ : इस फंक्शन की(function keys) का यूज़ कर के आप ब्राउज़र को फुल स्क्रीन मोड में यूज़ कर सकते है

f12 फंक्शन की(key) का यूज़ : अगर आप लैपटॉप में f12 की(key) को प्रेस करते है तो आपके लैपटॉप में फ्लाइट मोड ओन हो जायेगा अगर आप कीबोर्ड में f12 प्रेस करते है तो कुछ भी नहीं होगा तो इसका यूज़ एमएस वर्ड में फाइल को सेव करने के लिए यूज़ किया जा सकता है

निष्कर्ष,

इस आर्टिकल में मैंने आपको Keyboard के Function Keys f1-f12 in Hindi के बारे में विस्तार से बताया है। अगर अभी भी आपको कुछ समझ नहीं आया हो तो आप नीचे comment करके अपना सवाल पुछ सकते हो।

अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे दूसरे लोगों के साथ शेयर जरूर करे ताकि वो भी इसके बारे में जान सके।

Leave a Comment