SSC Ki Taiyari Kaise Kare | एसएससी एग्जाम की तैयारी कैसे करे

आपने कई बार लोगों से SSC के बारे में सुना होगा और आपके मन में भी यह जानने का ख्याल तो जरूर आया होगा कि इससे क्या होता है आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि एसएससी क्या है (SSC Kya Hai) और एसएससी की तैयारी कैसे करें (SSC Ki Taiyari Kaise Kare)। How to prepare for SSC exam.

SSC Ki Taiyari Kaise Kare

आज के इस दौर में सरकारी जॉब (government job) यानी कि सरकारी नौकरी (Sarkari job) पाना कितना मुश्किल हो गया है एक समय ऐसा भी था जब सरकारी जॉब को कोई पूछता ही नहीं था हर कोई प्राइवेट जॉब करना चाहता था लेकिन आज के समय में सरकारी जॉब का वैल्यू प्राइवेट जॉब से ज्यादा है। इसके साथ ही सरकारी जॉब पाने के लिए आज के समय में आपको कई सारे एग्जाम क्लियर करने होते हैं जिसमें सबसे ज्यादा पॉपुलर एसएससी एग्जाम (ssc exam) है इस एग्जाम के लिए हर साल लाखों बच्चे फॉर्म भरते हैं और उनमें से बस कुछ गिने चुने विद्यार्थी ही इस Exam को पास कर पाते हैं उन्हें समझ नहीं आता कि कैसे SSC Exam की प्रिपरेशन करें। लेकिन उससे पहले यह जानना जरूरी है कि आखिर SSC Exam होता क्या है? (What is ssc exam in Hindi)

एसएससी क्या है | SSC Kya Hai

एसएससी (SSC) या कर्मचारी चयन आयोग भारत सरकार के अधीन एक संगठन होता है जो भारत सरकार के लिए विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में विभिन्न पद के लिए कर्मचारियों की भर्ती करता है।

एसएससी एग्जाम क्या हैं | SSC Exam Kya Hai

एसएससी एग्जाम का पूर नाम स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (Staff Selection Commission) हैं। SSC को हिंदी में कर्मचारी चयन आयोग कहते हैं। जिसे शार्ट में SSC भी कहा जाता है। यह एक आर्गेनाइजेशन यानि कि संगठन है जो कि गवर्मेंट ऑफ़ इंडिया (भारत सरकार) के अंदर आता है जिसका काम होता है कि केंद्र सरकार के मंत्रालयों और अन्य विभागों का चयन करना। तो इसके लिए भारत में SSC द्वारा विभिन्न प्रकार के एग्जाम लिए जाते हैं।

जैसे – सीजीएल (CGL) , सीएचऍसएल (CHSL) , स्टेनो (STENO) , जेइ (JE) इत्यादि जिसमे CGL और CHSL एग्जाम काफी ज्यादा प्रसिध्द हैं।

एसएससी का फुलफॉर्म क्या हैं | SSC ka Full From kya hai

SSC की फुलफॉर्म Staff Selection Commission हैं और Hindi में इसे कर्मचारी चयन आयोग के नाम से जाना जाता हैं।

सीएचऍसएल (CHSL) क्या हैं

सीएचऍसएल (CHSL) जिसका पूरा नाम है कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (Combined Higher Secondary Level) हैं, इस एग्जाम में बैठने के लिए Class 12 पास होना जरुरी है , अगर आप बारवी पास करने के बाद अगर सरकारी नौकरी करना चाहते है तो इसके लिए सीएचऍसएल (CHSL) के लिए एग्जाम दे सकते है इस एग्जाम को पास करने के बाद आप डाटा एंट्री , लोअर डिवीज़न क्लर्क जैसे पदों पर नियुक्त हो सकते हो।

एसएससी सीजीएल क्या हैं | SSC CGL Kya hai

सीजीएल (CGL) यानि की कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (Combined Graduate Level) एग्जाम, इस एसएससी एग्जाम (SSC Exam) को देने के लिए आप कम से कम ग्रेजुएट होना जरुरी हैं तभी आप इस एग्जाम के लिए एलीजिबल (Eligible) है इस एग्जाम को पास करने के बाद आप इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, ऑडिटऑफिसर जैसे पदों पर जॉब प्राप्त कर सकते है।

एसएससी एग्जाम के लिए तैयारी कैसे करें | 12th ke baad ssc ki taiyari kaise kare

एसएससी एग्जाम को पास करना इतना आसान नहीं है। बहुत सारे बच्चे तो एसएससी एग्जाम (SSC Exam) के लिए बेस्ट ट्यूशन इंस्टिट्यूट भी जाते हैं फिर भी Exam को क्लियर नहीं कर पाते हैं ऐसा इसलिए क्योंकि इस एग्जाम को पास करने के लिए आपको इस एग्जाम का तरीका फॉर्मेट और एक पढ़ाई के लिए टाइम टेबल बनाना होगा तभी आप इस एग्जाम को Crack कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं कि एसएससी एग्जाम की बेहतर तैयारी कैसे करें। SSC Ki Taiyari Kaise Kare.

एग्जाम फार्मेट को समझे (understand the exam format)

एसएससी एग्जाम (SSC Exam) को क्लियर करने के लिए सबसे पहला जरुरी चीज़ है इस एग्जाम (Exam) के पैटर्न और सिलेबस (Syllabus) को समझना जोकि बहुत से स्टूडेंट्स नहीं करते है किसी भी एग्जाम को क्लियर करने के लिए इसका फॉर्मेट समझना बहुत ही जरुरी होता है इसलिए आप इस एग्जाम के फॉर्मेट और सिलेबस के बारे में पूरा क्लियर होना चाहिए तभी आप इस एग्जाम को पास कर सकते है कई स्टूडेंट बिना पैटर्न और सिलेबस जाने ही एग्जाम की तयारी करने के लिए बैठ जाते है जिसका कोई फायदा नहीं है तो इसके लिए

  • एग्जाम फॉर्मेट का नोट्स बनाये
  • सिलेबस के बारे में अच्छे से जाने

स्टडी के टाइम टेबल बनाये (make study time table)

जैसा कि हम सभी लोग जानते है किसी भी एग्जाम को क्लियर करने के लिए हमें अच्छे से पढ़ना होता है और एक अच्छी पढाई के लिए एक टाइम टेबल बनाना पड़ता है ज्यादातर स्टूडेंट यही गलती करते है कि वे बिना टाइम टेबल के पढ़ते है जब मन करा तब पढने बैठ जाते है जो की सही तरीका नहीं है एसएससी एग्जाम (SSC Exam) को क्लियर करने के लिए आपको एक टाइम टेबल बनाना बहुत जरुरी है और आपको ये टाइम टेबल रोजाना फॉलो करना होगा तभी आप इस किसी भी SSC एग्जाम को क्लियर कर सकते है

  • हर सब्जेक्ट के लिए एक अलग टाइम टेबल बनाये
  • रोजाना टाइम टेबल को फॉलो करे
  • अपने स्ट्रेंथ के हिसाब से टाइम टेबल बनाये जबरदस्ती ज्यादा पढने की कोसिस न करे

कमजोर सब्जेक्ट पर ज्यादा ध्यान दे (pay more attention to weak subjects)

अक्सर स्टूडेंट्स (students) जिस सब्जेक्ट में कमजोर होते है उन सब्जेक्ट पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं अगर आपको एसएससी एग्जाम क्लियर (Pass) करना है तो आपको हर सब्जेक्ट को स्ट्रोंग बनाना होगा तो जो सब्जेक्ट (subject) आपको अच्छे से आता है उस पर थोडा कम ध्यान दे और जो सब्जेक्ट कमजोर है उस पर ज्यादा ध्यान दे|

  • स्ट्रोंग सब्जेक्ट पे कम ध्यान दे
  • कमजोर (Weak) सब्जेक्ट पे ज्यादा ध्यान दे
  • रोजाना वीक सब्जेक्ट के लिए प्रैक्टिस करे

रोजाना न्यूज़पेपर और मैगज़ीन पढ़े (Read newspapers and magazines daily)

एसएससी एग्जाम में General Awareness का एक एग्जाम होता है जिसमे आपको वर्ल्ड में क्या – क्या हो रहा है इसे मिलते – जुलते सवाल आते है तो इसलिए आप हमेशा अपडेट रहना बेहद जरुरी है तो इसके लिए आप रोजाना न्यूज़ पेपर (daily news paper) या फिर मैगजीन (magazine) को पढ़े इससे आपकी नॉलेज बढेगा साथ ही ये आपके एसएससी एग्जाम (SSC Exam) में भी मदद करेगा|

  • रोजाना न्यूज़ पेपर (daily news paper) पढ़े
  • ऑनलाइन आर्टिकल्स पढ़े
  • रोजाना मैगजीन पढ़े

मोक्क टेस्ट प्रैक्टिस करे (practice mock test)

सिलेबस पूरा पढ़ने के बाद रोजाना मोक्क टेस्ट (Mock Test) की प्रैक्टिस करे इससे आपको अंदाजा हो जायेगा कि कितने समय में आप अपने एग्जाम को कर सकते है क्योंकि एसएससी एग्जाम में एक टाइम लिमिट होता है तो हमेशा मोक्क टेस्ट करते वक्त एक टाइम लिमिट बना ले कि इतने समय में मुझे ये एग्जाम ख़त्म करना है , इसके साथ ही मोक्क टेस्ट की प्रैक्टिस करने से आपको ये आईडिया हो जायेगा की एसएससी एग्जाम (SSC Exam) में किस तरह के question (प्रश्न) आयेंगे।

तनाव मुक्त रहें (stay tension free)

अगर आपकी हेल्थ फिट और अच्छी होगी तभी आप अपने पढाई में ध्यान दे सकते है कई स्टूडेंट दिन – रात पढ़ते रहते है जो की सही नहीं है जिससे आपकी तबियत ख़राब हो सकती है आपको तनाव की प्रॉब्लम हो सकती है और एक बार आप बीमार हो जायेंगे तब तो उस समय आपका समय काफी बर्बाद हो जायेगा इसलिए ध्यान रहे एक समय सारणी बनाइये, पढ़ने का और खेलना का इससे आप स्वस्थ रहें तो इसके लिए.

  • फ्री टाइम में म्यूजिक सुने
  • खेल – खेलने जाये
  • रोजाना सुबह – सुबह योग करे
  • अच्छा खाए और पर्याप्त नींद ले

निष्कर्ष,

इस आर्टिकल में हमने पढ़ा एसएससी एग्जाम की तैयारी कैसे (SSC Ki Taiyari Kaise Kare ) करते हैं ताकि आप ssc exam को पास (Pass) कर सके।

अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे, ताकि वो लोग भी इसके बारे मे जान सकें।

Leave a Comment