lic 914 Plan Details in Hindi: New Endowment (914) LIC Policy Details | Premium| Benefits

lic 914 plan details in hindi: आज के इस पोस्ट में हम LIC की New Policy New Endowment (Plan No. 914, UIN No. 512N277V02) के बारे में Details में जानेगें।

lic 914 plan details in hindi

New Endowment (Plan No. 914) LIC Policy Details | lic 914 plan details in hindi

हम जानेगें कि इस Policy को कौन – कौन ले सकते है और फिर हम एक उदाहरण लेकर new endowment plan के Premium, Maturity और Death Benefits के बारे में जानेगे।

Key Features of the Policy:

Age: LIC की इस insurance plan को 8 साल के बच्चे से लेके 55 साल तक के व्यक्ति ले सकते है।

Policy Term: आप कम से कम 12 साल और ज्यादा से ज्यादा 35 साल तक के लिए इस Insurance Policy को ले सकते है। इसके बीच में आप कोई भी Term को Select कर सकते है जैसे कि 13 Years,13 Years, 14 Years, 15 Years, 18 Years, 20 Years, 25 Years, 30 Years जो भी आपको सही लगता है उसके हिसाब से आप Policy Term ले सकते है।

Sum Assured: आप कम से कम 100000 (एक लाख) रुपये का Insurance इस Policy में ले सकते है। और ज्यादा से ज्यादा बीमा आप इसमे कितने रुपए का ले सकते है तो उसके लिए यहं पे कोई भी लिमिट नहीं (No Limit) दी गिया है यह आपकी Income पे डिपेंड करता है कि ज्यादा से ज्यादा इंश्योरेंस आप इसमे कितने का ले सकते है

तो चलिए अब हम एक उदाहरण से समझते है कि ये पूरा insurance Plan काम कैसे करता है।

तो चलिए मान लेते है कि आपका उम्र (Age) 10 साल (10 Years) का है और आपने यह Policy 21 Years के लिए लिया है। तो अगर हम इस Policy की Premium को calculator से कैलकुलेशन करते है तो यह Premium बनता है जो नीचे टेबल में दी गई है:

First Year Premium (4.5% GST)

ModeBasic PremiumGSTTotal Premium
Yearly1153551912054
Half Yearly58292626091
Quarterly29451333078
Monthly982441026

नोट: Daily Premium liability (First Year) – Rs. 33

Second Year Premium (2.25% GST)

ModeBasic PremiumGSTTotal Premium
Yearly1153526011795
Half Yearly58291315960
Quarterly2945663011
Monthly982221004

नोट: Daily Premium liability (Subsequent Year) – Rs. 32

अब आपको 21 Years तक यह Premium Pay करना है। जब आप 21 साल तक Premium Pay कर देगें तो आपकी Maturity लगभग – लगभग 255000 रुपये हो जायेगा। और जब आपकी Maturity पूरी होगी तो आपको लगभग – लगभग 508725 रुपये Return मिलेगा।

Age10 Years
Sub Assured255000
Term21 Years
Premium Payment21 Years
Bonus240975
Final Addition Bonus12750
Expected Maturity Amount after 21 Years508725
Total Premium Paid247954

तो चलिए अब हम जानते है कि अगर Policy Holder की Death (मृत्यु) हो जाता है उस समय उसके नॉमिनी को क्या – क्या Benefits मिलाता है तो यहाँ पर Policy शुरु होने के बाद और Policy की Maturity होने तक कभी भी पॉलिसी होल्डर की Death होती है तो यहाँ पर पॉलिसी Policy Holder के Nominee को Death Benefits मिल जाते है Death Benefits में Sum Assured मिलाता है इसके साथ – साथ जो भी आपकी Policy का Bonus है वो आपको मिलाता है।

Additional Benefits

आप LIC की इस New Policy New Endowment में Additional Benefits भी ले सकते है जिसके लिए आपको कुछ Extra Premium Pay करना होगा। जैसे Term Rider, Accidental Death and Disability Rider आदि।

Loan Benefits

Policy शुरू होने के 2 years बाद आप अपने Policy पर Loan ले सकते है जो भी लोन का Amount होगा उस पर आपको interest LIC को Pay करना होता है।

तो उम्मीद करता हूँ आपको अब LIC के New Endowment (Plan No. 914) के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी।

Leave a Comment