Call Recording Sound Off: Call Recording वाली warning कैसे बंद करे?

आज के इस पोस्ट में हम Call Recording Sound Off – Call Recording वाली warning कैसे बंद करे? इसके बारे में Step by Step जानेगें। Google Dialer Call Recording Sound Off करने के लिए नीचे बताए गए Step को Follow कीजिए। Call Recording Warning (कॉल रिकॉर्डिंग वार्निंग) कैसे बंद करें. Call recording ki warning sound kaise band kare.

Call Recording Sound Off

जब हम किसी को Call करते है उसकी Call Recording करने के लिए Call Recording के बटन पर क्लिक करते है तो Your Call Is Being Recorded का Sound आता है जिससे सामने वाले को पता चल जाता है कि आपका Call Record किया जा रहा है। जिससे वह व्यक्ति कॉल कट कर देता है या वह आपसे सारी बात Call पर नाही करता है।

Call Recording Sound Off – Call Recording वाली warning कैसे बंद करे?

Step 1: सबसे पहले आप TTSLexx App Play Store से Install करें।

Download TTSLexx

 TTSLexx App

Step 2: अब आप फोन की Setting Open करें। फिर Text-to-speech Output ऑप्शन पर जाए।

Note – अगर आपको Text-to-speech Output का ऑप्शन नहीं मिल रहा है तो आप Text to speech लिखकर सर्च करें ।

Step 3: अब Preferred engine पर क्लिक करें और फिर TTSLexx वाले को Select करें और OK पर क्लिक करें।

Text to Speech App settings

Step 4: अब फिर से Settings Open करें और Apps & notifications पर जाए।

Step 5: अब Scroll करें और Phone App पर क्लिक करें।

Step 6: अब Storage and cache पर क्लिक करें और Clear storage पर क्लिक करें।

Google Phone clear data

अब अपने मोबाइल फ़ोन को Restart (यानि फ़ोन को Off करके ON कर लीजिए) कर लीजिए।

अब आप किसी को भी Call करेगे और फिर Call Recording करेगें तो Your Call Is Being Recorded का Sound नहीं आएगा।

Stop “This call is now being recorded” announcement in the Google Phone app

  • First of all you install TTSLexx App from Play Store.
  • Now open the setting of the phone. Then go to the Text-to-speech Output option.
  • Now click on Preferred engine and then select the one with TTSLexx and click on OK.
  • Now open Settings again and go to Apps & notifications.
  • Now scroll down and click on Phone App.
  • Now click on Storage and cache and click on Clear storage.

आप जिस भी कम्पनी का Smartphone Use कर रहे है जैसे – vivo, oppo, oneplus, mi phone, Motorola आदि सभी Smartphone में ऊपर पटाया गया तरीका काम कर रहा है।

FAQs-

आपको कैसे पता चलेगा कि कोई आपकी कॉल रिकॉर्ड कर रहा है?

जब आप किसी को कॉल करते है तो वह आपका कॉल रिकॉर्ड करता है तो “This call is now being recorded” का Sound सुनाई देता है जिससे हमें पता चल जाता है कि वह कॉल रिकॉर्ड कर रहा है।

अगर आपको यह जानकारी “Call Recording Ki Warning Sound Kaise Band Kare” अच्छी लगे तो सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

Leave a Comment