Call Recording Kaise Nikale: कॉल रिकॉर्डिंग कैसे निकाले

Call Recording Kaise Nikale: अगर आप एक स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रहे है और आपने Call Recording लगा रखा है और आप उस कॉल रिकॉर्डिंग को सुनना चाहते है या उस Call Recording को किसी के साथ शेयर करना चाहते है और आप वो कॉल रिकॉर्डिंग नहीं निकाल पा रहा है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आये है।

Call Recording Kaise Nikale, कॉल रिकॉर्डिंग कैसे निकाले

आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएगें कि आप Record किये हुए Call की Recording कैसे निकाल सकते है।

Call Recording Kaise Nikale: कॉल रिकॉर्डिंग कैसे निकाले

मोबाइल में कॉल रिकॉर्डिंग निकालने के निम्नलिखित तरीके है सभी Mobile में Call Recording निकालने के कुछ अलग तरीके हो सकते है लेकिन यहाँ मैंने जो तरीके बताये है उससे आप कॉल रिकॉर्डिंग निकाल सकते है।

1. My Files / File Manager App

सबसे पहला तरीका है Call Recording निकालने का My Files / File Manager App. जब भी आप Call Record करते है तो वह Recording एक Folder में Save हो जाता है तो आप उस Recording Folder में जा कर कॉल रिकॉर्डिंग निकाल सकते है।

  1. मोबाइल में My Files / File Manager App खोले।
  2. अब Internal storage पर क्लिक करे।
  3. अब यहाँ पर आपको बहुत से Folder दिखाई देगे आपको Recordings के Folder पर क्लिक करना है।
  4. अब आप Call पर क्लिक करे
कॉल रिकॉर्डिंग कैसे निकाले

अब आपको आपकी पूरी Call Recording की list मिल जायेगी।

2. Phone Dialer App

दूसरा तरीका है Call Recording Find का Phone Dialer App:

  1. Phone Dialer App open करे
  2. अब नीचे Recents के ऑप्शन पर क्लिक करे
  3. अब आप उस Mobile number पर क्लिक करे जिसकी आपने Call Recording की थी।
  4. अब आप i वाले icon पर क्लिक करे
  5. अब आपको यहाँ उस नंबर की Call History दिख जायेगी आपने जब – जब Call किया होगा।आपने जिस समय Recording की है उस Call के सामने एक mic का icon बना होगा आप उस mic icon पर क्लिक करके उस Call Recording को सुन सकते है।
Call Recording Kaise Nikale

3. Contacts App

आप Contacts App से भी कॉल रिकॉर्डिंग निकाल सकते है

  1. Contacts App Open करे
  2. अब आप उस Mobile Number पर क्लिक करे जिसका आपने Call Record किया था
  3. अब आप history पर क्लिक करे
  4. अब आपको यहाँ उस नंबर की Call History दिख जायेगी आपने जब – जब Call किया होगा।आपने जिस समय Recording की है उस Call के सामने एक mic का icon बना होगा आप उस mic icon पर क्लिक करके उस Call Recording को सुन सकते है।
कॉल रिकॉर्डिंग कैसे निकाले

4. Call Recorder / Voice Recorder App

आप Call Recording, Call Recorder App या Voice Recorder App से भी निकाल सकते है किसी – किसी Mobile में Call Recorder या Voice Recorder नाम से App रहता है आप उस App को Open करेगें तो आपकी सभी Call Recording मिल जाएगी। जैसे कि आप नीचे फोटो में देख सकते है यहाँ पर मैंने Samsung Phone का Screenshot दिखाया है।

  1. सबसे पहले Call Recorder या Voice Recorder App open करे
  2. अब आप ऊपर List के ऑप्शन पर क्लिक करे
  3. अब यहाँ पर आपको आपके सभी Number की Call Recording मिल जाएगी।
Call Recording Kaise Nikale
Note: ऊपर बताये गए तरीको से आप तभी Call Recording निकाल सकते है जब आपने अपना Mobile और Storage format नहीं किया हो।

डिलीट हुई कॉल रिकॉर्डिंग कैसे निकाले

डिलीट हुई कॉल रिकॉर्डिंग निकालने के लिए आपको Audio Recovery App या Audio Recovery Software का इस्तेमाल करना होगा। Audio Recovery App से डिलीट (delete) हुई कॉल रिकॉर्डिंग को Recover सकते है।

तो उम्मीद करता हूँ अब आपने अपनी कॉल रिकॉर्डिंग (Call Recording) निकाल ली होगी अगर आपको यह जानकारी पसंद आये तो दोस्तों और सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।

Leave a Comment